The Indian Standard Meridian passes through five states. Which of the following is not one of those five states?
भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा (Indian Standard Meridian) पाँच राज्यों से होकर गुजरती है। इनमें से कौन-सा उन पाँच राज्यों में से एक नहीं है?
ओडिशा Odisha
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
बिहार Bihar
'बिहार' राज्य भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा से सबंधित नहीं है। भारत में 82.5° पूर्वी देशान्तर रेखा को जो इलाहाबाद में नैनी के निकट से गुजरती है, को मानक समय माना गया है। 82.5° पूर्वी देशान्तर रेखा को मानक याम्योत्तर रेखा कहते है । यह निम्न पाँच राज्यों से होकर गुजरती है।
(i) उत्तर प्रदेश
(ii) आन्ध्र प्रदेश
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) छत्तीसगढ़
(v) उड़ीसा
Question 2:
What was the implementation period of the 12th Five Year Plan in India?
भारत में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की कार्यान्वयन अवधि क्या थी?
2007-2012
2002-2007
2012-2017
1997-2002
भारत में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की कार्यान्वयन अवधि 2012-17 थी। इस योजना की विषयवस्तु " तीव्र, अधिक समावेशी और धारणीय विकास" थी। जोसेफ स्टालिन प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने सोवियत संघ में वर्ष 1928 में पंचवर्षीय योजना को लागू किया ।
Question 3:
Sex ratio of India as per Census 2011 (i.e. number of females per 1000 males) is:
जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंग अनुपात (अर्थात प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है:)
910
880
970
943
जनसंख्या की लैंगिक संरचना को किसी अनुपात व्यक्त करना, लिंगानुपात कहलाता है। भारत में यह अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या के रूप में दर्शाते हैं। 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार, देश का लिंगानुपात 943 है |
Question 4:
Which author has described the passion for cricket in India as the theme of his recent book 'Selection Day'?
किस लेखक ने अपनी हालिया पुस्तक 'सेलेक्शन डे' के विषय के रूप में भारत में क्रिकेट के लिए जुनून का वर्णन किया है?
अनिल मेनन Anil Menon
अमिश त्रिपाठी Amish Tripathi
अरविंद अडिगा Arvind Adiga
विक्रम सेठ Vikram Seth
'सेलेक्शन डे' उपन्यास के लेखक अरविंद अडिगा हैं। इस पुस्तक में भारत में क्रिकेट के प्रति रुचि और जुनून का वर्णन किया गया है।
Question 5:
When is National Panchayati Raj Day celebrated in India?
भारत में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?
4 जून 4 June
24 अप्रैल 24 April
3 मई 3 May
10 अप्रैल 10 April
भारत में प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। ध्यातव्य है कि पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 40 में पंचायतों का उल्लेख किया गया है।
Question 6:
Which of the following is a foreign breed of cow?
निम्न में विदेशी नस्ल की गाय कौन-सी है ?
जर्सी Jersey
गाओलाओ Gaolao
ओंगोले Ongole
कांगायाम Kangyam
जर्सी, आयर शायर, ब्राउन स्विस तथा हॉलेस्टीन फ्रीजियन गाय की प्रमुख विदेशी नस्लें हैं। जर्सी एक कूबड़ रहित दूधारू विदेशी नस्ल है।
Question 7:
In case of drought, leaves of trees and bushes are fed to the cattle. These four are called
सूखे की दशा में पेड़ों की पत्तियों तथा झाड़ियों को गौवंश को खिलाया जाता है, इन चारों को कहा जाता है
सूखे चारे Dry fodder
रसीले चारे Juicy fodder
रक्षित चारे Protected fodder
आपातकालीन चारे emergency fodder
साधारणतया गायों को भोजन के रूप में भूसा, दाना, हरी घास, खली आदि दिया जाता है। लेकिन सूखा या चारे की अनुपलब्धता के कारण गौ वंशों को पेड़ की पत्तीया, झाड़ी आदि भोजन के रूप में दिया जाता है इन चारो को आपातकालीन चारा कहा जाता है।
Question 8:
The stored 'hay' should have moisture content.
भण्डारित 'हे' में नमी की मात्रा होनी चाहिए।
28.0%
15.0%
22.0%
25.0%
हे को संग्रह करते समय फसल में 15-20% नमी होनी चाहिए अधिक सूखने पर प्रोटीन एवं कैरोटीन की हानि हो जाती है। तथा कम सूखने पर इसमें सड़न पैदा हो जाती है।
Question 9:
Which of the following statements is true?
निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ बेल्लोरी है The tallest sheep of India is Bellori
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ नेल्लोर है The tallest sheep of India is Nellore
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ मान्ड्या है The tallest sheep of India is Mandya
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ बीकानेरी है The tallest sheep of India is Bikaneri
भारत में सबसे ऊँची भेड़ नेल्लौर है। नेल्लौर मांस हेतु उपयुक्त है।
- भेड़ की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल लोही
- भेड़ की सर्वाधिक उन देने वाली नस्ल है - मैरिनो (स्पेन)
- भेड़ की द्विकाजी नस्ल है। लोही एवं कच्छी
- भारत में सर्वाधिक भेड़ राजस्थान में पाई जाती है।
Question 10:
How much dry matter should be given to a cow with a body weight of 400 kg per day?
400 किग्रा शरीर भार वाली एक गाय को प्रतिदिन कितना शुष्क पदार्थ दिया जाना चाहिए ?