SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

हाल ही में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसे मिला है?

Who has recently received the Best Actor Award at the Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2024? 

  • रणबीर कपूर Ranbir Kapoor

  • अक्षय कुमार Akshay Kumar

  • बॉबी देओल Bobby Deol

  • शाहरुख खान Shahrukh Khan

Question 2:

The first edition of the Thomas Cup, an international men's team championship of badminton, was held in which of the following years?

बैडमिंटन की एक अन्तर्राष्ट्रीय पुरुष टीम चैंपियनशिप, थॉमस कप का पहला संस्करण निम्नलिखित में से किस वर्ष आयोजित किया गया था ? 

  • 1949

  • 1955

  • 1952

  • 1961 

Question 3:

Under the Delhi Sultanate, a religious tax _________was imposed on wealthy Muslims in India.

दिल्ली सल्तनत के अधीन, भारत में धनवान मुसलमानों पर एक धार्मिक कर _________लगाया गया था। 

  • ज़कात (Zakat)

  • किस्मत (Kismat) 

  • फिरूज़ (Firuz)

  • मामलुक (Mamluk)

Question 4:

Who among the following was the successor to the throne of Mughal emperor Shah Jahan?

निम्नलिखित में से कौन मुगल सम्राट शाहजहाँ के सिंहासन का उत्तराधिकारी था? 

  • औरंगज़ेब Aurangzeb

  • शाह शुजा Shah Shuja

  • दारा शिकोह Dara Shikoh

  • मुराद बख़्श Murad Baksh

Question 5:

Which article of the Constitution of India deals with the conduct of business of the government of a state?

भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद किसी राज्य की सरकार के कामकाज के संचालन से संबंधित है? 

  • अनुच्छेद 165 Article 165

  • अनुच्छेद 164 Article 164

  • अनुच्छेद 166 Article 166

  • अनुच्छेद 163 Article 163

Question 6:

Where is Red Lake located?

लाल झील (Red Lake) कहाँ स्थित है ?

  • चीन China

  • यूएसए USA

  • यूके UK

  • जापान Japan

Question 7:

'Thalinomics' was introduced in the Economic Survey of _________.

'थैलिनोमिक्स' को _________ के आर्थिक सर्वेक्षण में पेश किया गया था। 

  • 2016-17 

  • 2017-18 

  • 2018-19 

  • 2019-20 

Question 8:

Statements: / कथनः

कुछ बढ़ई, गायक है। / Some carpenters are singers.

सभी गायक, डॉक्टर हैं। / All singers are doctors.

Conclusions / निष्कर्ष

I. कोई भी डॉक्टर, बढ़ई नहीं है। / No doctor is a carpenter.

II. कुछ डॉक्टर, गायक हैं। / Some doctors are singers.

III. कुछ बढ़ई, डॉक्टर हैं। / Some carpenters are doctors.

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion III follows.

    केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II and III follow.

    केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है ।

  • All conclusions follow

    सभी निष्कर्ष अनुसरण करते हैं

Question 9:

Nine friends Ananya, Bryson, Catalina, Dhruv, Eva, Fenish, Girik, Hariraj and Kunj went for a candle light dinner and are sitting around a round table facing its centre. Fenish is sitting fourth to the right of Ananya and Ananya is sitting third to the right of Bryson. Kunj is sitting fourth to the left of Bryson and third to the right of Dhruv. Catalina is sitting third to the right of Hariraj. Eva is sitting second to the left of Girik. Who is sitting between Girik and Eva?

नौ मित्र अनन्या, ब्रिसन, कैटलीना, ध्रुव, इवा, फेनिश, गिरीक, हरिराज और कुंज कैंडल लाइट डिनर के लिए गए और एक गोल मेज के परितः उसके केंद्र की ओर अभिमुख होकर बैठे हैं। फेनिश, अनन्या के दाईं ओर चौथे स्थान पर बैठा है और अनन्या, ब्रिसन के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है। कुंज, ब्रिसन के बाईं ओर चौथे स्थान पर और ध्रुव के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। कैटलीना, हरिराज के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठी है । इवा, गिरीक के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठी है । गिरीक और इवा के बीच में कौन बैठा है?

  • कुंज / Kunj

  • कैटलीना / Catalina

  • फेनिश / Fenish

  • हरिराज / Hariraj

Question 10:

On interchanging the given two numbers, which of the following equations will be correct?

दी गई दो संख्याओं को आपस में बदलने पर, निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा?

1 और 6

I. 7 – 5 + 1 × 3 ÷ 6 = 20

II. 1 × 7 + 6 – 4 ÷ 2 = 40

  • केवल II / Only II

  • केवल I / Only I

  • I और II दोनों / Both I and II

  • न तो I और न ही II / Neither I nor II

Scroll to Top
Madhav National Park – The 58th Tiger Reserve of India Jharkhand Police Vacancy PRATIBHA Setu – A Second Gateway for UPSC Aspirants Elon Musk New Political Party – America Party White Label ATM VS Brown Label ATM