SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

Varun and Madhur each invested Rs 25,000 in different schemes. Varun earned 11% simple interest per annum while Madhur earned 10% compound interest compounded annually. Who earned more interest and by how much after 2 years?

वरुण और मधुर प्रत्येक ने भिन्न-भिन्न योजनाओं में 25,000 रु. का निवेश किया। वरुण ने 11% वार्षिक साधारण ब्याज प्राप्त किया, जब कि मधुर ने वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाला 10% चक्रवृद्धि ब्याज प्राप्त किया। 2 वर्ष बाद किसने अधिक ब्याज प्राप्त किया और कितना अधिक प्राप्त किया?

  • वरुण, 500 रु.

  • मधुर, 302.50 रु.

  • मधुर, 250 रु.

  • वरुण, 250 रु.

Question 2:

Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the letter series.

उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों मे क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

_ _ BFGDM _ _ G _ MBF _ D _ B _ G

  • DFBMDGMF

  • DMBFDGMF

  • DMFBDGMF

  • DMBFGDFM

Question 3:

Choose the correctly spelt word.

  • Radiator

  • Radieter

  • Redieter

  • Readiater

Question 4:

The average of the first four numbers is three times the fifth number. If the average of all those five numbers is 85.8, then find the fifth number.

पहली चार संख्याओं का औसत, पांचवीं संख्या का तीन गुना है। यदि उन सभी पांच संख्याओं का औसत 85.8 है, तो पांचवीं संख्या बताइए |

  • 39

  • 34

  • 33

  • 29

Question 5:

'Khullam Khulla' is the autobiography of which of the following persons?

'खुल्लम खुल्ला' निम्नलिखित व्यक्तियों में से किसकी आत्मकथा है?

  • शत्रुघ्न सिन्हा / Shatrughan Sinha

  • अमिताभ बच्चन / Amitabh Bachchan

  • शशि कपूर / Shashi Kapoor

  • ऋषि कपूर / Rishi Kapoor

Question 6: SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024) 3

  • 4

  • 0

  • 2

  • 1

Question 7: SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024) 5

  • 4.0 और 4.1    

  • 4.6 और 4.8

  • 4.2 और 4.3

     

  • 4.3 और 4.4

     

Question 8:

In a trapezium ABCD, DC || AB, AB = 16 cm and DC = 11.2 cm. Find the length (in cm) of the line segment joining the midpoints of its diagonals.

एक समलंब चतुर्भुज ABCD में, DC || AB, AB = 16 सेमी. और DC = 11.2 सेमी. है। इसके विकर्णों के मध्य बिंदुओं को जोड़ने वाले रेखा खंड की लंबाई (सेमी. में) ज्ञात करें।

  • 2.4

  • 1.8

  • 2.8

  • 1.2

Question 9:

Sunil bought a fan at a discount of 10% on the marked price. If he had bought it at a discount of 15%, he would have saved Rs. 400. Find the marked price of the fan.

सुनील ने एक पंखा अंकित मूल्य पर 10% की छूट पर खरीदा। यदि उसने इसे 15% की छूट पर खरीदा होता, तो उसे 400 रु. की बचत होती । पंखे का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए ।

  • 7,500 रु.

  • 8,000 रु.

  • 800 रु.

  • 8,400 रु.

Question 10:

The particles of which metal go from liquid state to gas state when heated to the boiling point of 357°C?

किस धातु के कण 357°C के क्वथनांक तक गर्म करने पर द्रव अवस्था से गैस अवस्था में चले जाते हैं?

  • कांस्य / Bronze

  • तांबा / Copper

  • पारा / Mercury

  • गैलियम / Gallium

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.