SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

In a certain code language 'SERVANT' is coded as '192182211420'. How will 'MAGNIFY' be coded in the same language?

किसी निश्चित कूट भाषा में 'SERVANT' को '192182211420' कोडित किया जाता है। उसी भाषा में 'MAGNIFY' को किस प्रकार कोडित किया जायेगा?

  • 1426693625

  • 1417139625

  • 1316143522

  • 1317143625

Question 2:

The percentage profit earned by James on selling an item for Rs. 1,920 is equal to the percentage loss incurred on selling the item for Rs. 1,500. If he wants to earn a profit of 10%, at what selling price should he sell the item?

एक वस्तु को रु. 1,920 में बेचने पर जेम्स द्वारा अर्जित प्रतिशत लाभ, उस वस्तु को रु.1,500 में बेचने पर हुई प्रतिशत हानि के बराबर है। यदि वह 10% लाभ अर्जित करना चाहता है, तो उसे उस वस्तु को किस विक्रय मूल्य पर बेचना चाहिए?

  • रु. 7,000

  • रु.1,881

  • रु. 4,000

  • रु.2,000

Question 3:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

14, 29, 57, 115, 229, ?

  • 461

  • 457

  • 459

  • 463

Question 4:

On interchanging the given two numbers, which of the following equations will be correct?

दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर, निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा?

1 और 6

I. 7 – 5 + 1 × 3 ÷ 6 = 20

II. 1 × 7 + 6 – 4 ÷ 2 = 40

  • केवल II / Only II

  • I और II दोनों / Both I and II

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

  • केवल I / Only I

Question 5:

If, / यदि,

'B % D' means 'B is the brother of D, 'B & D' means 'B is the mother of D, 'B × D' means 'B is the husband of D, 'B # D' means 'B is the sister of D, 'B $ D' means 'B is the son of D, 'B @ D' means 'B is the father of D,

'B % D' का अर्थ है 'B, D का भाई है, 'B & D' का अर्थ है 'B, D की मां है, 'B × D' का अर्थ है 'B, D का पति है, 'B # D' का अर्थ है 'B, D की बहन है, 'B $ D' का अर्थ है 'B, D का बेटा है, 'B @ D' का अर्थ है 'B, D का पिता है,

So how is A related to E in the given expression?

तो दिए गए व्यंजक में A का E से क्या संबंध है?

A % D $ F # B % E × S

  • भांजा / Nephew

  • पति / Husband

  • भाई / Brother

  • मामा / Uncle

Question 6:

'Thalinomics' was introduced in the Economic Survey of _________.

'थैलिनोमिक्स' को _________ के आर्थिक सर्वेक्षण में पेश किया गया था। 

  • 2016-17 

  • 2018-19 

  • 2019-20 

  • 2017-18 

Question 7:

Where is Red Lake located?

लाल झील (Red Lake) कहाँ स्थित है ?

  • यूएसए USA

  • यूके UK

  • जापान Japan

  • चीन China

Question 8:

Arsh is the father of Shivam and Dhruv is the son of Vimla. Ishwar is the father of Arsh. If Shivam is the brother of Dhruv then how is Vimla related to Ishwar?

अर्श, शिवम के पिता हैं और ध्रुव, विमला का बेटा है। ईश्वर, अर्श के पिता हैं। यदि शिवम, ध्रुव का भाई है तो विमला का ईश्वर से क्या संबंध है?

  • माँ / Mother

  • भाभी / ननद / Bhabhi / Sister-in-law

  • पत्नी / Wife

  • पुत्र वधू / Daughter-in-law

Question 9:

Who among the following was the successor to the throne of Mughal emperor Shah Jahan?

निम्नलिखित में से कौन मुगल सम्राट शाहजहाँ के सिंहासन का उत्तराधिकारी था? 

  • मुराद बख़्श Murad Baksh

  • औरंगज़ेब Aurangzeb

  • दारा शिकोह Dara Shikoh

  • शाह शुजा Shah Shuja

Question 10:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) की जगह आ सकती है।

SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 7

  • 50

  • 45

  • 40

  • 55

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.