SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)

Question 1: SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024) 1

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 2:

Out of the following four letter-clusters, three letter-clusters are alike in some way and one is different. Choose the different letter-cluster.

निम्नलिखित चार- अक्षर समूहों में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक असमान है। असमान अक्षर-समूह का चयन कीजिए।

  • PSUX

  • MOQS

  • CFIL

  • GHIJ

Question 3:

Which of the following is not a good conductor of electricity?

निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सुचालक नहीं है?

  • चांदी / Silver

  • ग्रेफाइट / Grphite

  • सोना / Gold

  • हीरा / Diamond

Question 4:

Two trains of equal length are running on parallel tracks in the same direction at speeds of 54 km/hr and 42 km/hr respectively. The faster train crosses the other train in 63 seconds. What is the length (in metres) of each train?

समान लंबाई वाली दो ट्रेनें समांतर ट्रैक पर एक ही दिशा में क्रमशः 54 किमी./घंटा और 42 किमी / घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चल रही ट्रेन दूसरी ट्रेन को 63 सेकंड में पार कर जाती है। प्रत्येक ट्रेन की लंबाई (मीटर में) कितनी है ?

  • 90

  • 81

  • 210

  • 105

Question 5:

Sonal's brother's grandmother, named Sita, is coming to Sonal's party with her only son. How is Sita's son related to Sonal?

सोनल के भाई की दादी, जिनका नाम सीता है, अपने इकलौते पुत्र के साथ सोनल की पार्टी में आ रही हैं। सीता का पुत्र सोनल से किस प्रकार संबंधित है ?

  • भाई / Brother

  • दादा / Grandfather

  • पुत्र / Son

  • पिता / Father

Question 6:

A shopkeeper sells rice at cost price, but he uses a wrong weighing machine and thus gains 25%. Find how many grams of rice he is giving in 1 kg?

एक दुकानदार लागत मूल्य पर चावल बेचता है, लेकिन वह गलत वजन तौलने वाली मशीन का उपयोग करता है और इस प्रकार 25% का लाभ प्राप्त करता है। ज्ञात कीजिए कि वह 1 किग्रा. में कितने ग्राम चावल दे रहा है?

  • 900 ग्राम

  • 750 ग्राम

  • 700 ग्राम

  • 800 ग्राम

Question 7: SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024) 6

  • 1

  • –2

     

  • 2

  • –1

     

Question 8:

Srinija walked 9 km west from her house, then turned south and walked 11 km. Then she walked 13 km east and finally walked 4 km west. How far is Srinija from her starting point now?

श्रीनिजा अपने घर से 9 km पश्चिम की ओर चली, फिर दक्षिण की ओर मुड़ी और 11 km चली। फिर वह पूर्व की ओर 13 km चली और अंत में पश्चिम की ओर 4 km चली। अब श्रीनिजा अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

  • 11 km

  • 10 km

  • 15 km

  • 13 km

Question 9:

Which article of the Constitution of India is related to the Union and its territory?

भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद का संबंध संघ एवं राज्य क्षेत्र (Union and its territory) से है?

  • अनुच्छेद 1-4 / Article 1- 4

  • अनुच्छेद 36-51 / Article 36- 51

  • अनुच्छेद 5-11 / Article 5-11

  • अनुच्छेद 12-35 / Article 12- 35

Question 10:

In a certain code language, 'BUTTER' is coded as 'CWWSCO' and 'THEORY' is coded as 'UJHNPV'. How will 'LATENT' be coded in that language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'BUTTER' को 'CWWSCO' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'THEORY' को 'UJHNPV' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उस भाषा में 'LATENT' को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?

  • MCWDLQ

  • MEVCKR

  • MDXCLQ

  • MCWDMP

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.