SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
Select the option that best represents the correct order of the given words as they appear in the English dictionary?
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम को दर्शाता है जैसे कि वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं?
1. Dash
2. Damage
3. Darkness
4. Damp
5. Danger
6. Dancer
Question 2:
Choose the triplet in which the numbers are related in the same way as the numbers of the following triplets.
4-5-14
7-8-20
-(Note: Operations must be performed on whole numbers without breaking the numbers into their constituent digits. Ex. 13 - Operations on number 13 such as addition / subtraction / multiplication by 13 etc. can be performed. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)
उस त्रय को चुनिए जिसमें संख्याएँ ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित त्रयों की संख्याएँ संबंधित हैं।
4-5-14
7-8-20
-(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंको में अलग- अलग किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदा. 13 - संख्या 13 पर संक्रियाएँ जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग अलग करने की और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं हैं। )
4-5-14
7-8-20
Question 3:
Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the word given in Bold/Underline.
Visiting a book fair always fills my heart with a great satisfaction.
Question 4:
Two tangents TP and TQ are drawn from an external point T to a circle with centre O. If TP = 7 cm, find the length of TQ.
दो स्पर्श रेखाएं TP और TQ एक बाह्य बिंदु T से O केंद्र वाले वृत्त पर खींची जाती हैं। यदि TP = 7 सेमी. है, तो TQ की लंबाई ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Select the option that best represents the correct order of the given words as they appear in the English dictionary?
उस विकल्प का चयन कीजिए जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम को दर्शाता है जैसे कि वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं?
1. Dash
2. Damage
3. Darkness
4. Damp
5. Danger
6. Dancer
Question 6:
The international agreement Montreal Protocol relates to:
अंतर्राष्ट्रीय समझौता मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल संबंधित है:
Question 7:
If '+' means ‘–’, ‘–’ means '×', '×' means '÷', '÷' means '+', then what will come in place of question mark (?) in the following?
यदि '+' का अर्थ ‘–’, ‘–’ का अर्थ '×', '×' का अर्थ '÷', '÷' का अर्थ '+' हो, तो निम्नलिखित में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
13 – 145 × 29 ÷ 52 + 11 = ?
Question 8:
Two trains of equal length are running on parallel tracks in the same direction at speeds of 54 km/hr and 42 km/hr respectively. The faster train crosses the other train in 63 seconds. What is the length (in metres) of each train?
समान लंबाई वाली दो ट्रेनें समांतर ट्रैक पर एक ही दिशा में क्रमशः 54 किमी./घंटा और 42 किमी / घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चल रही ट्रेन दूसरी ट्रेन को 63 सेकंड में पार कर जाती है। प्रत्येक ट्रेन की लंबाई (मीटर में) कितनी है ?
Question 9:
Question 10:
In which session of the Indian National Congress was the resolution declaring Complete Swaraj passed?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया था?