Who has recently launched the 'Clean Temple' campaign with the aim of making the pilgrimage sites clean?
हाल ही में किसने तीर्थस्थलों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से 'स्वच्छ मंदिर' अभियान शुरू किया है?
अमित शाह / Amit Shah
द्रौपदी मुर्मू / Draupadi Murmu
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी / Prime Minister Narendra Modi
डॉ. मनसुख एल. मांडविया / Dr. Mansukh L. Mandaviya
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने ये अभियान शुरू किया।
इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों से अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों से आग्रह किया कि वे मकर संक्रांति 14 जनवरी से छोटे तीर्थस्थलों पर स्वच्छता अभियान शुरू करें और 22 जनवरी तक जारी रखें।
पहल की समावेशी प्रकृति पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भगवान राम सभी के हैं और जब भगवान राम आ रहे हैं तो एक भी मंदिर या तीर्थस्थल गंदा नहीं रहना चाहिए ।
Question 2:
The provisions of ____________ extend the application of the Information Technology Act, 2000 to any offence under it, even if the offence is committed outside India.
____________ के प्रावधान, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अनुप्रयोग का विस्तार उसके तहत किसी भी अपराध के लिए करते हैं, भले ही वह अपराध भारत के बाहर किया गया हो।
धारा 15 / Section 15
धारा 1(5) / Section 1(5)
धारा 1 (2) / Section 1(2)
धारा 2 (zb) / Section 2(zb)
धारा 1(2) के प्रावधान, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के अनुप्रयोग का विस्तार उसके तहत किसी भी अपराध के लिए करते हैं, भले ही वह अपराध भारत के बाहर किया गया हो। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 डेटा के इलेक्ट्रॉनिक आदान-प्रदान और संचार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों या इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य लेन-देन के माध्यम से दिए गए लेन-देन को कानूनी मान्यता प्रदान करता है।
Question 3:
Which of the following organisms causes typhoid?
निम्नलिखित में से कौन-सा जीव आँत्र ज्वर रोग (टाइफाइड) का कारण बनता है?
कवक (फंगस) / Fungi
प्रजीवगण (प्रोटोजोआ) / Protozoa
विषाणु / Virus
जीवाणु / Bacteria
जीवाणु (Bacteria) जीव आँत्र ज्वर रोग (टाइफाइड) का प्रमुख कारण है। यह रोग मुख्यतः सालमोनेला टाइफी नामक जीवाणु के कारण होता है, जिसमें यह आँतों को मुख्यतः प्रभावित करता है। इस रोग के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द व त्वचा पर चकते आदि होना है। इस रोग के उपचार हेतु एण्टीबायोटिक्स दवाएँ; जैसे- सिप्रोक्लैक्सिन व सेफ्ट्रिएक्जोन का प्रयोग किया जाता है।
Question 4:
Which of the following was acquired by Facebook in 2014?
निम्नलिखित में से किसे 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था?
ओकुलस / Oculus
नोवी / Novi
बीबीएम / BBM
इंस्टाग्राम / Instragram
'ओकुलस' को वर्ष 2014 में फेसबुक द्वारा अधिग्रहित किया गया था। इसकी स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। इसे ओकुलस रिफ्ट प्रोड्क्स के लिए जाना जाता है।
Question 5:
The District Disaster Management Authority shall consist of a Chairperson and other members, not exceeding _____________ in number.
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण में अध्यक्ष और अन्य सदस्य होंगे, जिनकी संख्या _____________ से अधिक नहीं होगी।
सात / Seven
पाँच / Five
नौ / Nine
चार / Four
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण में अध्यक्ष और अन्य सदस्य होंगे, जिनकी संख्या सात से अधिक नहीं होगी। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का गठन जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में होता है। यह प्रथम उत्तरदाता के रूप में कार्य करता है और नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को अग्निशस्त्र खोज और बचाव, प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि में प्रशिक्षित किया जाता है।
Question 6:
"Human rights" is defined under section _____________ of the Protection of Human Rights Act, 1993.
"मानव अधिकारों" को मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा _____________ के तहत परिभाषित किया गया है।
2 (c)
2 (a)
2 (b)
2 (d)
"मानव अधिकारों" को मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 की धारा 2 (d) के तहत परिभाषित किया गया है। मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, राज्य मानवाधिकार आयोग और मानवाधिकार न्यायालयों के गठन की व्यवस्था करता है।
Question 7:
The Congress Agrarian Reform Committee, 1949 was chaired by _________.
कांग्रेस कृषि सुधार समिति, 1949 की अध्यक्षता _________ ने की थी।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad
जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru
जे. सी. कुमारप्पा J. C. Kumarappa
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर / Dr. B. R. Ambedkar
कांग्रेस कृषि सुधार समिति, 1949 की अध्यक्षता जे.सी. कुमारप्पा ने की थी । इस समिति में चार प्रकार की सहकारी कृषि को सहकारी योजना समिति द्वारा चिह्नित किया गया था। इस समिति ने जमींदारी उन्मूलन, सुरक्षित और लाभदायक भूमि अधिकार, भूमि स्वामित्व का पुनर्निर्धारण और भूमिहीन किसानों के बीच अधिशेष भूमि के पुनर्वितरण का सुझाव दिया।
Question 8:
What is the sex ratio of India according to the 2011 census?
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात कितना है?
प्रति 1000 पुरुषों पर 970 महिलाएँ / 970 females per 1000 males
प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएँ / 943 females per 1000 males
प्रति 1000 पुरुषों पर 870 महिलाएँ / 870 females per 1000 males
प्रति 1000 पुरुषों पर 840 महिलाएँ / 840 females per 1000 males
2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 943 महिलाएँ हैं । लिंगानुपात का अर्थ है प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या । लिंगानुपात, जनसंख्या में लिंग सन्तुलन का एक महत्त्वपूर्ण संकेतक है।
Question 9:
Recently Cashi Tharoor has been awarded the 'Chevalier de la Legion d'Honour', the highest civilian award of which country?
हाल ही में शशि थरूर को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'शेवेलियर डे ला लीजन डी' होनूर' (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया गया है?
अमेरिका / America
रूस / Russia
जापान / Japan
फ्रांस / France
फ्रांस
Question 10:
Which article of the Indian Constitution empowers the Supreme Court to grant special leave to appeal from the decision of any court/tribunal (except military tribunal and court martial) within the territory of India?
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को भारत के क्षेत्र में किसी भी अदालत / न्यायाधिकरण (सैन्य न्यायाधिकरण और कोर्ट मार्शल को छोड़कर) के फैसले से अपील करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान करने का अधिकार देता है?
अनुच्छेद-143 / Article - 143
अनुच्छेद-136 / Article - 136
अनुच्छेद-133 / Article -133
अनुच्छेद-134 / Article - 134
भारतीय संविधान का अनुच्छेद-136 सर्वोच्च न्यायालय को भारत के क्षेत्र में किसी भी अदालत / न्यायाधिकरण के फैसले से अपील करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान करने का अधिकार देता है। लेकिन अनुच्छेद- 136 के अनुसार सशस्त्र बलों से सम्बन्धित या किसी भी कानून के तहत गठित किसी भी अदालत या न्यायाधिकरण द्वारा ' पारित या बनाए गए किसी भी निर्णय, निर्धारण, वाक्य या आदेश पर यह SLP लागू नहीं होगा।