Which of the following is not a good conductor of electricity?
निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सुचालक नहीं है?
ग्रेफाइट / Grphite
हीरा / Diamond
चांदी / Silver
सोना / Gold
हीरा एक विशाल सहसंयोजक संरचना है, जिसमें चार बाह्यतम इलेक्ट्रॉन, चार कार्बन परमाणु जो सहसंयोजक बंधों से बंधे होते हैं, जिसका अर्थ है कि इसमें कोई मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं हैं। अतः हीरा विद्युत का कुचालक होता है।
Question 2:
c
b
a
d
दी गयी प्रश्न आकृति में कोण तथा छोटा वृत्त 90° Clock wise (घड़ी की दिशा में) घूम रहे हैं और एक छोटे वृत्त की संख्या बढ़ जा रही है तथा तीर का निशान 90° घड़ी की दिशा के विपरीत दिशा में घूम रहा है।
अतः प्रश्न आकृति के प्रश्न चिन्ह के स्थान पर विकल्प (d) वाली आकृति बनेगी।
Question 3:
Direction :- Select the most appropriate meaning of the idiom given in Bold/Underline in the following Questions
Spill the beans
Reveal a crime
Reveal a mystery
Reveal a plan
Reveal a secret
Spill the beans - reveal a secret.
E.g.- Yatish planned a surprise birthday party for his wife but a delivery man accidentally spilled the beans to her about it.
Question 4:
Out of the following four letter-clusters, three letter-clusters are alike in some way and one is different. Choose the different letter-cluster.
निम्नलिखित चार- अक्षर समूहों में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक असमान है। असमान अक्षर-समूह का चयन कीजिए।
GHIJ
CFIL
PSUX
MOQS
Question 5:
Direction :- The following sentence has been divided into parts that contains an error. Select the part that contains the error from the given options.
The panel will / investigate the allegations / owing to the concerned officials.
investigate the allegations
The panel will
No error
owing to the concerned officials
The phrase 'owing to' must be replaced with 'against' because we generally use the preposition 'against' after the noun 'allegation'.
Hence, 'allegations against the concerned officials' is the most appropriate answer.
Question 6:
'Osteoporosis' is related to 'Bones' in the same way as 'Vitiligo' is related to _____'.
अस्थिसुषिरता (ऑस्टियोपोरोसिस)', 'हड्डियों' से उसी प्रकार संबंधित हैं, जिस प्रकार 'अर्जित श्वित्र (विटिलिगो' _____' से संबंधित है।
वृक्क / Kidney
हृदय / Heart
त्वचा / Skin
मस्तिष्क / Brain
जिस प्रकार ऑस्टियोपोरोसिस में हड्डियों की जानकारी प्राप्त होती है । उसी प्रकार विटिलिगो में त्वचा संबंधी जानकारी प्राप्त होती है।
Question 7:
23, 89, 31, 10, 12
23, 13, 31, 40, 59
01, 57, 31, 85, 11
01, 12, 67, 86, 11
विकल्पों को जांचने पर-
(a) 23, 89, 31, 10, 12 = LOCKA
(b) 01, 12, 67, 86, 11 = LAENS
(c) 23, 13, 31, 40, 59 = LOCDS
(d ) 01, 57, 31, 85, 11 = LOCKS
अत: LOCKS का कोड = 01, 57, 31, 85, 11
Question 8:
Which of the following is not a good conductor of electricity?
निम्नलिखित में से कौन विद्युत का सुचालक नहीं है?
ग्रेफाइट / Grphite
चांदी / Silver
सोना / Gold
हीरा / Diamond
हीरा एक विशाल सहसंयोजक संरचना है, जिसमें चार बाह्यतम इलेक्ट्रॉन, चार कार्बन परमाणु जो सहसंयोजक बंधों से बंधे होते हैं, जिसका अर्थ है कि इसमें कोई मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं हैं। अतः हीरा विद्युत का कुचालक होता है।
Question 9:
Indian classical singer Pandit Jasraj belongs to which of the following musical schools?
भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का संबंध निम्नलिखित में से किस संगीत घराने से है?
दगारी घराना / Dagari Gharana
पटियाला घराना / Patiala Gharana
ग्वालियर घराना / Gwalior Gharana
मेवाती घराना / Mewati Gharana
मेवाती घराना।
पंडित जसराज: पुरस्कार पद्म भूषण (1990), पद्म विभूषण (2000), पद्मश्री (1975), संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1987)। घराने औरकलाकार: मेवाती घराना - घग्गे नज़ीर खान । पटियाला घराना - अली बख्श जरनैल खान, बड़े गुलाम अली खान । डागरी - गुंडेचा ब्रदर्स, ज़िया मोहिउद्दीन डागर | ग्वालियर घराना - नन्थन खान, मीता पंडित ।
Question 10:
Two statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements?
दो कथन और उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हैं, निर्णय लीजिए कि कौन से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से पालन करतें हैं?
Statements / कथन
सभी पक्षी, गाय हैं। / All birds are cows.
कुछ गाय, कुत्ते हैं। / Some cows are dogs.
Conclusions- / निष्कर्ष-
I. कुछ कुत्ते, पक्षी हैं। / Some dogs are birds.
II. कुछ गाय, पक्षी हैं। / Some cows are birds.
Neither conclusion I nor II follows न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II पालन करता है ।
Only conclusion II follows केवल निष्कर्ष II पालन करता है ।
Both conclusions I and II follows निष्कर्ष I और II दोनों पालन करता है।
Only conclusion I follow केवल निष्कर्ष I पालन करता है।