The presence of special structures or characteristics that enable a plant or animal to live in its environment is called _______.
जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी दर पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, _______कहलाता है।
अनुकूलन Adaptation
जलीय आवास Aquatic Habitat
आवास Habitat
स्थलीय आवास Terrestrial Habitat
जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, अनुकूलन (Adaptation) कहलाता है।
Question 2:
4/5th of the milk-water mixture was milk. If 5 more liters of water is added to this mixture of total 20 liters, then the percentage of milk in the new mixture will be
दूध-पानी के मिश्रण का 4/5 भाग दूध था। कुल 20 लीटर वाले इस मिश्रण में यदि 5 लीटर पानी और मिलाया जाता है तो नए मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा।
64
75
44
36
Question 3:
Select the numbers that can come in place of the question marks (?) in the following series.
उन संख्याओं का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्नों (?) के स्थान पर आ सकती हैं।
4, 8, 6, 18, 15, 60, 56 ?, ?
172, 178
216, 230
280, 275
108, 110
Question 4:
At which place in Kurukshetra is the Sugarcane Mill?
कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर गन्ना मिल है?
बबैन Babain
पेहवा Pehwa
शाहबाद मारकण्डा Shahbad Markanda
लाडवा Ladwa
कुरुक्षेत्र वह भूमि है जहाँ सदियों पूर्व महाराजा कुरु ने सोने का हल चलाकर किसानों को कृषि करने की प्रेरणा दी थी। आज इस जिले को कृषि उत्पादन में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। यहाँ की भूमि उपजाऊ है तथा गेहूँ व धान की फसल के लिए उत्तम है। इस जिले की मुख्य फसलें गेहूँ, धान व गन्ना है। गन्ना इस जिले की नकदी फसल है। शाहबाद मारकण्डा में गन्ना मिल की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है।
Question 5:
a
c
d
b
Question 6:
A decrease in which of the following factors increases the rate of evaporation?
निम्नलिखित में से किस कारक में कमी होने से वाष्पीकरण की दर से वृद्धि होती है ?
पारवेशी तापमान Ambient temperature
संबंधित द्रव की मुक्त सतह का क्षेत्रफल Free surface area of the liquid concerned
आर्द्रता Humidity
द्रव की सतह के ऊपर पवन की गति Wind speed above the surface of the liquid
वायुमंडलीय आर्द्रता एवं तापमान में प्रत्यक्ष संबंध है। वायु में किसी निश्चित समय पर जलवाष्प धारण करने की शक्ति उसके तापमान पर निर्भर करती है। आर्द्रता में कमी होने से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि होती है।
Question 7:
Which of the following comprise the input devices?
निम्नलिखित में से किसमें इनपुट डिवाइस शामिल हैं?
None of these
keyboard
mouse
both keyboard and mouse
की-बोर्ड और माउस दोनों इनपुट डिवाइस होते हैं, जिससे कम्प्यूटर को इन्सट्रक्शन दिया जाता है।
Question 8:
Vertebrae are a part of which anatomical system of human body?
कशेरुका, मानव शरीर के किस शारीरिक तंत्र का एक हिस्सा है ?
मेरुदंड Spine
फेफड़ा Lung
हृदय Heart
वृक्क Kidney
कशेरुका (Vertebrae) मानव शरीर में रीढ़ की बेलनाकार हड्डियों में से एक खंड को व्यक्त करता है। मनुष्यों में 33 कशेरुकाओं के समूह से मिलकर एक दंड सदृश शृंखला होती है, जिसे मेरुदंड या रीढ़ कहते हैं।
Question 9:
The stored 'hay' should have moisture content.
भण्डारित 'हे' में नमी की मात्रा होनी चाहिए।
25.0%
22.0%
15.0%
28.0%
हे को संग्रह करते समय फसल में 15-20% नमी होनी चाहिए अधिक सूखने पर प्रोटीन एवं कैरोटीन की हानि हो जाती है। तथा कम सूखने पर इसमें सड़न पैदा हो जाती है।
Question 10:
On which plant did Gregor Mendel use hybridisation?
ग्रेगर मेंडल ने किस पौधे पर संकरण का प्रयोग किया था ?
चुकंदर Beetroot
सेब Apple
आलू Potato
मटर Pea
आनुवंशिकता की खोज ग्रेगर जॉन मेंडल ने की थी। इन्हें आनुवंशिक विज्ञान का जनक कहा जाता है। इन्होंने मटर के पौधे पर संकरण का प्रयोग किया था, जिसके आधार पर प्रभाविता का नियम, पृथक्करण का नियम तथा स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम प्रतिपादित किया।