Newton used the term 'quantity of motion' for _______.
न्यूटन ने 'गति की मात्रा' का प्रयोग _______ के लिए किया था।
द्रव्यमान mass
चाल speed
संवेग momentum
बल force
न्यूटन ने गति की मात्रा (Quantity of Motion) को संवेग के रूप में व्यक्त किया था। किसी गतिमान वस्तु में ही संवेग पाया जाता है, जो वस्तु के द्रव्यमान तथा वेग का गुणनफल होता है।
Question 2:
On which plant did Gregor Mendel use hybridisation?
ग्रेगर मेंडल ने किस पौधे पर संकरण का प्रयोग किया था ?
सेब Apple
आलू Potato
चुकंदर Beetroot
मटर Pea
आनुवंशिकता की खोज ग्रेगर जॉन मेंडल ने की थी। इन्हें आनुवंशिक विज्ञान का जनक कहा जाता है। इन्होंने मटर के पौधे पर संकरण का प्रयोग किया था, जिसके आधार पर प्रभाविता का नियम, पृथक्करण का नियम तथा स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम प्रतिपादित किया।
Question 3:
At which place in Kurukshetra is the Sugarcane Mill?
कुरुक्षेत्र में किस स्थान पर गन्ना मिल है?
बबैन Babain
पेहवा Pehwa
शाहबाद मारकण्डा Shahbad Markanda
लाडवा Ladwa
कुरुक्षेत्र वह भूमि है जहाँ सदियों पूर्व महाराजा कुरु ने सोने का हल चलाकर किसानों को कृषि करने की प्रेरणा दी थी। आज इस जिले को कृषि उत्पादन में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। यहाँ की भूमि उपजाऊ है तथा गेहूँ व धान की फसल के लिए उत्तम है। इस जिले की मुख्य फसलें गेहूँ, धान व गन्ना है। गन्ना इस जिले की नकदी फसल है। शाहबाद मारकण्डा में गन्ना मिल की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है।
Question 4:
The process of protecting iron by coating it with zinc is called ______.
लोहे को जिंक की परत के द्वारा संरक्षित करने की प्रक्रिया ______कहलाती है।
गैल्वनीकरण Galvanization
जंग लगना Rusting
धातुकर्म Metallurgy
शमन Quenching
लोहे को जिंक (Zn) की परत द्वारा संरक्षित करने की क्रिया गैल्वनीकरण कहलाती है। इस क्रिया से लोहे पर जंग लगने से बचाया जा सकता है।
Question 5:
Who was the first Governor of Haryana?
हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन थे?
बी.एन. चक्रवर्ती B.N. Chakravarti
धनिकलाल मण्डल Dhaniklal Mandal
एच. एस. बराड़र H.S. Baradar
धर्मवीर Dharamvir
हरियाणा राज्य का गठन 1 नवंबर, 1966 को हुआ था। सरदार हुकमसिंह की समिति की सिफारिश के आधार पर सरकार ने 23 अप्रैल, 1966 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश श्री शाह की अध्यक्षता में पंजाब सीमा आयोग का गठन किया। आयोग द्वारा पंजाब सीमाकंन के पश्चात् सितंबर 1966 में पंजाब पुनर्गठन एक्ट पारित किया। श्री धर्मवीर को प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया तथा पंडित भगवत दयाल शर्मा को प्रथम मुख्यमंत्री बनाया गया।
Question 6:
If '+' means '×', '–' means '÷', '×' means '–', and '÷' means '+', then which of the following equation is correct?
यदि '+' का अर्थ '×' है, '–' का अर्थ '÷' है, '×' का अर्थ '–' है, और '÷' का अर्थ '+' है, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है ?
7 × 9 ÷ 6 – 3 + 2 = 6
8 ÷ 2 × 6 + 8 – 4 = 2
8 + 6 ÷ 12 × 4 – 2 = 58
12 – 4 × 2 ÷ 5 + 4 = 25
Question 7:
4/5th of the milk-water mixture was milk. If 5 more liters of water is added to this mixture of total 20 liters, then the percentage of milk in the new mixture will be
दूध-पानी के मिश्रण का 4/5 भाग दूध था। कुल 20 लीटर वाले इस मिश्रण में यदि 5 लीटर पानी और मिलाया जाता है तो नए मिश्रण में दूध का प्रतिशत होगा।
64
75
44
36
Question 8:
Which of the following statements is true?
निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ बेल्लोरी है The tallest sheep of India is Bellori
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ मान्ड्या है The tallest sheep of India is Mandya
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ नेल्लोर है The tallest sheep of India is Nellore
भारतवर्ष की सबसे ऊँची भेड़ बीकानेरी है The tallest sheep of India is Bikaneri
भारत में सबसे ऊँची भेड़ नेल्लौर है। नेल्लौर मांस हेतु उपयुक्त है।
- भेड़ की सर्वाधिक दूध देने वाली नस्ल लोही
- भेड़ की सर्वाधिक उन देने वाली नस्ल है - मैरिनो (स्पेन)
- भेड़ की द्विकाजी नस्ल है। लोही एवं कच्छी
- भारत में सर्वाधिक भेड़ राजस्थान में पाई जाती है।
Question 9:
Excavations carried out in which ancient historical town in Sonipat district have yielded earthenware from the Mahabharata period?
सोनीपत जिले में स्थित किस प्राचीन ऐतिहासिक कस्बे में की गई खुदाई से
महाभारत कालीन मिट्टी के बर्तन प्राप्त हुए हैं?
गन्कौर Gankaur
गोहाना Gohana
राई Rai
खेड़ी गुज्जर Khedi Gujjar
खेड़ी गुज्जर एक पुराना ऐतिहासिक स्थल है जो सोनीपत के लगभग 25 किमी. उत्तर-पश्चिम में स्थित है। किसी समय यह यमुना के किनारे पर स्थित था। यमुना नदी अब इस गाँव से 30 किमी. दूर पूर्व में है। स्थानीय लोगों का विश्वास है कि यह स्थान मायनाकोय, सतकुम्भा तथा जलालाबाद आदि विभिन्न नामों से जाना जाता रहा है। इस स्थान पर की गई खुदाई से महाभारत काल के मिट्टी के बर्तन प्राप्त हुए है। मिट्टी के टीले में अनेक स्थानों पर बहुमंजिली इमारतों के अवशेष भी मौजूद हैं।
Question 10:
Select the odd one out from the given alternatives.
दिए गए विकल्पों में से असंगत विकल्प का चयन करें।
चाकलेट मिल्क / Chocolate milk
मिल्क केक / Milk Cake
मिल्कशेक / Milkshake
मिल्क- डेयरी / Milk – Dairy
विकल्प (b) अन्य तीनों से भिन्न है, क्योंकि शेष शब्दों को मिल्क की सहायता से बनाया जाता है जबकि मिल्क डेयरी पर मिल्क को इकट्ठा किया जाता है।