RPF Constable/SI (09 June 2024)

Question 1:

The scores of four cricket players are as follows:

चार क्रिकेट खिलाड़ियों के स्कोर इस प्रकार है :

Mohan scored more runs than Narendra but less than Pankaj. Kamal scored more runs than Narendra but less than Mohan. Who among them scored the most runs?

मोहन ने नरेंद्र से अधिक, लेकिन पंकज से कम रन बनाए । कमल ने नरेंद्र से अधिक, लेकिन मोहन से कम रन बनाए। इसमें से किसने सबसे अधिक रन बनाए ?

  • नरेंद्र / Narendra

  • मोहन / Mohan

  • कमल / Kamal

  • पंकज / Pankaj

Question 2: Rpf Constable/Si (09 June 2024) 1

  • 7

  • 14

  • 12

  • 33

Question 3:

Statements: / कथन:

• सभी कवर प्लास्टिक है। / All covers are plastic.

• सभी प्लास्टिक टॉक्सिक है। / All plastics are toxic.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. All plastics are covers.

I. सभी प्लास्टिक कवर है।

II. All toxics are covers.

II. सभी टॉक्सिक कवर है।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II पालन करता है।

  • All conclusions follow.

    सभी निष्कर्ष पालन करते है।

  • Only conclusion I follows

    केवल निष्कर्ष I पालन करता है

  • None of the conclusions follows.

    कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है ।

Question 4:

In the following question, which of the four changes in the signs and numbers given above can correct the given equation? Given equation : (3 ÷ 4) + 2 = 6

निम्नलिखित प्रश्न में चिन्हों और संख्याओं के दिए गए चार बदलावों में से कौन सा बदलाव दिए गए समीकरण को सही कर सकता है? दिया गया समीकरण : (3 ÷ 4) + 2 = 6

  • + और ×, 2 और 4

  • + और ×, 4 और 6

  • ÷ और ×, 2 और 4

  • + और ×, 2 और 6

Question 5:

Kavitha walks 2 km north from her office, then she turns 270 degrees clockwise and walks 3 km straight and then she turns left and walks 2 km straight to reach her home. In which direction is she now with respect to the starting point?

कविता अपने कार्यालय से 2 km उत्तर की ओर चलती है, फिर वह 270 डिग्री दक्षिणावर्त मुड़ती है और 3 km सीधे चलती है और फिर वह बाएं मुड़ती है और अपने घर पहुंचने के लिए 2 km सीधे चलती है। प्रारंभिक बिंदु के सापेक्ष अब वह किस दिशा में है?

  • उत्तर-पूर्व / North-east

  • पूर्व / East

  • पश्चिम / West

  • दक्षिण / South

Question 6:

Select the option that will correctly fit in the blank space of the given image.

उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए चित्र की खाली जगह में सही से फिट होगा।

Rpf Constable/Si (09 June 2024) 6

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 7:

Select the combination of letters that when placed in the same order from left to right in the blanks of the given series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए, जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में समान क्रम में बाएं से दाएं रखने पर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

4 _ _ E 6 7 F _ _  9 H I

  • 4EH8

  • 5DG8

  • E4G9

  • D5H9

Question 8:

Four letter-clusters have been listed, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the odd one out.

चार अक्षर-समूह सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • SUWY

  • MOQS

  • JLMP

  • BDFH

Question 9:

If KIN is written as PRM then how will you write THREAD?

यदि KIN को PRM लिखा जाता है तो THREAD को आप किस प्रकार लिखेंगे?

  • GSIVYW

  • GSIVZW

  • GSIVWZ

  • GRIUZW

Question 10:

Select the word from the options which is similar to the given words in a certain way.

विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें, जो किसी निश्चित तरीके से दिए गए शब्दों के समान है।

stable, burrow, nest

अस्तबल, बिल, घोंसला

  • शहर / city

  • मांद / den

  • गन्दी बस्ती / slum

  • झुंड / herd

Scroll to Top
Kya Karma Batch Milega Aapko Free? Hum Aa Rahe Hai Bihar Patna Mein Bapu Sabhagaar. Kya SBI Clerk Admit Card Mein Aaya Error ? SBI Clerk Mains Admit Card out. Kaun Bani PM Modi Ki Personal secretary?