SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)
Question 1:
By selling a pen for Rs 26, a person incurs a loss equal to one-fourteenth (1/14th) of the purchase price of the pen. Find the purchase price of the pen.
एक पेन को 26 रु. में बेचने पर, एक व्यक्ति को पेन के क्रय मूल्य के एक- चौदहवें (1/14वें) भाग के बराबर हानि होती है। पेन का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।
Question 2:
In a certain code language 'SERVANT' is coded as '192182211420'. How will 'MAGNIFY' be coded in the same language?
किसी निश्चित कूट भाषा में 'SERVANT' को '192182211420' कोडित किया जाता है। उसी भाषा में 'MAGNIFY' को किस प्रकार कोडित किया जायेगा?
Question 3:
Question 4:
Select the combination of letters that when sequentially placed in the gaps of the given letter series will complete the series.
ऐसे अक्षरों के संयोजन का चयन करें, जो कि दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।
c__p l o p c_ _r p l o _ c _ c _ p l_pc
Question 5:
By which process the earth's crust moves, rises or is built up?
किस प्रक्रिया द्वारा पृथ्वी की भूपर्पटी गति करती है, ऊपर उठती है या निर्मित होती है?
Question 6:
How many digits are there in the MMID code of any commercial bank?
किसी भी व्यावसायिक बैंक के MMID कोड में कितने अंक होते हैं ?
Question 7:
Question 8:
The first edition of the Thomas Cup, an international men's team championship of badminton, was held in which of the following years?
बैडमिंटन की एक अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष टीम चैंपियनशिप, थॉमस कप का पहला संस्करण निम्नलिखित में से किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
Question 9:
Four words have been given, out of which three are alike in some way and one is odd. Choose the odd one out.
चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
Question 10:
'Thalinomics' was introduced in the Economic Survey of _________.
'थैलिनोमिक्स' को _________ के आर्थिक सर्वेक्षण में पेश किया गया था।