RPF Constable/SI (09 June 2024)
Question 1:
If PICTURE is coded as 6 and STUDIO is coded as 5 then what will be the code for TELEVISION?
यदि PICTURE को 6 के रूप में और STUDIO को 5 के रूप में कोड किया जाता है तो TELEVISION का कोड क्या होगा?
Question 2:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
72 : 90 :: 48 : 60 :: 24 : ?
Question 3:
Question 4:
Find the ratio in which the line 4x + y = 13 divides the line segment joining the two points (1, 6) and (6, 1).
वह अनुपात ज्ञात कीजिए, जिसमें रेखा 4x + y = 13, दो बिन्दुओं ( 1, 6) और ( 6, 1) को जोड़ने वाले रेखाखण्ड को विभाजित करती है।
Question 5:
Statements: / कथन:
• सभी कवर प्लास्टिक है। / All covers are plastic.
• सभी प्लास्टिक टॉक्सिक है। / All plastics are toxic.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. All plastics are covers.
I. सभी प्लास्टिक कवर है।
II. All toxics are covers.
II. सभी टॉक्सिक कवर है।
Question 6:
Arun walks 10 m towards east and then 10 m to his right. Then, each time he turns to his left, he walks 5, 15 and 15 m respectively. How far is he from his starting point now?
अरूण पूर्व की ओर 10 मीटर चलता है और उसके बाद 10 मीटर अपनी दाई ओर चलता है। फिर, हर बार वह अपनी बाई ओर मुड़ने पर, क्रमशः 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने शुरूआती बिंदु से कितनी दूर है ?
Question 7:
What will be the next number?
अगली संख्या क्या होगी?
6, 25, 62, 123, 214, ………..?
Question 8:
Choose the number that will come in place of the question mark '?" from the following options.
निम्नलिखित विकल्पों में से प्रश्नचिह्न '?" के स्थान पर आने वाली संख्या चुने।
Question 9:
Acid rain will occur when the pH of rainwater is less than _______.
अम्लीय वर्षा तब होगी जब वर्षा जल का पीएच _______ से कम हो।
Question 10: