Haryana Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

The presence of special structures or characteristics that enable a plant or animal to live in its environment is called _______.

जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी दर पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, _______कहलाता है। 

  • अनुकूलन Adaptation

  • स्थलीय आवास  Terrestrial Habitat

  • जलीय आवास Aquatic Habitat

  • आवास Habitat

Question 2:

What is called data in computer?

कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? 

  • संख्या को Number

  • दी गई सूचनाओं को Given information

  • चिह्न को Symbol

  • चिह्न व संख्यात्मक सूचना को Symbolic and numerical information

Question 3: Haryana Police Constable (16 June 2024) 1

  • 7/9

  • 6/7

  • 22/25

  • 11/13

Question 4:

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table (not necessarily in the same order). Everyone is facing towards the centre. Only one person sits between G and E. B sits fourth to the right of F. F sits third to the left of C. Only one person sits between G and D. G and D are not neighbors of C or B. A sits third to the left of E.

If we count from the right of A, then who sits between A and B?

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं ( जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों )। सभी का मुख केन्द्र की ओर है। G और E के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। B, F के दाई ओर  चौथे स्थान पर बैठा है । F, C के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। G और D के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है| G और D, C या B के पड़ोसी नहीं हैं। A, E के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।

यदि हम A के दाईं ओर से गिनते हैं, तो A और B के बीच में कौन बैठा है ?

  • C

  • H

  • D

  • G

Question 5:

Flexibility to solve different problems refers to the _____ feature of computer.

विभिन्न समस्याओं को हल करने का लचीलापन, कंप्यूटर की _____ विशेषता को दर्शाता है। 

  • बहुविज्ञता  versatility

  • गति Speed ​​

  • परिशुद्धता Accuracy

  • उद्यमशीलता diligence

Question 6:

Select the numbers that can come in place of the question marks (?) in the following series.

उन संख्याओं का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्नों (?) के स्थान पर आ सकती हैं।

4, 8, 6, 18, 15, 60, 56 ?, ?

  • 280, 275

  • 172, 178

  • 108, 110

  • 216, 230

Question 7:

In 1756-57, Haryana was under the jurisdiction of which of the following?

1756-57 में हरियाणा निम्नलिखित में से किसके अधिकार क्षेत्र में रहा है? 

  • मराठों के Marathas

  • सिक्खों के Sikhs

  • मुगलों के Mughals

  • सतनामियों के Satnamis

Question 8:

How much dry matter should be given to a cow with a body weight of 400 kg per day?

400 किग्रा शरीर भार वाली एक गाय को प्रतिदिन कितना शुष्क पदार्थ दिया जाना चाहिए ?

  • 12 किग्रा 12 kg

  • 8 किग्रा 8 kg

  • 6 किग्रा 6 kg

  • 10 किग्रा 10 kg

Question 9:

Which of the following states is not governed by the 6th Schedule of the Indian Constitution?

निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारतीय संविधान की 6वीं अनुसूची द्वारा शासित नहीं है? 

  • अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh

  • मिजोरम Mizoram

  • असम Assam

  • त्रिपुरा Tripura

Question 10:

statement: / कथन:

सभी तोते ऊँट हैं। / All parrots are camels.

सभी ऊँट भेड़िए हैं। / All camels are wolves.

निष्कर्षः

1. कुछ तोते भेड़िए नहीं हैं। / Some parrots are not wolves.

2. कुछ भेड़िए तोते हैं। / Some wolves are parrots.

  • केवल 1 अनुसरण करता है। / Only 1 follows.

  • या तो 1 या 2 अनुसरण करता है। / Either 1 or 2 follows.

  • न तो 1 न ही 2 अनुसरण करता है। / Neither 1 nor 2 follows.

  • केवल 2 अनुसरण करता है। / Only 2 follows.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.