SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
Two tangents TP and TQ are drawn from an external point T to a circle with centre O. If TP = 7 cm, find the length of TQ.
दो स्पर्श रेखाएं TP और TQ एक बाह्य बिंदु T से O केंद्र वाले वृत्त पर खींची जाती हैं। यदि TP = 7 सेमी. है, तो TQ की लंबाई ज्ञात कीजिए।
Question 2:
What was the shape of the huge bathhouse of Mohenjodaro?
मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार की आकृति कैसी थी ?
Question 3:
Question 4:
Seven students R, S, T, U, V, W and X each scored different marks in an examination. V scored more than W but less than U. X scored more than S but less than R. T scored more than U but less than S. Who scored the lowest marks among them all?
सात छात्रों R, S, T, U, V, W और X में से प्रत्येक ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। V ने W से अधिक, किंतु U से कम अंक प्राप्त किए। X ने S से अधिक, किंतु R से कम अंक प्राप्त किए। T ने U से अधिक किंतु S से कम अंक प्राप्त किए। इन सभी में किसने सबसे कम अंक प्राप्त किए?
Question 5:
What is the smallest number which if added to the largest 6 digit number, the sum will be exactly divisible by 294?
वह सबसे छोटी संख्या कौन-सी है जिसे यदि 6 अंको की सबसे बड़ी संख्या में जोड़ा जाए तो योगफल 294 से पूर्णतः विभाज्य होगा ?
Question 6:
In which session of the Indian National Congress was the resolution declaring Complete Swaraj passed?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया था?
Question 7:
The height of a cone is 3 cm and the radius of the base is 4 cm. What will be the curved surface area of the cone?
एक शंकु की ऊंचाई 3 सेमी. और आधार की त्रिज्या 4 सेमी. है। शंकु का वक्रपृष्ठ क्या होगा ?
Question 8:
Eight research scholars Jaya, Kamal, Lohit, Nikhil, Umesh, Pallavi and Vibhav are sitting on a circular table at equal distances from each other facing the centre, not necessarily in the same order.
Umesh is seated third to the left of Manoj, Manoj is seated second to the left of Jaya There are three people between Jaya and Kamal, Pallavi is seated immediate right of Jaya, there are three people between Pallavi and Lohit, Nikhil is seated opposite to Umesh Who is the person who is second from the left who is seated second to the left of Vibhav.
आठ अनुसंधान विद्वान जया, कमल, लोहित, निखिल, उमेश, पल्लवी और विभव केन्द्र की ओर मुँह करके बराबर दूरी पर गोलाकार मेज पर बैठे हैं, जरूरी नहीं है कि इसी क्रम में बैठे हैं।
उमेश, मनोज के बायीं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है, मनोज, जया के बायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है जया और कमल के बीच तीन लोग हैं, पल्लवी, जया के तुरन्त दाये बैठी है, पल्लवी और लोहित के बीच तीन लोग हैं, उमेश के विपरीत निखिल बैठा है वह कौन व्यक्ति है जो बायें से दूसरा एक है जो विभव के बाये दूसरे स्थान पर बैठा है।
Question 9:
Where has the 206 feet high 'Statue of Social Justice' been inaugurated recently?
हाल ही में 206 फीट ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ सोशल जस्टिस' प्रतिमा का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
Question 10:
Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.
Pilots must be ___________ at all times to keep their passengers safe during the flight.