SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.

दिए गए नमूने (पैटर्न) का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

12 24 26

30 31 42

48 38 ?

  • 48

  • 58

  • 56

  • 46

Question 2:

Srinija walked 9 km west from her house, then turned south and walked 11 km. Then she walked 13 km east and finally walked 4 km west. How far is Srinija from her starting point now?

श्रीनिजा अपने घर से 9 km पश्चिम की ओर चली, फिर दक्षिण की ओर मुड़ी और 11 km चली। फिर वह पूर्व की ओर 13 km चली और अंत में पश्चिम की ओर 4 km चली। अब श्रीनिजा अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

  • 13 km

  • 15 km

  • 10 km

  • 11 km

Question 3:

Sonal's brother's grandmother, named Sita, is coming to Sonal's party with her only son. How is Sita's son related to Sonal?

सोनल के भाई की दादी, जिनका नाम सीता है, अपने इकलौते पुत्र के साथ सोनल की पार्टी में आ रही हैं। सीता का पुत्र सोनल से किस प्रकार संबंधित है ?

  • भाई / Brother

  • पिता / Father

  • दादा / Grandfather

  • पुत्र / Son

Question 4:

If '+' means ‘–’, ‘–’ means '×', '×' means '÷', '÷' means '+', then what will come in place of question mark (?) in the following?

यदि '+' का अर्थ ‘–’, ‘–’ का अर्थ '×', '×' का अर्थ '÷', '÷' का अर्थ '+' हो, तो निम्नलिखित में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

13 – 145 × 29 ÷ 52 + 11 = ?

  • 117

  • 94

  • 83

  • 106

Question 5:

Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the letter series.

उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों मे क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

_ _ BFGDM _ _ G _ MBF _ D _ B _ G

  • DMBFGDFM

  • DMBFDGMF

  • DMFBDGMF

  • DFBMDGMF

Question 6: Ssc Chsl Tier 1 (09 June 2024) 5

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 7:

Two statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements?

दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं, निर्णय लीजिए कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से पालन करतें हैं?

Statements / कथन

सभी पक्षी, गाय हैं। / All birds are cows.

कुछ गाय, कुत्ते हैं। / Some cows are dogs.

Conclusions- / निष्कर्ष-

I. कुछ कुत्ते, पक्षी हैं। / Some dogs are birds.

II. कुछ गाय, पक्षी हैं। / Some cows are birds.

  • Only conclusion I follow केवल निष्कर्ष I पालन करता है।

  • Neither conclusion I nor II follows न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II पालन करता है ।

  • Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II पालन करता है ।

  • Both conclusions I and II follows निष्कर्ष I और II दोनों पालन करता है।

Question 8:

Seven students R, S, T, U, V, W and X each scored different marks in an examination. V scored more than W but less than U. X scored more than S but less than R. T scored more than U but less than S. Who scored the lowest marks among them all?

सात छात्रों R, S, T, U, V, W और X में से प्रत्येक ने एक परीक्षा में अलग-अलग अंक प्राप्त किए। V ने W से अधिक, किंतु U से कम अंक प्राप्त किए। X ने S से अधिक, किंतु R से कम अंक प्राप्त किए। T ने U से अधिक किंतु S से कम अंक प्राप्त किए। इन सभी में किसने सबसे कम अंक प्राप्त किए?

  • V

  • W

  • T

  • U

Question 9:

If 27th May 2007 is Sunday, then what day of the week will be 25th May 2018?

यदि 27 मई 2007 को रविवार है, तो 25 मई 2018 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा?

  • रविवार / Sunday

  • गुरुवार / Thursday

  • शनिवार / Saturday

  • शुक्रवार / Friday

Question 10: Ssc Chsl Tier 1 (09 June 2024) 9

  • d

  • a

  • c

  • b

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable