Haryana Police Constable (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following is a foreign breed of cow?

निम्न में विदेशी नस्ल की गाय कौन-सी है ?

  • ओंगोले Ongole

  • जर्सी Jersey

  • कांगायाम Kangyam

  • गाओलाओ Gaolao

Question 2:

The concept of Directive Principles of State Policy included in the Indian Constitution has been taken from the Constitution of which country?

भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक तत्वों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है? 

  • ग्रेट ब्रिटेन Great Britain

  • यूएसए USA

  • आयरलैंड Ireland

  • कनाडा Canada

Question 3:

Radioactivity is a property of which of the following?

रेडियोसक्रियता निम्नलिखित में से किसका गुण है? 

  • प्रोटॉन Proton

  • नाभिक Nucleus

  • इलेक्ट्रॉन Electron

  • न्यूट्रॉन Neutron

Question 4:

What is the number of small triangular units in the following figure?

निम्न आकृति में छोटे त्रिभुज इकाईयों की संख्या कितनी हैं?

Haryana Police Constable (16 June 2024) 1

  • 28

  • 22

  • 24

  • 26

Question 5:

The stored 'hay' should have moisture content.

भण्डारित 'हे' में नमी की मात्रा होनी चाहिए।

  • 15.0%

  • 25.0%

  • 22.0%

  • 28.0%

Question 6:

The presence of special structures or characteristics that enable a plant or animal to live in its environment is called _______.

जिन विशिष्ट संरचनाओं अथवा स्वभाव की उपस्थिति किसी दर पौधे अथवा जंतु को उसके परिवेश में रहने के योग्य बनाती है, _______कहलाता है। 

  • स्थलीय आवास  Terrestrial Habitat

  • आवास Habitat

  • जलीय आवास Aquatic Habitat

  • अनुकूलन Adaptation

Question 7:

4/5th of the milk-water mixture was milk. If 5 more liters of water is added to this mixture of total 20 liters, then the percentage of milk in the new mixture will be

दूध-पानी के मिश्रण का 4/5 भाग दूध था। कुल 20 लीटर वाले इस मिश्रण में यदि 5 लीटर पानी और मिलाया जाता है तो नए मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा।

  • 75

  • 64

  • 36

  • 44

Question 8:

The process of protecting iron by coating it with zinc is called ______.

लोहे को जिंक की परत के द्वारा संरक्षित करने की प्रक्रिया ______कहलाती है। 

  • शमन Quenching

  • धातुकर्म Metallurgy

  • गैल्वनीकरण Galvanization

  • जंग लगना Rusting

Question 9:

निम्नलिखित में से उस विशेषण शब्द का चयन कीजिए, जो क्रिया से बना हुआ है?

  • कौंतेय

  • भुलक्कड़

  • वैसा

  • दासत्व

Question 10:

What is the area of ​​Haryana?

हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है?

  • 51,206 वर्ग किलो मीटर 51,206 sq. km.

  • 36,154 वर्ग किलो मीटर 36,154 sq. km.

  • 49,105 वर्ग किलो मीटर 49,105 sq. km.

  • 44,212 वर्ग किलो मीटर 44,212 sq. km.

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.