SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

A paper is folded and cut as shown in the following figures (X, Y and Z). Select the option that describes how the paper will appear when unfolded again?

एक कागज को मोड़कर काट दिया गया है जैसा कि निम्नलिखित आकृतियों (X, Y और Z) में दिखाया गया है। उस विकल्प का चयन करें जिसमें दर्शाया गया है कि वापस खोले जाने पर यह कागज कैसा दिखाई देगा?

SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 1

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 2: SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 2

  • 27

  • 1

  • -27

  • 0

Question 3:

In an examination 40% of the candidates were girls. 35% of the boys and 20% of the girls failed in the examination, and 585 boys passed. Find the number of girls who passed.

एक परीक्षा में 40% अभ्यर्थी लड़कियां थीं। परीक्षा में 35% लड़के और 20% लड़कियां अनुत्तीर्ण हो गए, और 585 लड़के उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण होने वाली लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिए ।

  • 450

  • 480

  • 460

  • 580

Question 4:

Which of the following physical principles explains the thrust produced by rocket engines, jet engines and deflating balloons?

निम्नलिखित में से कौन -सा भौतिक सिद्धांत रॉकेट इंजन, जेट इंजन और अपस्फीति वाले गुब्बारों द्वारा उत्पन्न होने वाले प्रणोद की व्याख्या करता है? 

  • ऊष्मागतिकी के नियम Laws of thermodynamics

  • न्यूटन के गति के नियम Newton's laws of motion

  • अपवर्जन सिद्धांत Exclusion principle

  • फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम Faraday's law of electromagnetic induction

Question 5:

The base of a triangular prism is a triangle with sides 8, 15, 17 units and its height is 20 units. Find its total surface area.

एक त्रिभुजाकार प्रिज्म का आधार 8, 15, 17 इकाई भुजाओं वाला एक त्रिभुज है और इसकी ऊँचाई 20 इकाई है। इसका कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।

  • 960 वर्ग इकाई

  • 920 वर्ग इकाई

  • 1020 वर्ग इकाई

  • 940 वर्ग इकाई

Question 6: SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 6

  • 3:2

  • 1:1  

  • 1:2  

  • 2:3

Question 7:

Find the value of 12 × [ (9 – 4) ÷ { (8 ÷ 4 of 8) + (4 ÷ 2 of 4)}].

12 × [ (9 – 4) ÷ { (8 ÷ 8 का 4) + (4 ÷ 4 का 2)}] का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 15/2

  • 20

  • 15/4

  • 80

Question 8:

Select the letter group from the given options that can replace the question mark in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर समूह को चुनिए जों निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह के स्थान पर आ सकता है।

ENQR, CPOT, ?, YTKX

  • BSNW

  • ANMR

  • ARMV

  • EROV

Question 9:

Select the set in which the relationship between the given numbers lies with the following set of numbers.

उस समूह का चयन करें, जिसमें दी गई संख्याओं के बीच संबंध है, जो संबंध निम्नलिखित समूह की संख्याओं के बीच है।

(4, 9, 37)

  • (9, 19, 77)

  • (7, 15, 62)

  • (4, 12, 46)

  • (6, 13, 51)

Question 10:

Direction :- Select the INCORRECTLY spelt word.

  • Notorious

  • Aquatic

  • Mercenary

  • Centinarian

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.