SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
The radius of a circular park is 23 m. There is a 4 m wide path all around it. Find the cost of laying bricks on the path at the rate of Rs. 500/m.
किसी वृत्ताकार पार्क की त्रिज्या 23 मी. है। इसके भीतर चारों तरफ 4 मी. चौड़ा मार्ग है। रु.500/मी. की दर से मार्ग पर ईंटें बिछाने की लागत ज्ञात करें। (π = 22/7 लें)
Question 3:
Which of the following Indian states is not surrounded by the Deccan Plateau?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य दक्कन के पठार से घिरा नहीं है?
Question 4:
When the price of an item was reduced by 25%, its sales increased by 75%. Calculate the net effect on revenue.
जब एक वस्तु की कीमत में 25% की कमी की गई, तो उसकी बिक्री में 75% की वृद्धि हुई। राजस्व पर शुद्ध प्रभाव की गणना कीजिए।
Question 5:
Direction :- Select the most appropriate meaning of the idiom given in Bold/Underline in the following Questions
Spill the beans
Question 6:
Which of the following chemical compounds is present in the rigid plastics used in making drinking water bottles and many other household items?
पीने के पानी की बोतलें और कई अन्य घरेलू सामान बनाने में प्रयुक्त होने वाली कठोर प्लास्टिक में निम्नलिखित में से कौन-सा रासायनिक यौगिक मौजूद होता है?
Question 7:
In a certain code language, 'BUTTER' is coded as 'CWWSCO' and 'THEORY' is coded as 'UJHNPV'. How will 'LATENT' be coded in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'BUTTER' को 'CWWSCO' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'THEORY' को 'UJHNPV' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'LATENT' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
Question 8:
The height of a cone is 3 cm and the radius of the base is 4 cm. What will be the curved surface area of the cone?
एक शंकु की ऊंचाई 3 सेमी. और आधार की त्रिज्या 4 सेमी. है। शंकु का वक्रपृष्ठ क्या होगा ?
Question 9:
'Osteoporosis' is related to 'Bones' in the same way as 'Vitiligo' is related to _____'.
अस्थिसुषिरता (ऑस्टियोपोरोसिस)', 'हड्डियों' से उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार 'अर्जित श्वित्र (विटिलिगो' _____' से संबंधित है।
Question 10:
Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
5, 8, 19, 36, 75, ?