In case of drought, leaves of trees and bushes are fed to the cattle. These four are called
सूखे की दशा में पेड़ों की पत्तियों तथा झाड़ियों को गौवंश को खिलाया जाता है, इन चारों को कहा जाता है
आपातकालीन चारे emergency fodder
सूखे चारे Dry fodder
रसीले चारे Juicy fodder
रक्षित चारे Protected fodder
साधारणतया गायों को भोजन के रूप में भूसा, दाना, हरी घास, खली आदि दिया जाता है। लेकिन सूखा या चारे की अनुपलब्धता के कारण गौ वंशों को पेड़ की पत्तीया, झाड़ी आदि भोजन के रूप में दिया जाता है इन चारो को आपातकालीन चारा कहा जाता है।
Question 2:
Select the answer figure that matches the question figure series given in the question '?" will replace.
उस उत्तर चित्र का चयन कीजिए जो दी गयी प्रश्न चित्र शृंखला में ‘?” के स्थान पर आएगा
D
C
A
B
दिए गए प्रश्न आकृति में पहले आकृति से दूसरे आकृति में जाने पर तीसरे चित्र के अन्दर ऊपर वाले भाग में दूसरी चित्र और उसके नीचे पहला चित्र प्रतिस्थापित हो रहा है अतः रिक्त स्थान या उत्तर आकृति - C विकल्प (b) का प्राप्त होगी।
Question 3:
Which of the following ancient poets is not related to Haryana?
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?
नरोत्तम दास Narottam Das
वीरभान Veerbhan
बनारसीदास Banarasidas
महात्मा हरिदास Mahatma Haridas
प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित है। पुष्पपंत, संत उधोदास, वीरभान जैन कवि मालदेव, महात्मा हरिदास, संत नित्यानंद, बनारसी दास, जैन कवि सूरदास निश्चल दास, बनवारीदास कवि उम्मेद और मस्तराम आदि ऐसे उल्लेखनीय हैं परंतु नरोत्तमदास का संबंध प्राचीन कवियों में नहीं है।
Question 4:
When is National Panchayati Raj Day celebrated in India?
भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
3 मई 3 May
24 अप्रैल 24 April
4 जून 4 June
10 अप्रैल 10 April
भारत में प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। ध्यातव्य है कि पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 में पंचायतों का उल्लेख किया गया है।
Question 5:
If the 7-digit number 504x5y3 is divisible by 11, then what will be one of the values of the sum of x and y?
यदि 7 अंकों की संख्या 504x5y3, 11 से विभाज्य है, तो x और y के योग का कोई एक मान क्या होगा?
17
11
7
5
Question 6:
The Indian Standard Meridian passes through five states. Which of the following is not one of those five states?
भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा (Indian Standard Meridian) पाँच राज्यों से होकर गुजरती है। इनमें से कौन-सा उन पाँच राज्यों में से एक नहीं है?
बिहार Bihar
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
ओडिशा Odisha
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
'बिहार' राज्य भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा से सबंधित नहीं है। भारत में 82.5° पूर्वी देशान्तर रेखा को जो इलाहाबाद में नैनी के निकट से गुजरती है, को मानक समय माना गया है। 82.5° पूर्वी देशान्तर रेखा को मानक याम्योत्तर रेखा कहते है । यह निम्न पाँच राज्यों से होकर गुजरती है।
(i) उत्तर प्रदेश
(ii) आन्ध्र प्रदेश
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) छत्तीसगढ़
(v) उड़ीसा
Question 7:
निम्नलिखित में से उस विशेषण शब्द का चयन कीजिए, जो क्रिया से बना हुआ है?
कौंतेय
वैसा
दासत्व
भुलक्कड़
उपरोक्त विकल्पों में से भुलक्कड विशेषण शब्द क्रिया से बना हुआ है, अन्य विकल्प असंगत है। अत :
विकल्प 1 भुलक्कड सही उत्तर है।
शब्द विशेष
वैसा वो (सर्वनाम)
कौंतेय कुंती पुत्र (संज्ञा)
दासत्व दास (संज्ञा)
विशेषण - जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताते हैं।
इसके मुख्यतः चार भेद हैं-
1. गुणवाचक विशेषण
2. संख्यावाचक विशेषण
3. परिमाणबोधक विशेषण
4. सार्वनामिक विशेषण
Question 8:
6/7
11/13
22/25
7/9
Question 9:
When did Mahmud Ghaznavi attack Thaneshwar?
महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था?
1016 ई. में In 1016 A.D.
1014 ई. में In 1014 A.D.
1017 ई. में In 1017 A.D.
1013 ई. में In 1013 A.D.
1014 ई. में महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर आक्रमण करके चक्रतीर्थ स्वामिन की मूर्ति तथा अनेक मंदिरों को नष्ट भ्रष्ट किया। हरियाणा के तोमर शासक ने गजनवियों को भगाने के लिए अन्य भारतीय शासकों से सहायता माँगी किन्तु किसी ने भी उसकी सहायता नहीं की।
Question 10:
statement: / कथन:
सभी तोते ऊँट हैं। / All parrots are camels.
सभी ऊँट भेड़िए हैं। / All camels are wolves.
निष्कर्षः
1. कुछ तोते भेड़िए नहीं हैं। / Some parrots are not wolves.
2. कुछ भेड़िए तोते हैं। / Some wolves are parrots.
न तो 1 न ही 2 अनुसरण करता है। / Neither 1 nor 2 follows.
केवल 1 अनुसरण करता है। / Only 1 follows.
या तो 1 या 2 अनुसरण करता है। / Either 1 or 2 follows.