SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

Select the number from the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

14, 29, 57, 115, 229, ?

  • 463

  • 457

  • 461

  • 459

Question 2:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.

तीन कथन दिए गए हैं और दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग प्रतीत होते हों, निश्चय कीजिए कि कौन-सा निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों के अनुसार है।

Statements : / कथन :

कुछ फल, खरगोश हैं। / Some fruits are rabbits.

कोई खरगोश, लोमड़ी नहीं है। / No rabbit is a fox.

सभी लोमड़ियाँ, गाय हैं। / All foxes are cows.

Conclusions : / निष्कर्ष :

I. कुछ गाय, फल हैं। / Some cows are fruits.

II. कुछ फल, लोमड़ियाँ हैं। / Some fruits are foxes.

  • Only conclusion I follows from the statements.

    केवल निष्कर्ष I कथनों के अनुसार है।

  • Only conclusion II follows from the statements.

    केवल निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है।

  • Both conclusions I and II follow from the statements.

    दोनों निष्कर्ष I और II कथनों के अनुसार हैं।

  • Neither conclusion I nor conclusion II follows from the statements.

    न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II कथनों के अनुसार है ।

Question 3: SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 3

  • 13

  • 9

  • 8

  • 0

Question 4:

Direction:- Select the most appropriate option to fill in the blank.

I had a stroke at an early age, but what I thought was a great __________ at that time changed my life for the better.

  • lowliness

  • moodiness

  • significance

  • setback

Question 5:

Select the option that indicates a logical and meaningful order of the following words.

उस विकल्प का चयन करें जो निम्न शब्दों के तार्किक और अर्थपूर्ण क्रम को दर्शाता है।

1. माउण्ट आबू

2. विश्व

3. भारत

4. राजस्थान

5. नक्की झील

  • 5, 1, 4, 2, 3

  • 5, 1, 2, 3, 4

  • 1, 5, 3, 4, 2

  • 5, 1, 4, 3, 2

Question 6:

'Thalinomics' was introduced in the Economic Survey of _________.

'थैलिनोमिक्स' को _________ के आर्थिक सर्वेक्षण में पेश किया गया था। 

  • 2017-18 

  • 2019-20 

  • 2016-17 

  • 2018-19 

Question 7:

If the population of a village increases from 1,75,000 to 2,62,500 in 5 years, then find the average percentage increase in the population per year.

यदि किसी गाँव की जनसंख्या 5 वर्ष में, 1,75,000 से बढ़कर 2,62,500 हो जाती है, तो जनसंख्या में प्रति वर्ष होने वाली औसत प्रतिशत वृद्धि ज्ञात कीजिए।

  • 12%

  • 9%

  • 15%

  • 10%

Question 8:

Which mathematical signs should be interchanged in the equation given below to make the equation mathematically correct?

नीचे दिए गए समीकरण में कौन-से गणितीय चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए जिससे यह समीकरण गणितीय रूप से सही हो जाएगा?

4 ÷ 32 + 8 × 9 – 5 = 35

  • × और ÷

  • ÷ और ×

  • ÷ और +

  • × और –

Question 9:

In the given number pairs, the second number is obtained by performing some mathematical operations on the first number. The same operations are followed in all the remaining number pairs except one number pair. Find the odd number pair.

दिए गए संख्या - युग्मों में दूसरी संख्या, पहली संख्या पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ करके प्राप्त की जाती है। एक संख्या -युग्म को छोड़कर शेष सभी संख्या- युग्मों में समान संक्रियाओं का पालन किया जाता है। वह असंगत संख्या - युग्म ज्ञात कीजिए ।

  • (7, 89)

  • (5, 60)    

  • (8, 102)

  • (6, 76)

Question 10:

Select the set in which the relationship between the given numbers lies with the following set of numbers.

उस समूह का चयन करें, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच संबंध है, जो संबंध निम्नलिखित समूह की संख्याओं के बीच है।

(4, 9, 37)

  • (9, 19, 77)

  • (4, 12, 46)

  • (6, 13, 51)

  • (7, 15, 62)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.