The Chairman and Deputy Chairman of Rajya Sabha come under which schedule of the Indian Constitution?
राज्य सभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भारतीय संविधान के किस अनुसूची के अंतर्गत आता है?
तीसरा Third
पहला First
दसवीं Tenth
दूसरा Second
भारतीय संविधान में 12 अनुसूची है। जिसमें अनुसूची - 2 राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, राज्य सभा के सभापति तथा उप-सभापति, विधान सभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति तथा उपसभापति, उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के वेतन, भत्ते और पेंशन के सम्बन्ध में उपबन्ध है ।
दसवीं अनुसूची - दल बदल कानून
तीसरी अनुसूची - शपथ या प्रतिज्ञान
Question 2:
Who was the Chairman of the Finance and Staff Committee of the Constituent Assembly?
संविधान सभा के वित्त और कर्मचारी समिति के अध्यक्ष कौन थे?
एच.सी. मुखर्जी H.C. Mukherjee
राजेंद्र प्रसाद Rajendra Prasad
जे. बी. कृपलानी J.B. Kriplani
के. एम. मुंशी K.M. Munshi
संविधान सभा के वित्त और कर्मचारी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद थे। :
अल्पसंख्यक उपसमिति - एच. सी. मुखर्जी
मौलिक अधिकार उप-समिति - जे. बी. कृपलानी
Question 3:
A bus covers a distance of 360 km in 6 hours. If it travels at one-fourth of its usual speed, how much more time will it take to cover the same distance?
एक बस द्वारा 360 किमी. की दूरी 6 घंटे में तय की गई। यदि यह अपनी सामान्य चाल की एक-चौथाई चाल से चल रही हो, तो इसे उतनी ही दूरी तय करने में कितना समय अधिक लगेगा ?
18 घंटे
14 घंटे
12 घंटे
16 घंटे
Question 4:
What is the folk dance of Andhra Pradesh?
आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य क्या है?
ओट्टम थेडल Ottam Thedal
चेरोकन Cherokan
खंतम Khantam
पाखुपिला Pakhupila
आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य, ओट्टम थेडल, विलासिनी नाट्यम, भामाकल्पम, लम्बाड़ी, डंडारिया, बुट्टा बोमलू इत्यादि है। जबकि कुचिपुड़ी आन्ध्रप्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है। चेरोकन, पाखुपिला, चेराव, खुआलम, छेहलामा मिजोरम के लोकनृत्य हैं।
Question 5:
The Chairman and Deputy Chairman of Rajya Sabha come under which schedule of the Indian Constitution?
राज्य सभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भारतीय संविधान के किस अनुसूची के अंतर्गत आता है?
पहला First
दूसरा Second
तीसरा Third
दसवीं Tenth
भारतीय संविधान में 12 अनुसूची है। जिसमें अनुसूची - 2 राष्ट्रपति, राज्यों के राज्यपाल, लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, राज्य सभा के सभापति तथा उप-सभापति, विधान सभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति तथा उपसभापति, उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों एवं भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक के वेतन, भत्ते और पेंशन के सम्बन्ध में उपबन्ध है ।
दसवीं अनुसूची - दल बदल कानून
तीसरी अनुसूची - शपथ या प्रतिज्ञान
Question 6:
The difference between two positive numbers is 160 and their ratio is 5 : 3. What is the product of the two numbers.
दो धनात्मक संख्याओं के बीच अंतर 160 है और उन दोनों का अनुपात 5 : 3 है। दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।
72000
96000
144000
48000
माना दोनों धनात्मक संख्याएं क्रमशः 5x व 3x है
.:. 5x – 3x = 160
2x = 160 ⇒ x = 80
पहली सं. = 5x = 5 × 80 = 400
दूसरी सं. = 3x = 3 × 80 = 240
पहली सं. × दूसरी सं. = 400 × 240 = 96000
Question 7:
What is the symbol for sulfur?
सल्फर के लिए प्रतीक क्या है?
Sp
Sr
S
Su
गंधक या सल्फर एक रासायनिक तत्व है जिसका प्रतीक s है और परमाणु क्रमांक 16 है। यह प्रचुर, बहुसंयोजी और अधात्विक है। सामान्य परिस्थितियों में सल्फर परमाणु एक रासायनिक सूत्र S8 के साथ चक्रीय अष्टकोणीय अणु बनाते हैं। मौलिक सल्फर कमरे के तापमान पर एक चमकदार पीला क्रिस्टलीय ठोस होता है।
Question 8:
Where is the headquarters of "SIDBI" located?
"सिडबी" का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
मुंबई Mumbai
कोलकाता Kolkata
लखनऊ Lucknow
चेन्नई Chennai
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की स्थापना 2 अप्रैल, 1990 को संसद के एक अधिनियम के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के संवर्धन, वित्त पोषण और विकास के लिए एवं साथ ही इसी तरह की गतिविधियों में संलग्न संस्थाओं के कार्यों का समन्वय करने हेतु, प्रमुख वित्तीय संस्था के रूप में की गई। जिसका मुख्यालय लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित है।
Question 9:
Statements: / कथन:
• सभी कवर प्लास्टिक है। / All covers are plastic.
• सभी प्लास्टिक टॉक्सिक है। / All plastics are toxic.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. All plastics are covers.
I. सभी प्लास्टिक कवर है।
II. All toxics are covers.
II. सभी टॉक्सिक कवर है।
Only conclusion I follows
केवल निष्कर्ष I पालन करता है
Only conclusion II follows.
केवल निष्कर्ष II पालन करता है।
All conclusions follow.
सभी निष्कर्ष पालन करते है।
None of the conclusions follows.
कोई भी निष्कर्ष पालन नहीं करता है ।
Question 10:
Statements: / कथन:
• सभी कवर प्लास्टिक है। / All covers are plastic.
• सभी प्लास्टिक टॉक्सिक है। / All plastics are toxic.