The foul smell emanating from the body especially during humid summer is due to the action of ______ on sweat.
विशेष रूप से उमस भरी गर्मी के दौरान शरीर से निकलने वाली दुर्गंध पसीने पर ______ की क्रिया के कारण होती है।
नमी Moisture
वायरस Virus
बैक्टीरिया Bacteria
मेलेनिन Melanin
बैक्टीरिया । मेलानिन हमारे शरीर में एक पदार्थ है जो बालों, आंखों और त्वचा को रंग प्रदान करता है। नमी (moisture) सतह पर, वायु में, आदि में छोटी बूंदों में जल होता है। वायरस एक सूक्ष्मदर्शी संक्रामक घटक है जो किसी जीव की जीवित कोशिकाओं के अंदर ही प्रजनन करता है।
Question 3:
Who was the first Sikh President of India?
भारत के पहले सिख राष्ट्रपति कौन थे?
ज्ञानी जैल सिंह Giani Zail Singh
दुलबीर सिंह Dulbir Singh
डाँ. मनमोहन सिंह Dr. Manmohan Singh
वीपी सिंह VP Singh
ज्ञानी जैल सिंह भारत के सातवें राष्ट्रपति और पहले सिख राष्ट्रपति थे। जिनका कार्यकाल 1982 से 1987 तक था। वह 1972-77 में पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत थे। वे 1986 में भारतीय डाक विभाग (संशोधन) विधेयक पर पाकेट वीटो का प्रयोग किया था।
Question 4:
Three of the following four options are related in a particular way . Select the option that is different or mismatched from the others.
नीचे दिए चार विकल्पों में से तीन किसी विशेष तरीके से संबंधित हैं। उस विकल्प का चयन करें जो दूसरों से भिन्न या बेमेल है।
रावी / Ravi
सतलज / Sutlej
यमुना / Yamuna
चिनाब / Chenab
रावी, चिनाब और सतलज तीनों सिन्धु नदी की सहायक नदियाँ है । ये तीनों भारतीय क्षेत्र से निकलकर पाकिस्तान में भी प्रवाहित होती है जबकि यमुना, गंगा की सहायक नदी है जो प्रयागराज ( इलाहाबाद) में गंगा से मिलती है।
Question 5:
Find the ratio in which the line 4x + y = 13 divides the line segment joining the two points (1, 6) and (6, 1).
वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें रेखा 4x + y = 13, दो बिन्दुओं ( 1, 6) और ( 6, 1) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करती है।
2:3
1:4
1:3
2:5
Question 6:
हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी है ?
Who has recently become the first woman in the world with a net worth of 100 billion dollars ?
दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रांस की फ्रेंकोइस बेटनकॉट मेयर्स (Françoise Bettencourt Meyers) (उम्र - 70 साल) बन गई हैं उनकी नेटवर्थ 100 अरब डॉलर पहुंच गई है।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की पहली महिला हैं।
वह लोरियाल ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की वाइस चेयरपर्सन हैं।
Question 7:
A, B, C, D and E are sitting in a row facing south. (Not necessarily in the same order). A is sitting next to the right of C. Only two people are sitting between A and B and B is not the neighbor of E. Who is sitting next to the right of A?
A, B, C, D तथा E दक्षिण की ओर मुख करके एक पंक्ति में बैठे हुए है। (जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) । A, C के दांये बगल में बैठा है। A तथा B के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे हुए है तथा B, E का पड़ोसी नहीं है । A के दायें बगल में कौन बैठा है ?
E
C
D
B
Question 8:
Chadha Cup is related to sports.
चड्ढा कप खेल से संबंधित है।
शतरंज Chess
गोल्फ Golf
बैडमिंटन Badminton
फुटबॉल Football
चड्ढा कप भारत में बैडमिंटन से सम्बन्धित है। यह एक राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट है। बैडमिंटन खेल से संबंधित कप और ट्रॉफी- अग्रवाल कप, दीवान कप, नारंग कप, अमृत दीवान कप, थॉमस कप, लेडीरतन टाटा ट्रॉफी, महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप ।
Question 9:
Sophia and Rohan play badminton and football. Dinesh and Rahul play cricket and volleyball. Rohan and Naveen play hockey and cricket. Who does not play cricket?
सोफिया और रोहन, बैडमिंटन तथा फुटबॉल खेलते हैं। दिनेश और राहुल, क्रिकेट तथा वॉलीबॉल खेलते हैं। रोहन और नवीन, हॉकी तथा क्रिकेट खेलते हैं। कौन क्रिकेट नहीं खेलता हैं ?
रोहन / Rohan
दिनेश / Dinesh
नवीन / Naveen
सोफिया / Sofia
प्रश्नानुसार व्यवस्थित करने पर,
नाम खेल
सोफिया बैडमिंटन, फुटबॉल
रोहन बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट
दिनेश क्रिकेट, वॉलीबॉल
राहुल क्रिकेट वॉलीबॉल
नवीन हॉकी, क्रिकेट
अतः स्पष्ट है कि सोफिया, क्रिकेट नहीं खेलती है।
Question 10:
The animal life of a given region is called _______
किसी दिए गए क्षेत्र का पशु जीवन _______कहलाता है
फेरा Fera
फौना Fauna
पर्यावास Habitat
गुना Guna
किसी क्षेत्र विशेष या काल विशेष में पाये जाने वाले पशु-पक्षियों (जन्तुओं) को सम्मिलित रूप से प्राणि-समूह या प्राणिजात (fauna) कहते हैं ।
किसी क्षेत्र विशेष या काल विशेष में पाये जाने वाले पेड़-पौधों को सम्मिलित रूप से वनस्पतिजात (flora ) कहते हैं ।