'हाइडेस्पेस की लड़ाई' को झेलम के युद्ध के रूप में भी जाना जाता है । यह युद्ध पोरस और सिकंदर के बीच 326 ईसा पूर्व में लड़ा गया। जिसमें यूनानियों की जीत हुई थी और पोरस ने आत्मसमर्पण कर दिया था ।
Question 2:
The study of tissues is called?
ऊतकों के अध्ययन को कहा जाता है?
स्पर्मोलॉजी Spermology
नेत्र विज्ञान Ophthalmology
ऊतक विज्ञान Histology
वर्गीकरण Classification
ऊतकों (tissue) के अध्ययन को ऊतक विज्ञान (Histology) कहते हैं। किसी जीव के शरीर में कोशिकाओं के समूह को ऊतक कहते है। अधिकांशतः ऊतकों का आकार एवं आकृति एक समान होती है ।
Question 3:
In which state is Virupaksha temple located?
विरुपाक्ष मंदिर किस राज्य में स्थित है?
केरल Kerala
झारखंड Jharkhand
कर्नाटक Karnataka
गुजरात Gujarat
विरुपाक्ष मंदिर कर्नाटक राज्य के हम्पी में स्थित है। यह तुंगभद्रा नदी के किनारे पर स्थित एक पवित्र और ऐतिहासिक स्थल है। इसका निर्माण विजयनगर साम्राज्य के देवराय द्वितीय के अधीन किया गया था । विरुपाक्ष मंदिर को विश्व विरासत स्थल की सूची में सम्मिलित किया गया है। इसे 'पंपापति मन्दिर' भी कहा जाता है।
Question 4:
What is Rig Veda?
ऋग्वेद क्या है?
पुस्तकों का संग्रह Collection of books
वैदिक संस्कृत भजनों का संग्रह Collection of Vedic Sanskrit hymns
इतिहास का संग्रह Collection of history
हस्तशिल्प का संग्रह Collection of handicrafts
ऋग्वेद चारों वेदों में सबसे प्राचीन है। इसमें मंत्रों का संकलन है, जिसे यज्ञों के अवसर पर देवताओं की स्तुति के लिए ऋषियों द्वारा संगृहीत किया गया था। ऋग्वेद के कुल मंत्रों की संख्या 10 हजार से अधिक है। इसमें 10 मंडल, 1028 सूक्त है। ऋग्वेद की रचनाओं को पढ़ने वाले ऋषि को होत्र कहा जाता है ।
Question 5:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।
5, 6, 10, 12, 15, ? 20, 24
20
19
18
21
Question 6:
Only statement I is sufficient.
केवल कथन I पर्याप्त है ।
I और III कथन पर्याप्त है।
Statements I and III are sufficient.
Both statements II and III are sufficient.
II और III दोनों कथन पर्याप्त है।
Both statements I and II are sufficient.
I और II दोनों कथन पर्याप्त है।
Question 7:
Statements: / कथन :
1. Some birds like insects, some like bees and some like nectar.
1. कुछ पक्षियों को कीड़े, कुछ को मधुमक्खियाँ और कुछ को पराग (nectar) पसंद होता है।
2. All bees like honey and nectar.
2. सभी मधुमक्खियों को शहद और पराग (necter) पसंद होता है।
3. Some insects are red, some black and some brown.
3. कुछ कीड़े लाल, कुछ काले और कुछ भूरे होते हैं।
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. Some bees may like nectar eating birds.
I. कुछ मधुमक्खियों को पराग (nectar) खाने वाले पक्षी पसंद हो सकते हैं।
II. There are some birds which like brown insects.
II. कुछ पक्षी होते हैं जिन्हे भूरे कीड़े पसंद हों।
Only conclusion II follows.
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
Only conclusion I follows.
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Both I and II follow.
I और II दोनों अनुसरण करते हैं ।
Neither I nor II follows.
ना तो I ना ही II अनुसरण करता है ।
दिए गए कथनों से केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। क्योंकि कथन में कुछ पक्षियों को कीड़े पसंद हैं व कुछ कीड़े लाल, काले, भूरे हैं इस प्रकार निष्कर्ष II अनुसरण करता है जबकि कुछ मधुमक्खियों को पराग खाने वाले पक्षी पसन्द हो सकते हैं कथन में नहीं दिया गया है। इस प्रकार निष्कर्ष I अनुसरण नहीं करता है।
Question 8:
If PICTURE is coded as 6 and STUDIO is coded as 5 then what will be the code for TELEVISION?
यदि PICTURE को 6 के रूप में और STUDIO को 5 के रूप में कोड किया जाता है तो TELEVISION का कोड क्या होगा?
9
8
7
6
जिस प्रकार,
PICTURE में कुल वर्ण 7 तथा कोड = 7 – 1 = 6
STUDIO में कुल वर्ण 6 तथा कोड = 6 – 1 = 5
उसी प्रकार,
TELEVISION में कुल वर्ण 10 तथा कोड = 10 – 1 = 9
Question 9:
कथन :
I. सभी चिकित्सक, समाजसेवी हैं। / All doctors are social workers.
II. सभी समाजसेवियों को पैसा चाहिए । / All social workers need money.
निष्कर्ष :
I. सभी समाजसेवी, चिकित्सक नहीं हैं। / All social workers are not doctors.
II. चिकित्सकों को पैसा चाहिए। / Doctors want money.
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । / Only conclusion I follows.
न तो तर्क I और न ही तर्क II अनुसरण करता है । / Neither argument I nor argument II follows.
निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं। / Both conclusion I and conclusion II follow.
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । / Only conclusion II follows.
Question 10:
D
C
A
B
चित्र से स्पष्ट है कि आकृति C विषम है क्योंकि आकृति C को छोड़कर अन्य सभी आकृतियों में बाहर व अन्दर की दोनों आकृतियाँ एक ही जैसी हैं और अन्दर की आकृति छायांकित है।