RPF Constable/SI (09 June 2024)
Question 1:
हाल ही में अंडमान निकोबार द्वीप के किस जनजातीय समूह ने पहली बार लोकसभा 2024 के लिए मतदान किया है?
Recently, which tribal group of Andaman and Nicobar Islands has voted for Lok Sabha 2024 for the first time?
Question 2:
There is a profit of 30% on selling a fan for Rs 1560. What will be the loss percentage on selling that fan for Rs 960?
एक पंखे को 1560 रु. में बेचने पर 30% का लाभ होता है। उस पंखे को 960 रु. में बेचने पर कितने प्रतिशत की हानि होगी ?
Question 3:
हाल ही में 'एक वाहन, एक फास्टैग' नियम को किसने लागू किया है?
Who has recently implemented the 'one vehicle, one Fastag' rule ?
Question 4:
A person with _______ can see nearby objects clearly but cannot see distant objects distinctly.
_______ वाला व्यक्ति पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन दूर की वस्तुओं को अलग- अलग नहीं देख सकता है।
Question 5:
Which of the following articles of the Indian Constitution is related to Gram Sabha?
निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्राम सभा से संबंधित है?
Question 6:
Four letter-clusters have been listed, out of which three are alike in some way and one is alike. Choose the odd one out.
चार अक्षर-समूह सूचीबद्ध किए गए हैं, इनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
Question 7:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
72 : 90 :: 48 : 60 :: 24 : ?
Question 8:
Arun walks 10 m towards east and then 10 m to his right. Then, each time he turns to his left, he walks 5, 15 and 15 m respectively. How far is he from his starting point now?
अरूण पूर्व की ओर 10 मीटर चलता है और उसके बाद 10 मीटर अपनी दाई ओर चलता है। फिर, हर बार वह अपनी बाई ओर मुड़ने पर, क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है ?
Question 9:
The study of tissues is called?
ऊतकों के अध्ययन को कहा जाता है?
Question 10:
If 25 is added to a number, then this number is three less than three times it, then find the number.
यदि किसी संख्या में 25 जोड़ा जाता है, तो यह संख्या इसके तीन गुना से तीन कम आती है, तो संख्या ज्ञात कीजिए ।