SSC CHSL Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
Who was the first ruler of the Sayyid dynasty?
सैय्यद (Sayyid ) वंश का प्रथम शासक कौन था ?
Question 2:
Two tangents TP and TQ are drawn from an external point T to a circle with centre O. If TP = 7 cm, find the length of TQ.
दो स्पर्श रेखाएं TP और TQ एक बाह्य बिंदु T से O केंद्र वाले वृत्त पर खींची जाती हैं। यदि TP = 7 सेमी. है, तो TQ की लंबाई ज्ञात कीजिए।
Question 3:
Question 4:
Question 5:
Two trains of equal length are running on parallel tracks in the same direction at speeds of 54 km/hr and 42 km/hr respectively. The faster train crosses the other train in 63 seconds. What is the length (in metres) of each train?
समान लंबाई वाली दो ट्रेनें समांतर ट्रैक पर एक ही दिशा में क्रमशः 54 किमी./घंटा और 42 किमी / घंटा की गति से चल रही हैं। तेज चल रही ट्रेन दूसरी ट्रेन को 63 सेकंड में पार कर जाती है। प्रत्येक ट्रेन की लंबाई (मीटर में) कितनी है ?
Question 6:
Study the given pattern carefully and select the number that can replace the question mark (?) in it.
दिए गए नमूने (पैटर्न) का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
12 24 26
30 31 42
48 38 ?
Question 7:
Which of the following Indian states is not surrounded by the Deccan Plateau?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य दक्कन के पठार से घिरा नहीं है?
Question 8:
Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the letter series.
उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों मे क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
_ _ BFGDM _ _ G _ MBF _ D _ B _ G
Question 9:
Out of the following four letter-clusters, three letter-clusters are alike in some way and one is different. Choose the different letter-cluster.
निम्नलिखित चार- अक्षर समूहों में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक असमान है। असमान अक्षर-समूह का चयन कीजिए।
Question 10:
Pipes A and B can fill a tank in one hour and two hours respectively, while pipe C can empty the full tank in one hour and fifteen minutes. A and C are turned on simultaneously at 9 am. After 2 hours, only A is turned off and B is turned on. When will the tank be empty?
पाइप A और B क्रमशः एक घंटे और दो घंटे में एक टैंक भर सकते हैं, जबकि पाइप C भरे हुए टैंक को एक घंटे और पंद्रह मिनट में खाली कर सकता है। A और C को 9 am पर एक साथ चालू किया जाता है। 2 घंटे के बाद, केवल A को बंद कर दिया जाता है और B को चालू कर दिया जाता है। टैंक कब खाली होगा ?