RPF Constable/SI (09 June 2024)
Question 1:
Six people H, I, J, K, L and M are sitting around a circular table facing the center of the table for a group discussion. H is seated second to the right of J. L is seated third to the left of H. M is not seated immediately next to K. K is seated immediately next to L. Who is seated second to the right of L?
H, I, J, K, L और M ये छह लोग एक समूह चर्चा के लिए एक वृत्ताकार मेज के परितः मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। H, J के दाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है | L, H के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है | M, K के ठीक बगल में नहीं बैठा है। K, L के ठीक बगल में बैठा है। L के दाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 2:
Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.
उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका पांचवी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।
72 : 90 :: 48 : 60 :: 24 : ?
Question 3:
Argument / तर्क
An army general told the soldier to fire now.
एक सेना जनरल ने सैनिक को कहा अब गोली चलाओ।
अनुमान :
1. The soldier knows where and at whom to fire.
1. सैनिक को पता है कि कहाँ और किस पर गोली चलानी है।
2. The army general does not know how to fire.
2. सेना जनरल को गोली चलाना नहीं आता है।
Question 4:
कथन :
I. सभी चिकित्सक, समाजसेवी हैं। / All doctors are social workers.
II. सभी समाजसेवियों को पैसा चाहिए । / All social workers need money.
निष्कर्ष :
I. सभी समाजसेवी, चिकित्सक नहीं हैं। / All social workers are not doctors.
II. चिकित्सकों को पैसा चाहिए। / Doctors want money.
Question 5:
A tank has two inlet pipes A and B, which can fill it in 12 hours and 16 hours respectively. There is an outlet pipe C which can empty the full tank in 8 hours. If all the three pipes are opened simultaneously when the tank is empty, then how much time will it take to fill the tank?
एक टैंक में A और B दो प्रवेश नलिकाएं है, जो इसे क्रमशः 12 घंटे और 16 घंटे में भर सकती है। एक निकासी नलिका C है जो 8घंटे में पूरा टैंक खाली कर सकती है। यदि टैंक खाली होने पर सभी तीनों नलिकाएं एक साथ खोली जाती है, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
Question 6:
Ian James Thorpe is associated with which sport/sport?
इयान जेम्स थोरपे किस खेल / खेल से जुड़े हैं?
Question 7:
Which of the following articles of the Indian Constitution is related to Gram Sabha?
निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद ग्राम सभा से संबंधित है?
Question 8:
If 25 is added to a number, then this number is three less than three times it, then find the number.
यदि किसी संख्या में 25 जोड़ा जाता है, तो यह संख्या इसके तीन गुना से तीन कम आती है, तो संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 9:
If '+' means '×', '–' means '÷', '×' means '–' and '÷' means '+'?
यदि '+' का अर्थ '×', '–' का अर्थ '÷', '×' का अर्थ '–' तथा '÷' का अर्थ '+' है?
18 + 12 – 4 ÷ 5 × 6
Question 10:
______ is a development process that gives broad-based benefits and ensures equality of opportunity for all (UNDP and 11th Plan).
______ एक विकास प्रक्रिया है जो व्यापक- आधारित लाभ देती है और सभी (यूएनडीपी और 11वीं योजना ) के लिए अवसर की समानता सुनिश्चित करती है।