SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) की जगह आ सकती है।

Ssc Cpo Tier 1 (16 June 2024) 1

  • 45

  • 55

  • 40

  • 50

Question 2:

Select the letter group from the given options that can replace the question mark in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर समूह को चुनिए जों निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर आ सकता है।

ENQR, CPOT, ?, YTKX

  • BSNW

  • ARMV

  • ANMR

  • EROV

Question 3:

In a certain code language, SUNSET is written as RTMTFU. How will JORDEN be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, SUNSET को RTMTFU लिखा जाता है । उसी कूट भाषा में JORDEN को क्या लिखा जाएगा?

  • INQEOF

  • INQFOE

  • INQEFO

  • NIQFOE

Question 4:

Arsh is the father of Shivam and Dhruv is the son of Vimla. Ishwar is the father of Arsh. If Shivam is the brother of Dhruv then how is Vimla related to Ishwar?

अर्श, शिवम के पिता हैं और ध्रुव, विमला का बेटा है। ईश्वर, अर्श के पिता हैं। यदि शिवम, ध्रुव का भाई है तो विमला का ईश्वर से क्या संबंध है?

  • पत्नी / Wife

  • पुत्र वधू / Daughter-in-law

  • माँ / Mother

  • भाभी / ननद / Bhabhi / Sister-in-law

Question 5: Ssc Cpo Tier 1 (16 June 2024) 6

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 6:

Select the option that indicates a logical and meaningful order of the following words.

उस विकल्प का चयन करें जो निम्न शब्दों के तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम को दर्शाता है।

1. माउण्ट आबू

2. विश्व

3. भारत

4. राजस्थान

5. नक्की झील

  • 5, 1, 4, 2, 3

  • 5, 1, 4, 3, 2

  • 5, 1, 2, 3, 4

  • 1, 5, 3, 4, 2

Question 7:

In a code language, 'CERTAIN' is written as 'XVIGZRM'. How will ' ACQUIRE' be written in the same code language?

किसी कूट भाषा में, 'CERTAIN' को 'XVIGZRM' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ' ACQUIRE' को किस रूप में लिखा जाएगा?

  • ZXJFRIV

  • ZXJRFIV

  • ZXJFRVI

  • ZXJFIRV

Question 8:

Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?

नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?

4 ÷ 32 + 8 × 9 – 5 = 35

  • × और –

  • × और ÷

  • ÷ और +

  • ÷ और ×

Question 9:

In a parallelogram ABCD, angle A = (3x – 25)° and angle C = (2x + 15)°, such that angle A and angle C are opposite angles. Find angle A.

एक समान्तर चतुर्भुज ABCD में कोण A = (3x – 25)° और कोण C = (2x + 15)° है, जिसमें कोण A और कोण C सम्मुख कोण हैं। कोण A ज्ञात कीजिए ।

  • 95°

  • 105°

  • 85°

  • 115°

Question 10:

To do a certain work, the ratio of skills of X and Y is 5 : 7. X and Y together can complete the same work in 70 days. X alone started the work and left after 42 days. In how many days will Y alone complete the remaining work?

एक निश्चित कार्य को करने के लिए, X और Y की कुशलताओं का अनुपात 5 : 7 है। X और Y मिलकर वही कार्य 70 दिन में पूरा कर सकते हैं। अकेले X ने कार्य शुरू किया और 42 दिन बाद कार्य छोड़ दिया। अकेले Y, शेष कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा ?

  • 96 दिन

  • 80 दिन

  • 90 दिन

  • 72 दिन

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit