Haryana Police Constable (16 June 2024)
Question 1:
The Indian Standard Meridian passes through five states. Which of the following is not one of those five states?
भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा (Indian Standard Meridian) पाँच राज्यों से होकर गुजरती है। इनमें से कौन-सा उन पाँच राज्यों में से एक नहीं है?
Question 2:
Question 3:
When was Palwal formed as the 21st district?
21वें जिले के रूप में पलवल का गठन कब किया गया?
Question 4:
Which is called as brain of any computer system?
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क किसे कहा जाता है?
Question 5:
Who were the main writers who used Haryanvi in Jain poetry?
जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे?
Question 6:
In case of drought, leaves of trees and bushes are fed to the cattle. These four are called
सूखे की दशा में पेड़ों की पत्तियों तथा झाड़ियों को गौवंश को खिलाया जाता है, इन चारों को कहा जाता है
Question 7:
Which of the following basic operations is/are performed by a computer ?
निम्नलिखित में से कौन-सा/से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?
Question 8:
In 1756-57, Haryana was under the jurisdiction of which of the following?
1756-57 में हरियाणा निम्नलिखित में से किसके अधिकार क्षेत्र में रहा है?
Question 9:
Select the numbers that can come in place of the question marks (?) in the following series.
उन संख्याओं का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्नों (?) के स्थान पर आ सकती हैं।
4, 8, 6, 18, 15, 60, 56 ?, ?
Question 10:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table (not necessarily in the same order). Everyone is facing towards the centre. Only one person sits between G and E. B sits fourth to the right of F. F sits third to the left of C. Only one person sits between G and D. G and D are not neighbors of C or B. A sits third to the left of E.
If we count from the right of A, then who sits between A and B?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं ( जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों )। सभी का मुख केन्द्र की ओर है। G और E के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। B, F के दाई ओर चौथे स्थान पर बैठा है । F, C के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। G और D के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है| G और D, C या B के पड़ोसी नहीं हैं। A, E के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।
यदि हम A के दाईं ओर से गिनते हैं, तो A और B के बीच में कौन बैठा है ?