SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

The radius of a circular park is 23 m. There is a 4 m wide path all around it. Find the cost of laying bricks on the path at the rate of Rs. 500/m.

किसी वृत्ताकार पार्क की त्रिज्या 23 मी. है। इसके भीतर चारों तरफ 4 मी. चौड़ा मार्ग है। रु.500/मी. की दर से मार्ग पर ईंटें बिछाने की लागत ज्ञात करें। (π = 22/7 लें)

  • रु.210000

  • रु.264000

  • रु.260000

  • रु.240000       

Question 2: Ssc Chsl Tier 1 (09 June 2024) 2

  • 3440 टन

  • 3420 टन

  • 2160 टन

  • 4140 टन

Question 3:

P invested Rs.4000 for one year. After some months Q joined P with an investment of Rs.6000. If the ratio of profit of P and Q at the end of one year is 4 : 3, then after how many months did Q join?

P ने एक वर्ष के लिए Rs.4000 का निवेश किया। कुछ महीनों के बाद Q Rs.6000 के निवेश के साथ P के साथ शामिल हो गया। यदि एक वर्ष के अंत में P और Q के लाभ का अनुपात 4 : 3 है, तो Q कितने महीनों के बाद शामिल हुआ?

  • 6 महीने

  • 8 महीने

  • 3 महीने

  • 4 महीने

Question 4:

What is the smallest number which if added to the largest 6 digit number, the sum will be exactly divisible by 294?

वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है जिसे यदि 6 अंको की सबसे बड़ी संख्या में जोड़ा जाए तो योगफल 294 से पूर्णतः विभाज्य होगा ?

  • 189

  • 234

  • 269

  • 194

Question 5: Ssc Chsl Tier 1 (09 June 2024) 6

  • 30m

  • 27m

  • 20m

  • 24m

Question 6:

'Osteoporosis' is related to 'Bones' in the same way as 'Vitiligo' is related to _____'.

अस्थिसुषिरता (ऑस्टियोपोरोसिस)', 'हड्डियों' से उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार 'अर्जित श्वित्र (विटिलिगो' _____' से संबंधित है।

  • वृक्क / Kidney

  • त्वचा / Skin

  • हृदय / Heart

  • मस्तिष्क / Brain

Question 7:

Choose the triplet in which the numbers are related in the same way as the numbers of the following triplets.

4-5-14

7-8-20

-(Note: Operations must be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. Ex. 13 - Operations on number 13 such as addition / subtraction / multiplication by 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस त्रय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित त्रयों की संख्याएँ संबंधित हैं।

4-5-14

7-8-20

-(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंको में अलग- अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - संख्या 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग अलग करने की और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं हैं। )

4-5-14

7-8-20

  • 8-7-45

  • 5-9-18

  • 11-13-77

  • 9-12-26

Question 8:

In a certain code language, 'BUTTER' is coded as 'CWWSCO' and 'THEORY' is coded as 'UJHNPV'. How will 'LATENT' be coded in that language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'BUTTER' को 'CWWSCO' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'THEORY' को 'UJHNPV' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'LATENT' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?

  • MCWDMP

  • MEVCKR

  • MCWDLQ

  • MDXCLQ

Question 9:

Out of the following four letter-clusters, three letter-clusters are alike in some way and one is different. Choose the different letter-cluster.

निम्नलिखित चार- अक्षर समूहों में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक असमान है। असमान अक्षर-समूह का चयन कीजिए।

  • MOQS

  • GHIJ

  • PSUX

  • CFIL

Question 10:

Which of the following numbers will replace the question mark (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?

5, 8, 19, 36, 75, ?

  • 164

  • 148

  • 184

  • 146

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable