SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
The height of a cone is 3 cm and the radius of the base is 4 cm. What will be the curved surface area of the cone?
एक शंकु की ऊंचाई 3 सेमी. और आधार की त्रिज्या 4 सेमी. है। शंकु का वक्रपृष्ठ क्या होगा ?
Question 2:
Two trains of equal length are running on parallel tracks in the same direction at speeds of 54 km/hr and 42 km/hr respectively. The faster train crosses the other train in 63 seconds. What is the length (in metres) of each train?
समान लंबाई वाली दो ट्रेनें समांतर ट्रैक पर एक ही दिशा में क्रमशः 54 किमी./घंटा और 42 किमी / घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चल रही ट्रेन दूसरी ट्रेन को 63 सेकंड में पार कर जाती है। प्रत्येक ट्रेन की लंबाई (मीटर में) कितनी है ?
Question 3:
Open market operations conducted by the Reserve Bank of India (RBI) are of __________ types.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा संचालित खुले बाजार के परिचालन __________ प्रकार के होते हैं।
Question 4:
Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the word given in Bold/Underline.
Deliberate
Question 5:
Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the letter series.
उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों मे क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
_ _ BFGDM _ _ G _ MBF _ D _ B _ G
Question 6:
Number B is 17.5% less than number A, while number C is 22.5% more than number B. If the value of C is given as 8085, find the value of A.
संख्या B, संख्या A से 17.5% कम है, जबकि संख्या C, संख्या B से 22.5% अधिक है। यदि C का मान 8085 दिया गया है, तो A का
मान ज्ञात कीजिए ।
Question 7:
Which vitamin is synthesized in our body in the presence of sunlight?
हमारे शरीर में कौन सा विटामिन सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में संश्लेषित होता है?
Question 8:
Question 9:
From the following alternative words, select the word which cannot be formed using the letters of the given word.
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
CCOMPLISHED
Question 10:
Madhubani painting style originated from __________ state.
मधुबनी चित्रकला शैली की उत्पत्ति, __________ राज्य से हुई है।