Sex ratio of India as per Census 2011 (i.e. number of females per 1000 males) is:
जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंग अनुपात (अर्थात प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है:)
910
970
943
880
जनसंख्या की लैंगिक संरचना को किसी अनुपात व्यक्त करना, लिंगानुपात कहलाता है। भारत में यह अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या के रूप में दर्शाते हैं। 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार, देश का लिंगानुपात 943 है |
Question 2:
A decrease in which of the following factors increases the rate of evaporation?
निम्नलिखित में से किस कारक में कमी होने से वाष्पीकरण की दर से वृद्धि होती है ?
संबंधित द्रव की मुक्त सतह का क्षेत्रफल Free surface area of the liquid concerned
पारवेशी तापमान Ambient temperature
द्रव की सतह के ऊपर पवन की गति Wind speed above the surface of the liquid
आर्द्रता Humidity
वायुमंडलीय आर्द्रता एवं तापमान में प्रत्यक्ष संबंध है। वायु में किसी निश्चित समय पर जलवाष्प धारण करने की शक्ति उसके तापमान पर निर्भर करती है। आर्द्रता में कमी होने से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि होती है।
Question 3:
Who wrote the famous novel 'Anandamath' during the Indian National Movement?
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान प्रसिद्ध उपन्यास 'आनंदमठ' किसने लिखा?
भारत की प्रथम स्वतंत्रता क्रांति की शुरूआत 1857 ई. में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से हुई। आनंदमठ पुस्तक का संबंध राष्ट्रीय आंदोलनों के साथ जोड़ा जाता है। बंकिम चन्द्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ का कथानक 'सन्यासी विद्रोह' पर आधारित है सन्यासी विद्रोह 1770 से 1800 ई. तक चला।
Question 4:
Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a circular table (not necessarily in the same order). Everyone is facing towards the centre. Only one person sits between G and E. B sits fourth to the right of F. F sits third to the left of C. Only one person sits between G and D. G and D are not neighbors of C or B. A sits third to the left of E.
If we count from the right of A, then who sits between A and B?
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं ( जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों )। सभी का मुख केन्द्र की ओर है। G और E के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है। B, F के दाई ओर चौथे स्थान पर बैठा है । F, C के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। G और D के बीच में केवल एक व्यक्ति बैठा है| G और D, C या B के पड़ोसी नहीं हैं। A, E के बाई ओर तीसरे स्थान पर बैठा है।
यदि हम A के दाईं ओर से गिनते हैं, तो A और B के बीच में कौन बैठा है ?
D
H
C
G
Question 5:
The Indian Standard Meridian passes through five states. Which of the following is not one of those five states?
भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा (Indian Standard Meridian) पाँच राज्यों से होकर गुजरती है। इनमें से कौन-सा उन पाँच राज्यों में से एक नहीं है?
आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
बिहार Bihar
ओडिशा Odisha
'बिहार' राज्य भारतीय मानक याम्योत्तर रेखा से सबंधित नहीं है। भारत में 82.5° पूर्वी देशान्तर रेखा को जो इलाहाबाद में नैनी के निकट से गुजरती है, को मानक समय माना गया है। 82.5° पूर्वी देशान्तर रेखा को मानक याम्योत्तर रेखा कहते है । यह निम्न पाँच राज्यों से होकर गुजरती है।
(i) उत्तर प्रदेश
(ii) आन्ध्र प्रदेश
(iii) मध्य प्रदेश
(iv) छत्तीसगढ़
(v) उड़ीसा
Question 6:
Who invented antibiotics?
एंटीबायोटिक का आविष्कार किसने किया था?
अलेक्जेंडर फ्लेमिंग Alexander Fleming
रॉबर्ट नॉक Robert Nock
विलियम हार्वे William Harvey
जोसेफ लिस्टर Joseph Lister
प्रथम एंटीबायोटिक (पेनिसिलिन) की खोज वर्ष 1929 में सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा की गई। जिसे सर्वप्रथम अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming) ने पेनिसिलियम नामक कवक द्वारा पृथक किया था।
Question 7:
Radioactivity is a property of which of the following?
रेडियोसक्रियता निम्नलिखित में से किसका गुण है?
प्रोटॉन Proton
न्यूट्रॉन Neutron
नाभिक Nucleus
इलेक्ट्रॉन Electron
रेडियोसक्रियता नाभिक का गुण है। रेडियोसक्रियता वह प्रक्रिया है, जिसमें एक अस्थिर परमाणु अपने नाभिक से आयनकारी विकिरण के रूप में ऊर्जा उत्सर्जित करता है। ऐसे पदार्थ जो स्वयं ही ऐसी ऊर्जा निकालते हों विकिरणशील या रेडियोधर्मी कहलाते हैं।
Question 8:
In which district of Haryana is the famous Badkhal lake situated?
प्रसिद्ध बड़खल झील हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
गुडगाँव Gurgaon
फरीदाबाद Faridabad
भिवानी Bhiwani
रोहतक Rohtak
हरियाणा की एक प्रसिद्ध झील बड़खल झील है जोकि जिला फरीदाबाद के पश्चिम में फैले विशाल चट्टानी क्षेत्र के मध्य स्थित है और दिल्ली से लगभग 31 किमी. तथा दिल्ली - मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग से मात्र 3 किमी. की दूरी पर स्थित है। वर्ष 1947 में सिंचाई परियोजना के अंतर्गत इसका निर्माण किया गया था। जिसका उद्देश्य भूमि के कटाव को रोकना था। दो छोटी पहाड़ियों को जोड़कर 644.5 मीटर लम्बा और 6 मीटर चौड़ा बाँध बनाकर इसमें बाढ़ के पानी को रोकने की व्यवस्था की गई। इस प्रकार यह झील देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है।
Question 9:
Read the given pattern carefully and select the number which can come in place of the question mark (?).
दिए गए पैटर्न को ध्यानपूर्वक पढ़े और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
20
84
64
14
Question 10:
The stored 'hay' should have moisture content.
भण्डारित 'हे' में नमी की मात्रा होनी चाहिए।
15.0%
28.0%
22.0%
25.0%
हे को संग्रह करते समय फसल में 15-20% नमी होनी चाहिए अधिक सूखने पर प्रोटीन एवं कैरोटीन की हानि हो जाती है। तथा कम सूखने पर इसमें सड़न पैदा हो जाती है।