SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

The first bilateral exercise between India and which country has been named 'Exercise- Ayuththaya'?

भारत और किस देश के बीच पहले द्विपक्षीय अभ्यास को 'अभ्यास - अयुत्थाया' नाम दिया गया है?

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • थाईलैंड / Thailand

  • इंडोनेशिया / Indonesia

  • नेपाल / Nepal

Question 2:

Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 am. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?

पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 am पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?

  • 12: 10 p.m

  • 12:20 p.m.

  • 11:30 a.m.

  • 10:30 a.m.

Question 3:

Recently, Sheikh Hasina has become the Prime Minister of which country for the fifth time?

हाल ही में, शेख हसीना किस देश की पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनी हैं?

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • अफ़ग़ानिस्तान / Afghanistan

  • म्यांमार / Myanmar

  • बांग्लादेश / Bangladesh

Question 4:

Seven students R, S, T, U, V, W and X each scored different marks in an examination. V scored more than W but less than U. X scored more than S but less than R. T scored more than U but less than S. Who scored the lowest marks among them all?

सात छात्रों R, S, T, U, V, W और X में से प्रत्येक ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। V ने W से अधिक, किंतु U से कम अंक प्राप्त किए। X ने S से अधिक, किंतु R से कम अंक प्राप्त किए। T ने U से अधिक किंतु S से कम अंक प्राप्त किए। इन सभी में किसने सबसे कम अंक प्राप्त किए?

  • W

  • T

  • U

  • V

Question 5:

Who among the following designed a campaign which came to be known as 'Rowlet Satyagraha'?

निम्नलिखित में से किसने एक अभियान की रूपरेखा तैयार की जिसे 'रॉलेट सत्याग्रह' के नाम से जाना गया ?

  • फ़िरोज़ शाह मेहता / Firoz Shah Mehta

  • महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi

  • बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak

  • महादेव गोविंद रानाडे / Mahadev Govind Ranade

Question 6:

A trader sells two items at the rate of Rs 14784 per item. If he makes a profit of 12% on one item and a loss of 12% on the other item, then what will be the value of loss (in Rs)?

एक व्यापारी दो वस्तुओं को 14784 रु. प्रति वस्तु के दाम पर बेचता है। यदि उसे एक वस्तु पर 12% का लाभ तथा दूसरी वस्तु पर 12% की हानि होती है, तो हानि का मान (रु. में) क्या होगा ?

  • 300

  • 498

  • 368

  • 432

Question 7:

Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the word given in Bold/Underline.

Visiting a book fair always fills my heart with a great satisfaction.

  • pride  

  • refreshment

  • contentment

  • bliss

Question 8:

Where has the 206 feet high 'Statue of Social Justice' been inaugurated recently?

हाल ही में 206 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस' प्रतिमा का उद्घाटन कहाँ किया गया है?

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharastra

  • गुजरात / Gujarat

Question 9:

If '+' means ‘–’, ‘–’ means '×', '×' means '÷', '÷' means '+', then what will come in place of question mark (?) in the following?

यदि '+' का अर्थ ‘–’, ‘–’ का अर्थ '×', '×' का अर्थ '÷', '÷' का अर्थ '+' हो, तो निम्नलिखित में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

13 – 145 × 29 ÷ 52 + 11 = ?

  • 117

  • 94

  • 106

  • 83

Question 10:

A shopkeeper sells rice at cost price, but he uses a wrong weighing machine and thus gains 25%. Find how many grams of rice he is giving in 1 kg?

एक दुकानदार लागत मूल्य पर चावल बेचता है, लेकिन वह गलत वजन तौलने वाली मशीन का उपयोग करता है और इस प्रकार 25% का लाभ प्राप्त करता है। ज्ञात कीजिए कि वह 1 किग्रा. में कितने ग्राम चावल दे रहा है?

  • 700 ग्राम

  • 750 ग्राम

  • 900 ग्राम

  • 800 ग्राम

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.