RPF Constable/SI (09 June 2024)

Question 1:

Find the ratio in which the line 4x + y = 13 divides the line segment joining the two points (1, 6) and (6, 1).

वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें रेखा 4x + y = 13, दो बिन्दुओं ( 1, 6) और ( 6, 1) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करती है।

  • 1:4

  • 1:3

  • 2:5

  • 2:3

Question 2:

Which of the following is not an official state language in India?

निम्नलिखित में से कौन भारत में एक आधिकारिक राज्य भाषा नहीं है? 

  • पंजाबी Punjabi

  • बोडो Bodo

  • असमिया Assamese

  • खंडेशी Khandeshi

Question 3:

Suppose 5th August 1994 is Wednesday, then what day of the week will be on 2nd September 1995?

मान लीजिए कि 5 अगस्त 1994 को बुधवार है, तो 2 सितम्बर 1995 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा ?

  • बुधवार / Wednesday

  • मंगलवार / Tuesday

  • सोमवार / Monday

  • गुरूवार / Thursday

Question 4:

The outermost layer or shell of the earth is known as ________.

पृथ्वी की सबसे बाहरी परत या खोल को ________ के रूप में जाना जाता है। 

  • मेंटल Mantle

  • क्रस्ट Crust

  • कोर Core

  • वायुमंडल Atmosphere

Question 5:

Four letter-clusters have been listed, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the odd one out.

चार अक्षर-समूह सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • BDFH

  • SUWY

  • JLMP

  • MOQS

Question 6:

Find the third proportional to 9 and 21.

9 और 21 का तृतीयानुपाती ज्ञात कीजिए।

  • 49

  • 12

  • 30

  • 81

Question 7:

The chemical formula for acetic acid is ________.

एसिटिक एसिड के लिए रासायनिक सूत्र ________है।

  • CH3 COOH2 

  • CH2 COOH 

  • CHCOOH2 COOH

  • CH3 COOH 

Question 8:

कथन :

I. सभी चिकित्सक, समाजसेवी हैं। / All doctors are social workers.

II. सभी समाजसेवियों को पैसा चाहिए । / All social workers need money.

निष्कर्ष :

I. सभी समाजसेवी, चिकित्सक नहीं हैं। / All social workers are not doctors.

II. चिकित्सकों को पैसा चाहिए। / Doctors want money.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । / Only conclusion I follows.

  • निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों अनुसरण करते हैं। / Both conclusion I and conclusion II follow.

  • न तो तर्क I और न ही तर्क II अनुसरण करता है । / Neither argument I nor argument II follows.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । / Only conclusion II follows.

Question 9:

When the time is 4:20, what is the angle between the hour and minute hands of a clock?

समय 4: 20 होने पर, घड़ी के घण्टे और मिनट सुई के बीच का कोण कितने डिग्री होता है ?

  • 13°

  • 12°

  • 11°

  • 10°

Question 10:

______ is a development process that gives broad-based benefits and ensures equality of opportunity for all (UNDP and 11th Plan).

______ एक विकास प्रक्रिया है जो व्यापक- आधारित लाभ देती है और सभी (यूएनडीपी और 11वीं योजना ) के लिए अवसर की समानता सुनिश्चित करती है। 

  • स्वतंत्र विकास Independent development

  • आदर्श विकास Ideal development

  • विशिष्ट वृद्धि Distinctive growth

  • समावेशी विकास Inclusive development

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.