Rajesh needs to buy some cardboard to make a box 12 inches long, 8 inches wide and 10 inches high. How much cardboard is needed to make the box?
राजेश को 12 इंच लंबा, 8 इंच चौड़ा और 10 इंच ऊंचा बॉक्स बनाने के लिए कुछ कार्डबोर्ड खरीदना है। बॉक्स बनाने के लिए कितने कार्डबोर्ड की आवश्यकता है?
350 sq inches / 350 वर्गइंच
400 sq inches / 400 वर्गइंच
592 sq inches/592 वर्गइंच
960 sq inches / 960 वर्गइंच
दिया है
ल. (l) = 12 इंच
चौ. (b) = 8 इंच
ऊँ. (h) = 10 इंच
सूत्र से:-
घनाभ का पृष्ठीय क्षेत्र. = 2(lb + bh + lh)
बॉक्स बनाने हेतु कार्डबोर्ड की आवश्यकता,
2(lb + bh + lh)
= 2[(12 × 8) + (8 × 10) + (10 × 12)]
= 2[(96 + 80 + 120)]
= 2 × 296
= 592 वर्ग इंच
Question 2:
Read each sentence carefully to find out whether there is any grammatical error in it. The error if any will be in part of sentence. The letter of that part is the answer. If there is No Error the answer is "No Error". Ignore the punctuation, if any.
There is many modes of travel to go to Agra but I prefer road travel.
Agra but I
There is many modes
prefer road travel
to go to
Part (D) में 'is' की जगह 'are' का प्रयोग होगा क्योंकि there एक dummy या introductory subject है जिसके बाद intransitive verb, इसके बाद real subject अर्थात् many modes के अनुसार प्रयुक्त होनी चाहिए। अतः many modes एक plural subject है जिसके लिए is की जगह are का प्रयोग सही है।
e.g. There is no medicine against death.
There are lees to every wine.
Question 3:
Read the given pattern carefully and select the number which can come in place of the question mark (?).
दिए गए पैटर्न को ध्यानपूर्वक पढ़े और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
84
14
64
20
Question 4:
Newton used the term 'quantity of motion' for _______.
न्यूटन ने 'गति की मात्रा' का प्रयोग _______ के लिए किया था।
चाल speed
बल force
द्रव्यमान mass
संवेग momentum
न्यूटन ने गति की मात्रा (Quantity of Motion) को संवेग के रूप में व्यक्त किया था। किसी गतिमान वस्तु में ही संवेग पाया जाता है, जो वस्तु के द्रव्यमान तथा वेग का गुणनफल होता है।
Question 5:
Flexibility to solve different problems refers to the _____ feature of computer.
विभिन्न समस्याओं को हल करने का लचीलापन, कंप्यूटर की _____ विशेषता को दर्शाता है।
परिशुद्धता Accuracy
उद्यमशीलता diligence
गति Speed
बहुविज्ञता versatility
विभिन्न समस्याओं को हल करने का लचीलापन, कंप्यूटर की बहुविज्ञता विशेषता को दर्शाता है।
Question 6:
Which is the state sport of Haryana?
हरियाणा का राजकीय खेल कौन-सा है?
हॉकी hockey
कुश्ती wrestling
कबड्डी kabaddi
क्रिकेट cricket
कुश्ती/पहलवानी ( रेसलिंग) वास्तव में हरियाणा का राजकीय खेल है। इस राज्य में कुश्ती की परंपरा काफी पुरानी है। हरियाणा ने भारत को कुछ अच्छे पहलवान भी दिए हैं। इन पहलवानों में सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक, विनेश फोगत, गीता फोगत और बबीता कुमारी शामिल हैं।
Question 7:
You are given a question and two statements. Identify which of the statements are necessary or sufficient to answer the question.
आपको एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। प्रश्न का उत्तर देने के लिए कौन से कथन आवश्यक या पर्याप्त हैं, पहचानें।
Question : / प्रश्न :
Who is the tallest among the five friends?
पाँच मित्रों में से कौन सबसे ऊँचा है ?
statement :/ कथन :
I. दीपा, वीणा और चित्रा की तुलना में ऊँची है। / Deepa is taller than Veena and Chitra.
II. प्रणवी, अबी से छोटी है लेकिन दीपा से ऊँची है। / Pranvi is shorter than Abi but taller than Deepa.
केवल I या II का डेटा पर्याप्त है / Data in either I or II alone is sufficient
केवल कथन I का डेटा पर्याप्त है / Data in statement I alone is sufficient
I और II दोनों का डेटा एक साथ आवश्यक है / Data from both I and II together are required
केवल कथन II का डेटा पर्याप्त है / Data in statement II alone is sufficient
Question 8:
Who invented antibiotics?
एंटीबायोटिक का आविष्कार किसने किया था?
विलियम हार्वे William Harvey
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग Alexander Fleming
जोसेफ लिस्टर Joseph Lister
रॉबर्ट नॉक Robert Nock
प्रथम एंटीबायोटिक (पेनिसिलिन) की खोज वर्ष 1929 में सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा की गई। जिसे सर्वप्रथम अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) ने पेनिसिलियम नामक कवक द्वारा पृथक किया था।
Question 9:
November 15, 2018 is Thursday. On November 15, 2021, ___ will be-
15 नवम्बर 2018 को गुरूवार है। 15 नवम्बर 2021 को ___ होगा-
रविवार / Sunday
शुक्रवार / Friday
सोमवार / Monday
शनिवार / Saturday
Question 10:
What was the implementation period of the 12th Five Year Plan in India?
भारत में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की कार्यान्वयन अवधि क्या थी?
2002-2007
2007-2012
1997-2002
2012-2017
भारत में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की कार्यान्वयन अवधि 2012-17 थी। इस योजना की विषयवस्तु " तीव्र, अधिक समावेशी और धारणीय विकास" थी। जोसेफ स्टालिन प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने सोवियत संघ में वर्ष 1928 में पंचवर्षीय योजना को लागू किया ।