SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Divide 1870 into three parts in such a way that half of the first part, one-third of the second part and 1/6 of the third part are equal. What will be the three parts?

1870 को तीन भागों में इस प्रकार विभाजित करें, ताकि पहले भाग का आधा, दूसरे भाग का एक- तिहाई और तीसरे भाग का 1/6 बराबर हो। तीनों भाग क्या होंगे?

  • 340, 490, 1040

  • 340, 510, 1020

  • 360, 490, 1020

  • 360, 510, 1000

Question 2:

A dishonest milkman buys milk at Rs. 20 per liter and adds 1/3 water to it and sells the mixture at Rs. 25 per liter. What will be his profit?

एक बेईमान दूधवाला 20 रु. प्रति लीटर में दूध खरीदता है और उसमें 1/3 पानी डालकर मिश्रण को 25 रु. प्रति लीटर के हिसाब से बेच देता है। उसका लाभ कितना होगा ?

  • 66.67%

  • 25%

  • 40%

  • 37.5%

Question 3:

The Arctic Ocean is located in the Arctic Circle and stretches around the North Pole. It is connected to the Pacific Ocean by a narrow stretch of shallow water known as the Strait of Scilly.

आर्कटिक महासागर उत्तरी ध्रुव वृत्त में स्थित है तथा यह उत्तरी ध्रुव के चारों ओर फैला है। यह प्रशांत महासागर से छिछले जल वाले एक संकरे भाग से जुड़ा है जिसे जलसंधि के नाम से जाना जाता है। 

  • बेरिंग Bering

  • बोस्फोरस Bosphorus

  • हडसन Hudson

  • पाक Pak

Question 4:

Who was awarded the Ashoka Chakra for his bravery during the 26/11 Mumbai terror attacks?

26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के समय उनकी वीरता के लिए अशोक चक्र से किसे सम्मानित किया गया था? 

  • मोहन चंद शर्मा Mohan Chand Sharma

  • आर पी डेंगदोह R P Dengdoh

  • हेमंत करकरे Hemant Karkare

  • मोहित शर्मा Mohit Sharma

Question 5:

Indian National Science Academy is located in _________.

भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी _________में स्थित है। 

  • बेंगलुरु Bengaluru

  • इलाहाबाद Allahabad

  • हैदराबाद Hyderabad

  • नई दिल्ली New Delhi

Question 6:

Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.

ऐसे अक्षरों के संयोजन का चयन करें, जो कि दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।

c__p l o p c_ _r p l o _ c _ c _ p l_pc

  • c r p c p c r o

  • p r c c p c r r

  • c r p c p r r o

  • c r c c p c r  o

Question 7:

If the difference between the interior angles and exterior angles of a polygon is 36°, then find the number of sides in the polygon.

यदि किसी बहुभुज के अंतः कोणों एवं बहिष्कोणों का अंतर 36° है, तो बहुभुज में भुजाओं की संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 7

  • 8

  • 6

  • 5

Question 8:

Servants of India Society was the original idea of ​​which of the following leaders?

सर्वेट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी निम्नलिखित में से किस नेता का मौलिक विचार था ?

  • बी. आर. अंबेडकर B. R. Ambedkar

  • लाला लाजपत राय Lala Lajpat Rai

  • गोपाल कृष्ण गोखले Gopal Krishna Gokhale

  • चित्तरंजन दास Chittaranjan Das

Question 9:

Raman wants to use a rear-view mirror in his vehicle. Which type of mirror should he choose for this?

रमन अपने वाहन में पश्च-हृश्य दर्पण का प्रयोग करना चाहता है। इसके लिए उसे किस प्रकार का दर्पण चुनना चाहिए? 

  • उत्तल दर्पण Convex mirror

  • बेलनाकार दर्पण Cylindrical mirror

  • अवतल दर्पण Concave mirror

  • समतल दर्पण Plane mirror

Question 10: SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 4

  • 1:2  

  • 2:3

  • 1:1  

  • 3:2

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.