SSC CPO Tier 1 (16 June 2024)
Question 1:
The device called 'Tokamak' is related to which of the following types of fuel?
'टोकामक' नामक उपकरण निम्नलिखित में से किस प्रकार के ईंधन से संबंधित है?
Question 2:
Two inlet pipes A and B can fill an empty cistern in 2.5 and 15 hours respectively, while pipe C can empty the same cistern in 7.5 hours. Pipes A, B and C were run simultaneously when the cistern was empty, but pipe B was turned off after some time, due to which it took 3.5 hours to fill the cistern. For how many hours was pipe B run?
दो इनलेट पाइप A और B एक खाली हौद को क्रमशः 2.5 और 15 घंटों में भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए उसी हौद को 7.5 घंटे में खाली कर सकता है। हौद के खाली होने पर पाइप A, B और C को एक साथ चलाए गए, लेकिन पाइप B को कुछ समय बाद बंद कर दिया गया, जिसके कारण हौद को भरने में 3.5 घंटे का समय लगा। पाइप B कितने घंटे के लिए चलाया गया था?
Question 3:
The sum of a fraction and 10 times the reciprocal of that fraction is 17/4. What is the fraction?
एक भिन्न और उस भिन्न के व्युत्क्रम के 10 गुना का योग 17/4 है। भिन्न क्या है ?
Question 4:
If + means '–', '–' means '×', '×' means '÷' and '÷' means '+', then what will be the value of the following expression?
यदि + का अर्थ '–', '–' का अर्थ '×', '×' का अर्थ '÷' और '÷' अर्थ '+' है, तो निम्नलिखित व्यंजक का मान क्या होगा?
25 – 2 + 32 × 8 ÷ 4
Question 5:
Evangelista Torricelli is famous for which discovery?
इवेंजेलिस्टा टोरिसेली किस खोज के लिए प्रसिद्ध हैं?
Question 6:
Question 7:
'Lucknow' is related to 'Gomti', same is the relation of 'Varanasi' to '…'.
लखनऊ' का जो संबंध 'गोमती' से है, वही संबंध 'वाराणसी' का ‘…’ से है।
Question 8:
Match Column A with Column B.
स्तम्भ A को स्तम्भ B के साथ मिलाएं।
Column - A (Vitamins) Column - B (Sources)
स्तम्भ - A (विटामिन) स्तम्भ - B (स्रोत)
i. Vitamin A a. Carrots, mangoes, papayas
i. विटामिन A a. गाजर, आम, पपीता
ii. Vitamin B b. Whole grain bread and nuts
ii. विटामिन B b. साबुत अनाज की ब्रेड और मेवे
III. Vitamin C c. Citrus fruits, red and green peppers
III. विटामिन C C. खट्टे फल, लाल और हरी मिर्च
iv. Vitamin D d. Egg yolk, soya products
iv. विटामिन D d. अंडे की जर्दी, सोया उत्पाद
Question 9:
Choose the correct option based on the statements given regarding the drainage system of the Harappan civilization.
हड़प्पा सभ्यता की जलनिकासी व्यवस्था के संबंध में दिए गए कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए।
Statement 1: Most of the Harappan cities had open drainage system outside the houses.
कथन 1: हड़प्पा के अधिकांश शहरों में घरों के बाहर खुली जलनिकासी की व्यवस्था थी ।
Statement II: In the Harappan civilization, water and waste used to go out from the drains located outside the houses to the main underground drain.
कथन II: हड़प्पा सभ्यता में, जल और अपशिष्ट घरों के बाहर स्थित नालियों से निकलकर मुख्य भूमिगत नाली में चला जाता था।
Question 10:
Select the appropriate combination of mathematical signs that can be placed in place of * sequentially from left to right to balance the following equation
गणितीय चिह्नों के उस उचित संयोजन का चयन करें, जिसे निम्न समीकरण को संतुलित करने के लिए * के स्थान पर बाएं से दाएं क्रमिक रूप से रखा जा सकता
44 * 32 * 8 * 16 * 3* 0