RPF Constable/SI (09 June 2024)
Question 1:
Which of the following wildlife sanctuaries is located in Madhya Pradesh?
निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव अभयारण्य मध्य प्रदेश में स्थित है?
Question 2:
Who was the first Sikh President of India?
भारत के पहले सिख राष्ट्रपति कौन थे?
Question 3:
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया?
How many people were awarded Bharat Ratna by President Draupadi Murmu recently?
Question 4:
If the selling price of an article is equal to 5/4 of its purchase price, then find the percentage profit made in this transaction.
यदि किसी वस्तु का विक्रय मूल्य, उसके क्रय मूल्य के 5/4 के बराबर है, तो इस संव्यवहार में प्राप्त प्रतिशत लाभ ज्ञात कीजिए।
Question 5:
Eighteen people, working 8 hours a day, can complete 3 units of work in 10 days. In how many days will 25 people complete 5 units of work, working 6 hours a day?
प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए, अठारह व्यक्ति, 3 यूनिट कार्य 10 दिन में पूरा कर सकते हैं। प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करते हुए, 25 व्यक्ति 5 यूनिट कार्य कितने दिन में पूरा करेंगे ?
Question 6:
The number of chromosomes in a cat is
कैट में गुणसूत्रों की संख्या होती है
Question 7:
Study the following information carefully and answer the question that follows.
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न का उत्तर दें जो आगे दिया गया है।
(i) I, J, K, L, M and N are playing hockey.
(i) I, J, K, L, M और N हॉकी खेल रहे हैं।
(ii) I and M are sisters and N is the brother of M.
(ii) I और M बहनें हैं और N, M का भाई है।
(iii) K is the only son of I's uncle.
(iii) K, I के चाचा का एकलौता पुत्र है।
(iv) J और L, K के पिता के भाई के पुत्र हैं। K, M से किस तरह संबंधित है?
Question 8:
Find the third proportional to 9 and 21.
9 और 21 का तृतीयानुपाती ज्ञात कीजिए।
Question 9:
हाल ही में 'एक वाहन, एक फास्टैग' नियम को किसने लागू किया है?
Who has recently implemented the 'one vehicle, one Fastag' rule ?
Question 10:
Argument / तर्क
An army general told the soldier to fire now.
एक सेना जनरल ने सैनिक को कहा अब गोली चलाओ।
अनुमान :
1. The soldier knows where and at whom to fire.
1. सैनिक को पता है कि कहाँ और किस पर गोली चलानी है।
2. The army general does not know how to fire.
2. सेना जनरल को गोली चलाना नहीं आता है।