RPF Constable/SI (09 June 2024)

Question 1:

Name the first female disabled person to climb Mount Everest.

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला दिव्यांग का नाम बताइए।

  • प्रेमलता अग्रवाल Premlata Agarwal

  • अंशु जामसेनपा Anshu Jamsenpa

  • अरुणिमा सिन्हा Arunima Sinha

  • पूर्णा मालवथ Poorna Malavath

Question 2:

If KIN is written as PRM then how will you write THREAD?

यदि KIN को PRM लिखा जाता है तो THREAD को आप किस प्रकार लिखेंगे?

  • GSIVZW

  • GSIVWZ

  • GSIVYW

  • GRIUZW

Question 3:

A bus covers a distance of 360 km in 6 hours. If it travels at one-fourth of its usual speed, how much more time will it take to cover the same distance?

एक बस द्वारा 360 किमी. की दूरी 6 घंटे में तय की गई। यदि यह अपनी सामान्य चाल की एक-चौथाई चाल से चल रही हो, तो इसे उतनी ही दूरी तय करने में कितना समय अधिक लगेगा ?

  • 18 घंटे

  • 12 घंटे

  • 16 घंटे

  • 14 घंटे

Question 4:

A person with _______ can see nearby objects clearly but cannot see distant objects distinctly.

_______ वाला व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन दूर की वस्तुओं को अलग- अलग नहीं देख सकता है। 

  • मोतियाबिंद Cataract

  • हाइपरमेट्रोपिया Hypermetropia

  • प्रेसबायोपिया Presbyopia

  • मायोपिया Myopia

Question 5:

In the following question, which of the four changes in the signs and numbers given above can correct the given equation? Given equation : (3 ÷ 4) + 2 = 6

निम्नलिखित प्रश्न में चिन्हों और संख्याओं के दिए गए चार बदलावों में से कौन सा बदलाव दिए गए समीकरण को सही कर सकता है? दिया गया समीकरण : (3 ÷ 4) + 2 = 6

  • ÷ और ×, 2 और 4

  • + और ×, 4 और 6

  • + और ×, 2 और 4

  • + और ×, 2 और 6

Question 6:

Argument / तर्क

An army general told the soldier to fire now.

एक सेना जनरल ने सैनिक को कहा अब गोली चलाओ।

अनुमान :

1. The soldier knows where and at whom to fire.

1. सैनिक को पता है कि कहाँ और किस पर गोली चलानी है।

2. The army general does not know how to fire.

2. सेना जनरल को गोली चलाना नहीं आता है।

  • Only assumption 1 is implicit

    केवल अनुमान 1 निहित है

  • Neither 1 nor 2 is implicit.

    न तो 1, न ही 2 निहित है।

  • Both 1 and 2 are implicit

    1 और 2 - दोनों निहित है

  • Only assumption 2 is implicit

    केवल अनुमान 2 निहित है

Question 7:

Which of the following is not a part of the Preamble of the Indian Constitution?

निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है? 

  • न्याय Justice

  • प्रावधान Provisions

  • लिबर्टी Liberty

  • समानता Equality

Question 8:

Which of the following planets is called a giant planet?

निम्नलिखित में से किस ग्रह को विशालकाय ग्रह कहा जाता है? 

  • शुक्र Venus

  • बृहस्पति Jupiter

  • मंगल Mars

  • पृथ्वी Earth

Question 9:

Four letter-clusters have been listed, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the odd one out.

चार अक्षर-समूह सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • SUWY

  • MOQS

  • JLMP

  • BDFH

Question 10:

A train travels at an average speed of 50 km/h without stoppages and 40 km/h with stoppages. On an average, how many minutes does the train stop per hour?

एक रेलगाड़ी बिना रुके (स्टॉपेज) 50 किमी / घंटा की औसत गति से और रुकने के साथ 40 किमी / घंटा की औसत गति से चलती है। रेलगाड़ी, औसतन प्रति घंटा कितने मिनट रुकती है ?

  • 13

  • 12

  • 14

  • 15

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.