SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)

Question 1:

A paper is folded and cut as shown in the following figures (X, Y and Z). Select the option that describes how the paper will appear when unfolded again?

एक कागज को मोड़कर काट दिया गया है जैसा कि निम्नलिखित आकृतियों (X, Y और Z) में दिखाया गया है। उस विकल्प का चयन करें जिसमें दर्शाया गया है कि वापस खोले जाने पर यह कागज कैसा दिखाई देगा?

SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 1

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 2:

Select the option that best represents the arrangement of the given words in the order in which they appear in the English dictionary.

उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के उस क्रम विन्यास को दर्शाता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोष में आते हैं।

1. Ruthless

2. Ruler

3. Routine

4. Rusticate

5. Rugby

  • 5,3,2,1,4

  • 3,5,2,1,4

  • 3,5,2,4,1

  • 3,2,5,1,4

Question 3:

Forty-nine students of Class XII Science were sitting in a row in an auditorium. Roshan was 12th from the start. What was his position from the end?

कक्षा XII विज्ञान के उन्तालीस छात्र एक ऑडिटोरियम में एक पंक्ति में बैठे थे। रोशन शुरुआत से 12वें स्थान पर था। अंत से उसका स्थान कौन सा था?

  • 28वां

  • 25वां

  • 27वां  

  • 26वां

Question 4:

If, / यदि,

'B % D' means 'B is the brother of D, 'B & D' means 'B is the mother of D, 'B × D' means 'B is the husband of D, 'B # D' means 'B is the sister of D, 'B $ D' means 'B is the son of D, 'B @ D' means 'B is the father of D,

'B % D' का अर्थ है 'B, D का भाई है, 'B & D' का अर्थ है 'B, D की मां है, 'B × D' का अर्थ है 'B, D का पति है, 'B # D' का अर्थ है 'B, D की बहन है, 'B $ D' का अर्थ है 'B, D का बेटा है, 'B @ D' का अर्थ है 'B, D का पिता है,

So how is A related to E in the given expression?

तो दिए गए व्यंजक में A का E से क्या संबंध है?

A % D $ F # B % E × S

  • पति / Husband

  • भाई / Brother

  • भांजा / Nephew

  • मामा / Uncle

Question 5:

Six boys A, B, C, D, E and F are standing in a row.

छः लड़के A, B, C, D, E और F एक पंक्ति में खड़े हैं।

i. B और D के बीच दो लड़के हैं और D, E के ठीक बगल है।

i. There are two boys between B and D and D is right next to E.

ii. A and C are neighbours of B.

ii. A और C, B के पड़ोस में है।

iii. A is just behind E and C is right next to F.

iii. A ठीक E के पीछे है और C ठीक F के बगल है।

Which two boys are exactly in the middle?

कौन से दो लड़के ठीक बीच में है?

  • B और C

  • A और E

  • C और D

  • A और B

Question 6: SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 5

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 7:

Who is the author of the famous Marathi novel 'Mrityunjay'?

प्रसिद्ध मराठी उपन्यास 'मृत्युंजय' '(Mrityunjay)' के लेखक कौन हैं? 

  • रंजीत देसाई Ranjit Desai

  • भालचंद्र नेमाडे Bhalchandra Nemade

  • शिवाजी सावंत Shivaji Sawant

  • विष्णु खांडेकर Vishnu Khandekar

Question 8: SSC CPO Tier 1 (16 June 2024) 7

  • 3:2

  • 1:1  

  • 2:3

  • 1:2  

Question 9:

By selling a pen for Rs 26, a person incurs a loss equal to one-fourteenth (1/14th) of the purchase price of the pen. Find the purchase price of the pen.

एक पेन को 26 रु. में बेचने पर, एक व्यक्ति को पेन के क्रय मूल्य के एक- चौदहवें (1/14वें) भाग के बराबर हानि होती है। पेन का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए ।

  • 27 रु.

  • 28 रु.

  • 39 रु.

  • 38 रु.

Question 10:

Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline.

Humility

  • modesty

  • servility

  • Timidity

  • vanity

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.