Acid rain will occur when the pH of rainwater is less than _______.
अम्लीय वर्षा तब होगी जब वर्षा जल का पीएच _______ से कम हो।
5.8
5.9
5.7
5.6
अम्लीय वर्षा एक रासायनिक अभिक्रिया के कारण होती है यह तब शुरू होती है जब सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड जैसे यौगिकों को हवा में मुक्त किया जाता है । अम्लीय वर्षा में जल का pH मान 5.5 से 5.7 के बीच होता है ।
Question 2:
Statements: / कथन :
1. Some birds like insects, some like bees and some like nectar.
1. कुछ पक्षियों को कीड़े, कुछ को मधुमक्खियाँ और कुछ को पराग (nectar) पसंद होता है।
2. All bees like honey and nectar.
2. सभी मधुमक्खियों को शहद और पराग (necter) पसंद होता है।
3. Some insects are red, some black and some brown.
3. कुछ कीड़े लाल, कुछ काले और कुछ भूरे होते हैं।
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. Some bees may like nectar eating birds.
I. कुछ मधुमक्खियों को पराग (nectar) खाने वाले पक्षी पसंद हो सकते हैं।
II. There are some birds which like brown insects.
II. कुछ पक्षी होते हैं जिन्हे भूरे कीड़े पसंद हों।
Only conclusion I follows.
केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Both I and II follow.
I और II दोनों अनुसरण करते हैं ।
Neither I nor II follows.
ना तो I ना ही II अनुसरण करता है ।
Only conclusion II follows.
केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
दिए गए कथनों से केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है। क्योंकि कथन में कुछ पक्षियों को कीड़े पसंद हैं व कुछ कीड़े लाल, काले, भूरे हैं इस प्रकार निष्कर्ष II अनुसरण करता है जबकि कुछ मधुमक्खियों को पराग खाने वाले पक्षी पसन्द हो सकते हैं कथन में नहीं दिया गया है। इस प्रकार निष्कर्ष I अनुसरण नहीं करता है।
Question 3:
The sum of the angles of a regular polygon is 2160°. How many sides does this polygon have?
एक समबहुभुज के कोणों का योग 2160° है। इस बहुभुज में कितनी भुजाएं हैं?
16
12
14
18
समबहुभुज के अन्तः कोणों का योग = 2160°
(2n – 4) 90° = 2160°
(2n – 4) = 24
2n = 28
n = 14
अत: बहुभुज में 14 भुजाएँ है।
Question 4:
______ is a development process that gives broad-based benefits and ensures equality of opportunity for all (UNDP and 11th Plan).
______ एक विकास प्रक्रिया है जो व्यापक- आधारित लाभ देती है और सभी (यूएनडीपी और 11वीं योजना ) के लिए अवसर की समानता सुनिश्चित करती है।
समावेशी विकास Inclusive development
विशिष्ट वृद्धि Distinctive growth
आदर्श विकास Ideal development
स्वतंत्र विकास Independent development
समावेशी विकास एक विकास प्रक्रिया है जो व्यापक- आधारिक लाभ देती है और सभी (यूएनडीपी और 11वीं योजना) के लिये अवसर की समानता सुनिश्चित करती है। समावेशी विकास की अवधारणा सर्वप्रथम 11वीं पंचवर्षीय योजना में प्रस्तुत की गई। इस योजना में समाज के सभी वर्गों के लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने और उन्हें अवसरों की समानता उपलब्ध कराने की बात कही गई।
Question 5:
If KIN is written as PRM then how will you write THREAD?
यदि KIN को PRM लिखा जाता है तो THREAD को आप किस प्रकार लिखेंगे?
GSIVWZ
GSIVYW
GRIUZW
GSIVZW
Question 6:
हाल ही में एसीसी पैराकेनो एशियाई चैम्पियनशिप 2024 में, किस भारतीय ने दो स्वर्ण पदक जीते?
Recently in the ACC Paracanoe Asian Championship 2024, which Indian won two gold medals?
नेहा अग्रवाल Neha Agarwal
लक्ष्मी ओबेरॉय Lakshmi Oberoi
प्राची यादव Prachi Yadav
अनुष्का भारद्वाज Anushka Bhardwaj
प्राची यादव
प्राची यादव ने टोक्यो, जापान में आयोजित एसीसी पैराकेनो एशियन चैम्पियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक जीते हैं
प्राची को साल 2023 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया
Question 7:
In the following question, which of the four changes in the signs and numbers given above can correct the given equation? Given equation : (3 ÷ 4) + 2 = 6
निम्नलिखित प्रश्न में चिन्हों और संख्याओं के दिए गए चार बदलावों में से कौन सा बदलाव दिए गए समीकरण को सही कर सकता है? दिया गया समीकरण : (3 ÷ 4) + 2 = 6
÷ और ×, 2 और 4
+ और ×, 2 और 6
+ और ×, 2 और 4
+ और ×, 4 और 6
Question 8:
Identify the disease caused due to insufficient secretion of insulin hormone from pancreas?
अग्न्याशय से इंसुलिन हार्मोन के अपर्याप्त स्राव के कारण होने वाले रोग की पहचान करें?
मधुमेह Diabetes
पित्त की पथरी Gallstones
रक्त कैंसर Blood cancer
तपेदिक Tuberculosis
मधुमेह मेलिटस बीमारियों के एक समूह को संदर्भित करता है, जो शरीर में रक्त शर्करा (ग्लूकोज) का उपयोग करने के तरीके को प्रभावित करता है। मधुमेह के तीन मुख्य प्रकार: टाइप 1, टाइप 2, और गर्भकालीन मधुमेह (गर्भवती होने पर मधुमेह) । मधुमेह तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और संवेदना के साथ समस्याएं उत्पन्न करता है।
Question 9:
Which of the following articles of the Indian Constitution is related to Gram Sabha?
निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्राम सभा से संबंधित है?
अनुच्छेद 245 B Article 245 B
अनुच्छेद 244 A Article 244 A
अनुच्छेद 243 A Article 243 A
अनुच्छेद 242 B Article 242 B
भारतीय संविधान के भाग-9 के अनुच्छेद 243A में ग्राम सभा का वर्णन है। ग्राम सभा ग्राम स्तर पर पंचायत के क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी ग्राम से संबंधित निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय अभिप्रेत है। ग्राम पंचायत का उल्लेख राज्य के नीति निर्देशक तत्व के अन्तर्गत अनु.- 40 में किया गया है।
Question 10:
Select the number that will come in place of the question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन कीजिए, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी।