"Right to leave the country and right to return to the country" is contained in which of the following Articles of the Indian Constitution?
देश से बाहर जाने के अधिकार और देश में वापस आने का अधिकार" भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में निहित है?
अनुच्छेद-19 / Article-19
अनुच्छेद-18 / Article-18
अनुच्छेद-21 / Article-21
अनुच्छेद-15 / Article-15
"देश से बाहर जाने का अधिकार और देश में वापस आने का अधिकार" भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 में निहित है। अनुच्छेद-21 भारतीय नागरिकों के जीवन एवं शारीरिक स्वतन्त्रता का संरक्षण करता है। इसके तहत किसी भी भारतीय नागरिक को कानून द्वारा निर्मित प्रक्रिया के अतिरिक्त उसके जीवन और वैयक्तिक स्वतन्त्रता के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद-21 में प्रयुक्त शब्द जीवन से विस्तारित करते हुए जानवरों के जीवन को भी इसमें सम्मिलित किया।
Question 2:
7 players Amanat, Bushra, Tamanna, Aliya, Salma, Fatima, and Damini are standing in a row. There are two players between Salma and Bushra. There are two players between Aliya and Fatima. Damini is to the immediate right of Aliya and to the immediate left of Bushra. Amanat is to the immediate right of Tamanna. There is one player between Amanat and Aliya.
7 खिलाड़ी अमानत, बुशरा, तमन्ना, आलिया, सलमा, फातिमा, और दामिनी एक पंक्ति में खड़ी है। सलमा और बुशरा के बीच में दो खिलाड़ी है। आलिया और फातिमा के बीच में दो खिलाड़ी है। दामिनी, आलिया के तुरंत दाहिने है और बुशरा के तुरंत बाएँ है । अमानत, तमन्ना के तुरंत दाहिने है। । अमानत और आलिया के बीच में एक खिलाड़ी है।
Answer the following questions based on this information-
इन सूचनाओं के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
Who is second to the right of Damini?
दामिनी के दाएँ दूसरे स्थान पर कौन है?
तमन्ना Tamanna
सलमा Salma
फातिमा Fatima
आलिया Alia
Question 3:
निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन है?
भूत - भविष्य
मूक - वाचाल
पुरस्कार- तिरस्कार
प्रवेश - नवेश
मूक का विलोम वाचाल, भूत का विलोम भविष्य, पुरस्कार का तिरस्कार और प्रवेश का विलोम निषेध होता है; 'नवेश' नहीं।
Question 4:
The Central Information Commission consists of a Chief Information Commissioner and other Information Commissioners, not exceeding __________ in number.
केन्द्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्त होते हैं, जिनकी संख्या __________ से अधिक नहीं होती है।
सात / Seven
पाँच / Five
छ: / Six
दस / Ten
केन्द्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त होते हैं, जिनकी संख्या दस से अधिक नहीं होती है। सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत केन्द्रीय सूचना आयोग का गठन 12 अक्टूबर, 2005 को किया गया था। आयोग की अधिकारिता सभी केन्द्रीय लोक प्राधिकारियों पर होती है। आयोग की कुछ शक्तियाँ और कार्य हैं, जो सूचना अधिकार अधिनियम की धाराओं 18, 19, 20 और 25 में उल्लिखित हैं।
Question 5:
कथन: R≥U=P; S≥T=M; P>Y<W
निष्कर्ष:
I. U>Y
II. R> P
III. R=P
केवल I और या तो II या III अनुसरण करता है। Only I and either II or III follow.
केवल II अनुसरण करता है। Only II follows.
या तो II या III अनुसरण करता है। Either II or III follows
केवल I अनुसरण करता है । Only I follows.
I. U > Y [=, >]
अतः निष्कर्ष I सही है।
II.R > P [ , =]
अतः निष्कर्ष II गलत है।
III. R = P [≥, =]
अत: निष्कर्ष III गलत है।
यहाँ R से P के बीच निश्चित संबंध : R≥P
अतः निष्कर्ष II और III के बीच " या तो" स्थिति बनेगी।
Question 6:
d
b
a
c
Question 7:
When the state legislature is suspended or dissolved, the Parliament can delegate the power to make laws for the state to ________.
जब राज्य विधायिका को निलम्बित या भंग कर दिया जाता है, तो संसद राज्य के लिए कानून बनाने की शक्ति ________ को सौंप सकती है।
भारत के राष्ट्रपति / President of India
सम्बन्धित राज्य के मुख्यमन्त्री / Chief Minister of the concerned state
भारत के प्रधानमन्त्री / Prime Minister of India
सम्बन्धित राज्य के राज्यपाल / Governor of the concerned state
जब राज्य विधायिका को निलम्बित या भंग कर दिया जाता है, तो संसद राज्य के लिए कानून बनाने की शक्ति भारत के राष्ट्रपति को सौंप सकती है। यह शक्ति राष्ट्रपति को अनुच्छेद-357 (1) के अन्तर्गत प्राप्त है। यह अनुच्छेद राष्ट्रपति को ऐसी शर्तों के अधीन जिन्हें वह लागू करने के लिए उपयुक्त समझे, किसी अन्य प्राधिकरण को प्रदान की गई शक्ति को सौंपने के लिए अधिकृत करता है।
Question 8:
Thus only conclusion I and either II or III follows. Arrange the following words as per dictionary order.
इस प्रकार केवल निष्कर्ष I और या तो II या III अनुसरण करता है। शब्दकोश क्रम के अनुसार निम्नलिखित शब्दों को व्यवस्थित करें।
(1) Cinnabar
(2) Cinder
(3) Cinema
(4) Cinnamon
(5) Cinchona
5, 2, 3, 1, 4
5, 2, 1, 4, 3
2, 3, 5, 4, 1
4, 1, 5, 2, 3
Cinchona, Cinder, Cinema, Cinnabar, Cinnamon
Question 9:
'ब्रजभाषा' का केंद्रीय क्षेत्र है
वाराणसी
लखनऊ
इलाहाबाद
मथुरा
ब्रजभाषा का केन्द्रीय क्षेत्र मथुरा है। इसके अन्य क्षेत्र हैं- आगरा, अलीगढ़, बरेली, बदायूँ, एटा, मैनपुरी, गुरुग्राम, भरतपुर, करौली इत्यादि। ब्रजभाषा शौरसेनी अपभ्रंश की पश्चिमी हिन्दी उपभाषा से ओकार बहुला रूप में विकसित है। इलाहाबाद व लखनऊ अवधी भाषा के क्षेत्र हैं, जबकि वाराणसी भोजपुरी भाषा क्षेत्र है
Question 10:
The constitutional validity of section 139AA of the Income Tax Act, 1961 making it compulsory to link Aadhaar number with PAN card was challenged in the case of _________.
आधार संख्या को पैन कार्ड से जोड़ने को अनिवार्य करने वाली आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139AA की संवैधानिक वैधता को _________ के मामले में चुनौती दी गई थी।
ओम कुमार बनाम भारत संघ / Om Kumar v. Union of India
बिनॉय विश्वम बनाम भारत संघ / Binoy Viswam vs Union of India
नेचर क्लब ऑफ राजस्थान बनाम भारत संघ / Nature Club of Rajasthan vs Union of India
रतन एन. टाटा बनाम भारत संघ / Rattan N. Tata vs Union of India
आधार संख्या को पैन कार्ड से जोड़ने को अनिवार्य करने वाली आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139 (AA) की संवैधानिकता वैधता को बिनॉय विश्वम बनाम भारत संघ के मामले में चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं के अनुसार हालाँकि आधार अधिनियम निर्धारित करता है कि उक्त अधिनियम के तहत नामांकन स्वैच्छिक है और किसी व्यक्ति को स्वयं को नामांकित करने या न करने और आधार कार्ड प्राप्त करने का विकल्प देता है। अधिनियम की धारा 139 (AA) में जोर दिया गया, यह बाध्यकारी तत्त्व उक्त प्रावधान को असंवैधानिक बनाता है।