In a bag containing red, green and pink tokens, the ratio of red tokens to green tokens was 5 : 12 while the ratio of pink tokens to red tokens was 7 : 15. What was the ratio of green tokens to pink tokens?
लाल, हरे और गुलाबी टोकन वाले बैग में, लाल रंग के टोकनों का हरे टोकनों के साथ अनुपात 5:12 जबकि गुलाबी टोकनों का लाल टोकनों के साथ 7:15 का अनुपात था । हरे टोकनों का गुलाबी टोकन के साथ क्या अनुपात था ?
28 : 25
36 : 7
25 : 28
12 : 7
दिया है-
हरे रंग के टोकन : लाल रंग के टोकन = 12 : 5
लाल रंग के टोकन : गुलाबी रंग के टोकन = 15 : 7
तब, हरे रंग के टोकन : लाल रंग के टोकन : गुलाबी रंग के टोकन
= 12 × 15 : 15 × 5 : 7 × 5
180 : 75 : 35
हरे रंग के टोकन : गुलाबी रंग के टोकन
180 : 35 = 36 : 7
Question 2:
When did Mahmud Ghaznavi attack Thaneshwar?
महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर कब आक्रमण किया था?
1016 ई. में In 1016 A.D.
1013 ई. में In 1013 A.D.
1014 ई. में In 1014 A.D.
1017 ई. में In 1017 A.D.
1014 ई. में महमूद गजनवी ने थानेश्वर पर आक्रमण करके चक्रतीर्थ स्वामिन की मूर्ति तथा अनेक मंदिरों को नष्ट भ्रष्ट किया। हरियाणा के तोमर शासक ने गजनवियों को भगाने के लिए अन्य भारतीय शासकों से सहायता माँगी किन्तु किसी ने भी उसकी सहायता नहीं की।
Question 3:
What is called data in computer?
कम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
संख्या को Number
दी गई सूचनाओं को Given information
चिह्न व संख्यात्मक सूचना को Symbolic and numerical information
चिह्न को Symbol
डाटा कोई भी सूचना हो सकती है जिसे कम्प्यूटर प्रयोग करता है एवं अनेक कार्यों के लिए सेव करके रखता है। कम्प्यूटर डाटा प्रोसेसिंग या कम्प्यूटर द्वारा संग्रहीत जानकारी है जिसमें टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो क्लिप, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या अन्य प्रकार के डाटा हो सकते है।
Question 4:
Sex ratio of India as per Census 2011 (i.e. number of females per 1000 males) is:
जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंग अनुपात (अर्थात प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है:)
943
970
880
910
जनसंख्या की लैंगिक संरचना को किसी अनुपात व्यक्त करना, लिंगानुपात कहलाता है। भारत में यह अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या के रूप में दर्शाते हैं। 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार, देश का लिंगानुपात 943 है |
Question 5:
Which is called as brain of any computer system?
किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क किसे कहा जाता है?
ALU / एएलयू
Monitor / मॉनिटर
CPU / सीपीयू
UPS/यूपीएस
सीपीयू को कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, क्योंकि यह कम्प्यूटर का मुख्य भाग होता है। इसे प्रोसेसर, माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है। इसके द्वारा कंप्यूटर के समस्त सॉफ्टवेयर और कम्प्यूटर के सभी कार्यों पर नियंत्रण होता है।
Question 6:
In a certain language, 'MALA CHAHA HAVA' is coded as 'piu naka chaha', 'HAVA GAAR AHE' is coded as 'chaha kadu asto' and 'CHAHA GAAR PYA' is coded as ' Piu shaklo asto' is called. What is the code for 'CHAHA HAVA GAAR HAVA' in that language?
एक निश्चित भाषा में, 'MALA CHAHA HAVA' को 'piu naka chaha' के रूप में कोड किया गया है, 'HAVA GAAR AHE' को 'chaha kadu asto' और CHAHA GAAR PYA' के रूप में कोड किया गया है, को 'piu shaklo asto' कहा जाता है। उस भाषा में 'CHAHA HAVA GAAR HAVA' के लिए कोड क्या है?
gaar asto kadu chaha
kadu chaha asto chaha
piu shakto kadu chaha
piu chaha asto chaha
Question 7:
In which districts of Haryana have special environmental courts been established?
हरियाणा के किन जिलों में विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
भिवानी व यमुनानगर Bhiwani and Yamunanagar
रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ Rewari and Mahendragarh
फरीदाबाद व हिसार Faridabad and Hisar
सिरसा व जीन्द Sirsa and Jind
फरीदाबाद व हिसार में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है। ये न्यायालय पर्यावरणीय अधिनियमों के अंतर्गत आने वाले मामले निपटाएंगे। इसके अतिरिक्त जनता की सुविधा के लिए करनाल में भी कैम्प कोर्ट लगाया जाता है।
Question 8:
Select the numbers that can come in place of the question marks (?) in the following series.
उन संख्याओं का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्नों (?) के स्थान पर आ सकती हैं।
4, 8, 6, 18, 15, 60, 56 ?, ?
216, 230
172, 178
108, 110
280, 275
Question 9:
Transform the following sentence by using 'too'. Choose the correct alternative given below :
She is over anxious for the safety of her son.
She is too anxious that her son may be safe
She is too anxious so that her son might be safe
She is too anxious that she wants the safety of her son
She is too anxious for the safety of her son
She is too anxious for the safety of her son उपयुक्त (translation) है।
Question 10:
Which planet has a moon named Ganymede?
किस ग्रह के एक चंद्रमा का नाम गैनीमीड है।
बुध Mercury
बृहस्पति Jupiter
शनि Saturn
शुक्र Venus
बृहस्पति सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह है। गैनिमीड इसका सबसे बड़ा उपग्रह है। इसके अन्य महत्वपूर्ण उपग्रहों में, हिमालिया, यूरोपा, आयो, लो, कैलिस्टो पासीफे आदि प्रमुख हैं। 'गैनिमीड एवं यूरोपा' उपग्रह पर जल वाष्प के साक्ष्य प्राप्त हुये हैं।