UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

सरसी' छन्द में होती है

  • 28 मात्राएँ 16, 12 पर यति, अंत में लघु - गुरु

  • 27 मात्राएँ, 16, 11 पर यति, अंत में लघु - गुरु

  • 28 मात्राएँ, 16, 12 पर यति, अंत में गुरु - लघु

  • 27 मात्राएँ, 16, 11 पर यति, अंत में गुरु - लघु

Question 2: UPP SI (30 June 2024) 1

  • 13:11

  • 11:19

  • 20:19

  • 11:15

Question 3:

निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय का एक साथ प्रयोग किया गया है?

  • हिस्सेदार

  • कृपालुता

  • भारतीयता

  • अभिमानी

Question 4:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

जीवन यापन के लिए कैसी शिक्षा चाहिए?

  • यांत्रिक शिक्षा

  • प्राथमिक शिक्षा

  • उच्च शिक्षा

  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

Question 5:

'Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University' is located in which of the following districts of Uttar Pradesh?

'महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय' उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?

  • कौशाम्बी / Kaushambi

  • औरैया / Auraiya

  • महोबा / Mahoba

  • बरेली / Bareilly

Question 6:

निम्नलिखित में से किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय का एक साथ प्रयोग किया गया है?

  • कृपालुता

  • भारतीयता

  • अभिमानी

  • हिस्सेदार

Question 7:

Under the provisions of the Environment (Protection) Act, 1986, environmental laboratories can be established by _________.

पर्यावरण (रक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत पर्यावरण प्रयोगशालाएँ, _________ द्वारा स्थापित की जा सकती हैं।

  • राज्य सरकारों / State Governments

  • पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों / National NGOs working in the field of environment

  • केन्द्र सरकार / Central Government

  • अन्तर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों / International NGOs

Question 8:

Thus only conclusion I and either II or III follows. Arrange the following words as per dictionary order.

इस प्रकार केवल निष्कर्ष I और या तो II या III अनुसरण करता है। शब्दकोश क्रम के अनुसार निम्नलिखित शब्दों को व्यवस्थित करें।

(1) Cinnabar

(2) Cinder

(3) Cinema

(4) Cinnamon

(5) Cinchona

  • 4, 1, 5, 2, 3

  • 5, 2, 3, 1, 4

  • 2, 3, 5, 4, 1

  • 5, 2, 1, 4, 3

Question 9:

Directions: Find the related word from the options given below.

निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।

Thread : Cloth :: Wire : ? / धागा : कपड़ा :: तार : ?

  • रस्सी Rope

  • जाली Net

  • गिलास Glass

  • टेलीग्राफ Telegraph

Question 10:

Under _________ the Constitution of India provides that the State shall endeavour to provide adequate facilities for education in the mother tongue at the primary stage to the children belonging to linguistic minority groups.

_________ के तहत भारत का संविधान यह प्रावधान करता है कि भाषाई अल्पसंख्यक समूहों के बच्चों को शिक्षा को प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा के लिए राज्य पर्याप्त सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास करेगा।

  • अनुच्छेद- 350 (A) /Article- 350 (A)

  • अनुच्छेद- 351 / Article- 351

  • अनुच्छेद- 350 (B) /Article- 350 (B)

  • अनुच्छेद-349 /Article- 349

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.