RPF Constable/SI (09 June 2024)

Question 1:

Statements: / कथन:

• सभी कवर प्लास्टिक है। / All covers are plastic.

• सभी प्लास्टिक टॉक्सिक है। / All plastics are toxic.

Conclusions: / निष्कर्ष:

I. All plastics are covers.

I. सभी प्लास्टिक कवर है।

II. All toxics are covers.

II. सभी टॉक्सिक कवर है।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II पालन करता है।

  • All conclusions follow.

    सभी निष्कर्ष पालन करते है।

  • Only conclusion I follows

    केवल निष्कर्ष I पालन करता है

  • None of the conclusions follows.

    कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है ।

Question 2:

What is Rig Veda?

ऋग्वेद क्या है? 

  • इतिहास का संग्रह Collection of history

  • वैदिक संस्कृत भजनों का संग्रह Collection of Vedic Sanskrit hymns

  • हस्तशिल्प का संग्रह Collection of handicrafts

  • पुस्तकों का संग्रह Collection of books

Question 3:

Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।

5, 6, 10, 12, 15, ? 20, 24

  • 21

  • 19

  • 20

  • 18

Question 4:

हाल ही में 'एक वाहन, एक फास्टैग' नियम को किसने लागू किया है?

Who has recently implemented the 'one vehicle, one Fastag' rule ? 

  • वित्त आयोग Finance Commission

  • नीति आयोग Niti Aayog

  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण National Highways Authority of India

  • वित्त मंत्रालय Ministry of Finance

Question 5:

On which day is International Day of Light celebrated?

अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस किस दिन मनाया जाता है?

  • 1 मई 1 May

  • 16 जून 16 June

  • 16 मई 16 May

  • 1 जून 1 June

Question 6:

Which of the following wildlife sanctuaries is located in Madhya Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश में स्थित है?

  • इंद्रावती टाइगर रिजर्व Indravati Tiger Reserve

  • मानस वन्यजीव अभयारण्य Manas Wildlife Sanctuary

  • बोरी वन्यजीव अभयारण्य Bori Wildlife Sanctuary

  • बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान Bandipur National Park

Question 7:

Two varieties of rice costing ₹50 per kg and ₹60 per kg respectively are mixed in some ratio, and the mixed rice is sold at ₹70 per kg to make a profit of 20%. What is the ratio in which the two varieties of rice are mixed?

चावल की दो किस्मों का मूल्य क्रमश: ₹50 प्रति किलो और ₹60 प्रति किलो है, जो कुछ अनुपात में मिश्रित की जाती हैं, और मिश्रित चावल को ₹70 प्रति किलोग्राम पर बेचा जाता है, जिससे 20% लाभ प्राप्त हो सके। वह अनुपात क्या है जिसमें दोनों चावल की किस्मों को मिलाया जाता है?

  • 2:7

  • 3:5

  • 1:5

  • 2:5  

Question 8:

Find the ratio in which the line 4x + y = 13 divides the line segment joining the two points (1, 6) and (6, 1).

वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें रेखा 4x + y = 13, दो बिन्दुओं ( 1, 6) और ( 6, 1) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करती है।

  • 1:3

  • 1:4

  • 2:5

  • 2:3

Question 9:

Arun walks 10 m towards east and then 10 m to his right. Then, each time he turns to his left, he walks 5, 15 and 15 m respectively. How far is he from his starting point now?

अरूण पूर्व की ओर 10 मीटर चलता है और उसके बाद 10 मीटर अपनी दाई ओर चलता है। फिर, हर बार वह अपनी बाई ओर मुड़ने पर, क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है ?

  • 15 मीटर

  • 5 मीटर

  • 20 मीटर

  • 10 मीटर   

Question 10:

The difference between two positive numbers is 160 and their ratio is 5 : 3. What is the product of the two numbers.

दो धनात्मक संख्याओं के बीच अंतर 160 है और उन दोनों का अनुपात 5 : 3 है। दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।

  • 96000

  • 48000

  • 72000

  • 144000

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.