SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
Two trains of equal length are running on parallel tracks in the same direction at speeds of 54 km/hr and 42 km/hr respectively. The faster train crosses the other train in 63 seconds. What is the length (in metres) of each train?
समान लंबाई वाली दो ट्रेनें समांतर ट्रैक पर एक ही दिशा में क्रमशः 54 किमी./घंटा और 42 किमी / घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चल रही ट्रेन दूसरी ट्रेन को 63 सेकंड में पार कर जाती है। प्रत्येक ट्रेन की लंबाई (मीटर में) कितनी है ?
Question 2:
If 27th May 2007 is Sunday, then what day of the week will be 25th May 2018?
यदि 27 मई 2007 को रविवार है, तो 25 मई 2018 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा?
Question 3:
Sonal's brother's grandmother, named Sita, is coming to Sonal's party with her only son. How is Sita's son related to Sonal?
सोनल के भाई की दादी, जिनका नाम सीता है, अपने इकलौते पुत्र के साथ सोनल की पार्टी में आ रही हैं। सीता का पुत्र सोनल से किस प्रकार संबंधित है ?
Question 4:
Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the letter series.
उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों मे क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
_ _ BFGDM _ _ G _ MBF _ D _ B _ G
Question 5:
Question 6:
Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words,
One who supervises students in an examination hall
Question 7:
Question 8:
Srinija walked 9 km west from her house, then turned south and walked 11 km. Then she walked 13 km east and finally walked 4 km west. How far is Srinija from her starting point now?
श्रीनिजा अपने घर से 9 km पश्चिम की ओर चली, फिर दक्षिण की ओर मुड़ी और 11 km चली। फिर वह पूर्व की ओर 13 km चली और अंत में पश्चिम की ओर 4 km चली। अब श्रीनिजा अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
Question 9:
'Khullam Khulla' is the autobiography of which of the following persons?
'खुल्लम खुल्ला' निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसकी आत्मकथा है?
Question 10:
In which session of the Indian National Congress was the resolution declaring Complete Swaraj passed?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया था?