Radioactivity is a property of which of the following?
रेडियोसक्रियता निम्नलिखित में से किसका गुण है?
इलेक्ट्रॉन Electron
न्यूट्रॉन Neutron
नाभिक Nucleus
प्रोटॉन Proton
रेडियोसक्रियता नाभिक का गुण है। रेडियोसक्रियता वह प्रक्रिया है, जिसमें एक अस्थिर परमाणु अपने नाभिक से आयनकारी विकिरण के रूप में ऊर्जा उत्सर्जित करता है। ऐसे पदार्थ जो स्वयं ही ऐसी ऊर्जा निकालते हों विकिरणशील या रेडियोधर्मी कहलाते हैं।
Question 2:
Who invented antibiotics?
एंटीबायोटिक का आविष्कार किसने किया था?
रॉबर्ट नॉक Robert Nock
जोसेफ लिस्टर Joseph Lister
विलियम हार्वे William Harvey
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग Alexander Fleming
प्रथम एंटीबायोटिक (पेनिसिलिन) की खोज वर्ष 1929 में सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा की गई। जिसे सर्वप्रथम अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) ने पेनिसिलियम नामक कवक द्वारा पृथक किया था।
Question 3:
Vertebrae are a part of which anatomical system of human body?
कशेरुका, मानव शरीर के किस शारीरिक तंत्र का एक हिस्सा है ?
वृक्क Kidney
हृदय Heart
मेरुदंड Spine
फेफड़ा Lung
कशेरुका (Vertebrae) मानव शरीर में रीढ़ की बेलनाकार हड्डियों में से एक खंड को व्यक्त करता है। मनुष्यों में 33 कशेरुकाओं के समूह से मिलकर एक दंड सदृश शृंखला होती है, जिसे मेरुदंड या रीढ़ कहते हैं।
Question 4:
On which plant did Gregor Mendel use hybridisation?
ग्रेगर मेंडल ने किस पौधे पर संकरण का प्रयोग किया था ?
मटर Pea
चुकंदर Beetroot
सेब Apple
आलू Potato
आनुवंशिकता की खोज ग्रेगर जॉन मेंडल ने की थी। इन्हें आनुवंशिक विज्ञान का जनक कहा जाता है। इन्होंने मटर के पौधे पर संकरण का प्रयोग किया था, जिसके आधार पर प्रभाविता का नियम, पृथक्करण का नियम तथा स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम प्रतिपादित किया।
Question 5:
The presence of special structures or characteristics that enable a plant or animal to live in its environment is called _______.
जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी दर पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, _______कहलाता है।
आवास Habitat
स्थलीय आवास Terrestrial Habitat
अनुकूलन Adaptation
जलीय आवास Aquatic Habitat
जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, अनुकूलन (Adaptation) कहलाता है।
Question 6:
Which of the following places is not a pilgrimage site for Buddhists?
निम्नलिखित में से कौन सा स्थल बौद्धों के तीर्थ स्थलो में से नहीं हैं ?
सारनाथ Sarnath
ग्वालियर Gwalior
कुशीनगर Kushinagar
बोध गया Bodh Gaya
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध थे। इनका जन्म 563 ई. पूर्व में लुंबिनी (नेपाल) नामक स्थान पर हुआ था । बोधगया बौद्धों का प्रमुख तीर्थस्थल हैं, बुद्ध को यहीं पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी । सारनाथ बनारस के पास स्थित बौद्ध तीर्थ स्थल है जहाँ पर बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद अपना प्रथम उपदेश दिया था । कुशीनगर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है। कुशीनगर में ही भगवान बुद्ध महापरिनिर्वाण (मृत्यु) प्राप्त हुआ था । दिए गए विकल्पों में ग्वालियर का सम्बन्ध बौद्ध तीर्थ स्थल से नहीं है ।
Question 7:
Who wrote the famous novel 'Anandamath' during the Indian National Movement?
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध उपन्यास 'आनंदमठ' किसने लिखा?
भारत की प्रथम स्वतंत्रता क्रांति की शुरूआत 1857 ई. में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हुई। आनंदमठ पुस्तक का संबंध राष्ट्रीय आंदोलनों के साथ जोड़ा जाता है। बंकिम चन्द्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ का कथानक 'सन्यासी विद्रोह' पर आधारित है सन्यासी विद्रोह 1770 से 1800 ई. तक चला।
Question 8:
The concept of Directive Principles of State Policy included in the Indian Constitution has been taken from the Constitution of which country?
भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक तत्वों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है?
ग्रेट ब्रिटेन Great Britain
आयरलैंड Ireland
कनाडा Canada
यूएसए USA
देश (संविधान) भारतीय संविधान में शामिल विषय
कनाडा सरकार की संघीय व्यवस्था, अवशिष्ट शक्ति केन्द्र में निहित ।
यू. एस. ए. मूल अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया, उपराष्ट्रपति का पद ।
आयरलैंड नीति निर्देशक सिद्धान्त, राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल की व्यवस्था ।
ग्रेट ब्रिटेन संसदीय व्यवस्था, एकल नागरिकता, मंत्रिमण्डल प्रणाली, विधि का शासन ।
Question 9:
Which of the following states is not governed by the 6th Schedule of the Indian Constitution?
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारतीय संविधान की 6वीं अनुसूची द्वारा शासित नहीं है?
असम Assam
त्रिपुरा Tripura
मिजोरम Mizoram
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश भारतीय संविधान की 6वीं अनुसूची द्वारा शासित प्रदेश नहीं है। यह इनर लाइन परमिट ( Inner Line Permit-ILP) प्रणाली के अंतर्गत आता है। संविधान की छठी अनुसूची असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन तथा इन राज्यों में जनजातीय लोगों के अधिकारों की रक्षा का प्रावधान करती है। संविधान के अनुच्छेद 244 (2) और अनुच्छेद 275 (1) के तहत यह विशेष प्रावधान किया गया है।
Question 10:
Which planet has a moon named Ganymede?
किस ग्रह के एक चंद्रमा का नाम गैनीमीड है।
बुध Mercury
शनि Saturn
बृहस्पति Jupiter
शुक्र Venus
बृहस्पति सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है। गैनिमीड इसका सबसे बड़ा उपग्रह है। इसके अन्य महत्वपूर्ण उपग्रहों में, हिमालिया, यूरोपा, आयो, लो, कैलिस्टो पासीफे आदि प्रमुख हैं। 'गैनिमीड एवं यूरोपा' उपग्रह पर जल वाष्प के साक्ष्य प्राप्त हुये हैं।