SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Who was the first Indian to participate in the super heavyweight boxing event at the 2020 Olympic Games?

2020 ओलंपिक खेलों में सुपर हैवीवेट बॉक्सिंग स्पर्धा में भाग लेने वाले / वाली प्रथम भारतीय कौन थे / थीं? 

  • मनीष हर्षित Manish Harshit

  • सतीश कुमार Satish Kumar

  • अमित पंघाल Amit Panghal

  • साक्षी चौधरीSakshi Chaudhary 

Question 2:

'The Fall of a Sparrow' is the autobiography of _______.

'द फॉल ऑफ ए स्पैरो' (The Fall of a Sparrow) _______की आत्मकथा है। 

  • सलीम अली Salim Ali

  • राज कपूर Raj Kapoor

  • अटल बिहारी वाजपेयी Atal Bihari Vajpayee

  • कपिल देव Kapil Dev

Question 3:

There was a 'Tripartite Struggle' between Gurjara Pratiharas in North India, Palas in East India and ________ in South India.

उत्तर भारत में गुर्जर प्रतिहार, पूर्वी भारत में पाल और दक्षिण भारत में ________ के बीच 'त्रिपक्षीय संघर्ष' था। 

  • राष्ट्रकूट Rashtrakuta

  • मराठा Maratha

  • चोल Chola

  • चेरा Chera

Question 4: Ssc Cpo Tier 1 (16 June 2024) 1

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 5:

Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.

ऐसे अक्षरों के संयोजन का चयन करें, जो कि दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।

c__p l o p c_ _r p l o _ c _ c _ p l_pc

  • p r c c p c r r

  • c r c c p c r  o

  • c r p c p c r o

  • c r p c p r r o

Question 6:

If, / यदि,

'B % D' means 'B is the brother of D, 'B & D' means 'B is the mother of D, 'B × D' means 'B is the husband of D, 'B # D' means 'B is the sister of D, 'B $ D' means 'B is the son of D, 'B @ D' means 'B is the father of D,

'B % D' का अर्थ है 'B, D का भाई है, 'B & D' का अर्थ है 'B, D की मां है, 'B × D' का अर्थ है 'B, D का पति है, 'B # D' का अर्थ है 'B, D की बहन है, 'B $ D' का अर्थ है 'B, D का बेटा है, 'B @ D' का अर्थ है 'B, D का पिता है,

So how is A related to E in the given expression?

तो दिए गए व्यंजक में A का E से क्या संबंध है?

A % D $ F # B % E × S

  • भाई / Brother

  • पति / Husband

  • भांजा / Nephew

  • मामा / Uncle

Question 7:

If P means '÷', Q means '+', R means '×' and S means '–', what is the resultant of the equation given below?

यदि P का अर्थ '÷' है, Q का अर्थ '+' है, R का अर्थ '×' है और S का अर्थ '–' है, नीचे दिए गए समीकरण का परिणाम क्या है?

100 S 12 P 72 R 6 Q 5 = ?

  • 140

  • 104

  • 134

  • 105

Question 8:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.

तीन कथन दिए गए हैं और दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों के अनुसार है।

Statements : / कथन :

कुछ फल, खरगोश हैं। / Some fruits are rabbits.

कोई खरगोश, लोमड़ी नहीं है। / No rabbit is a fox.

सभी लोमड़ियाँ, गाय हैं। / All foxes are cows.

Conclusions : / निष्कर्ष :

I. कुछ गाय, फल हैं। / Some cows are fruits.

II. कुछ फल, लोमड़ियाँ हैं। / Some fruits are foxes.

  • Both conclusions I and II follow from the statements.

    दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार हैं।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows from the statements.

    न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है ।

  • Only conclusion I follows from the statements.

    केवल निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है।

  • Only conclusion II follows from the statements.

    केवल निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है।

Question 9:

वर्ष 2023 में लगातार चौथी बार दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार निर्माता कंपनी का रिकॉर्ड किसने हासिल किया ?

Who achieved the record of being the world's best-selling car manufacturer for the fourth consecutive time in the year 2023? 

  • टोयोटा Toyota

  • हॉन्डा Honda

  • मारुति सुजुकी Maruti Suzuki

  • फ़ोर्ड Ford

Question 10:

Which of the following physical principles explains the thrust produced by rocket engines, jet engines and deflating balloons?

निम्नलिखित में से कौन -सा भौतिक सिद्धांत रॉकेट इंजन, जेट इंजन और अपस्फीति वाले गुब्बारों द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रणोद की व्याख्या करता है? 

  • ऊष्मागतिकी के नियम Laws of thermodynamics

  • अपवर्जन सिद्धांत Exclusion principle

  • न्यूटन के गति के नियम Newton's laws of motion

  • फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम Faraday's law of electromagnetic induction

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675