The process of protecting iron by coating it with zinc is called ______.
लोहे को जिंक की परत के द्वारा संरक्षित करने की प्रक्रिया ______कहलाती है।
जंग लगना Rusting
गैल्वनीकरण Galvanization
शमन Quenching
धातुकर्म Metallurgy
लोहे को जिंक (Zn) की परत द्वारा संरक्षित करने की क्रिया गैल्वनीकरण कहलाती है। इस क्रिया से लोहे पर जंग लगने से बचाया जा सकता है।
Question 2:
Statement : / कथन :
Ramu makes a train reservation in April to travel in May.
रामू, मई में यात्रा करने के लिए अप्रैल में रेल आरक्षण कराता है।
Assumptions : / धारणाएँ :
I. रेल आरक्षण एक महीने पहले किया जा सकता है। / Rail reservation can be done one month in advance.
II. मुंबई से हैदराबाद के लिए कई ट्रेनें है / There are many trains from Mumbai to Hyderabad
ना तो I और ना ही II निहित हैं / Neither I nor II is implicit
सिर्फ अवधारणा II निहित है / Only assumption II is implicit
सिर्फ अवधारणा I निहित है / Only concept I is implicit
I और II दोनों निहित हैं। / Both I and II are implicit.
मई में यात्रा करने के लिए रामू अप्रैल में रेल आरक्षण कराता है। इससे स्पष्ट होता है कि रेल आरक्षण एक महीने पहले किया जा सकता है। लेकिन इससे ये नहीं कहा जा सकता कि मुम्बई से हैदराबाद के लिए कई ट्रेनें हैं। अतः केवल धारणा-I कथन में अंतर्निहित है।
Question 3:
स्तुत्य का विलोम शब्द है:
विनीत
अस्तुत्य
विज्ञ
निंद्य
सही उत्तर है - "निंद्य"।
• स्तुत्य का विलोम निंद्य होगा।
• स्तुत्य का अर्थ - स्तुति के योग्य, प्रशंसनीय।
• निंद्य का अर्थ - निंदा करने योग्य, निंदनीय।
अन्य विकल्पः
• विज्ञ का विलोम है - अविज्ञ
• अस्तुत्य एक गलत शब्द है।
• विनीत का विलोम - धृष्ट
विलोम शब्द के उदाहरणः-
• कीर्ति - अपकीर्ति
• कटु - मधुर
• अपकार उपकार
• गुप्त – प्रकट
Question 4:
Flexibility to solve different problems refers to the _____ feature of computer.
विभिन्न समस्याओं को हल करने का लचीलापन, कंप्यूटर की _____ विशेषता को दर्शाता है।
बहुविज्ञता versatility
गति Speed
परिशुद्धता Accuracy
उद्यमशीलता diligence
विभिन्न समस्याओं को हल करने का लचीलापन, कंप्यूटर की बहुविज्ञता विशेषता को दर्शाता है।
Question 5:
If the following words are arranged according to their order in the English dictionary, which of the following words will come in the middle?
यदि निम्नलिखित शब्दों की अंग्रेजी शब्दकोश में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो इनमें से कौन सा शब्द मध्य में आएगा?
1. Dance
2. Degree
3. Dare
4. Dear
5. Development
Dance
Dear
Degree
Dare
अग्रेंजी शब्दकोश के अनुसार शब्दों को व्यवस्थित करने – Dance > Dare > Dear > Degree > Development , अतः मध्य में शब्द Dear आएगा।
Question 6:
What type of computer are the small and inexpensive computers built into many home appliances?
अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?
उपर्युक्त में से कोई भी नहीं None of the above
मिनी कम्प्यूटर Minicomputer
मेनफ्रेम Mainframe
माइक्रो कम्प्यूटर Microcomputer
घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर जैसे वॉशिंग मशीन, डिशवासर आदि में हाईब्रिड कम्प्यूटर का प्रयोग होता है यह इलेक्ट्रिकल एवं फिजिकल दोनों रूप में साथ-साथ कार्य करता है।
Question 7:
Read the given pattern carefully and select the number which can come in place of the question mark (?).
दिए गए पैटर्न को ध्यानपूर्वक पढ़े और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
84
20
14
64
Question 8:
A and B start a business by investing ₹1,00,000 and ₹1,50,000 respectively. Find the share of each of them from the total profit of ₹24,000.
A और B क्रमश: ₹1,00,000 और ₹1,50,000 का निवेश करके एक कारोबार शुरु करते है । ₹24,000 के कुल लाभ में से प्रत्येक को मिलने वाला हिस्सा ज्ञात कीजिए।
₹9400 और ₹14,000
₹9500 और ₹14,200
₹9600 और ₹14,400
₹9300 और ₹14,100
Question 9:
The concept of Directive Principles of State Policy included in the Indian Constitution has been taken from the Constitution of which country?
भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक तत्वों की अवधारणा किस देश के संविधान से ली गई है?
यूएसए USA
ग्रेट ब्रिटेन Great Britain
कनाडा Canada
आयरलैंड Ireland
देश (संविधान) भारतीय संविधान में शामिल विषय
कनाडा सरकार की संघीय व्यवस्था, अवशिष्ट शक्ति केन्द्र में निहित ।
यू. एस. ए. मूल अधिकार, न्यायिक पुनरावलोकन, सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रक्रिया, उपराष्ट्रपति का पद ।
आयरलैंड नीति निर्देशक सिद्धान्त, राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल की व्यवस्था ।
ग्रेट ब्रिटेन संसदीय व्यवस्था, एकल नागरिकता, मंत्रिमण्डल प्रणाली, विधि का शासन ।
Question 10:
Which of the following basic operations is/are performed by a computer ?
निम्नलिखित में से कौन-सा/से मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किया जाता है/किये जाते हैं?
Logical operation/तार्किक ऑपरेशन
Arithmetic operation / अंकगणितीय ऑपरेशन
All of these / इनमें से सभी
Storage and retrieval / संचय और पुनर्प्राप्ति
अंकगणितीय ऑपरेशन, तार्किक ऑपरेशन तथा संचय और पुर्नप्राप्ति सभी मूल ऑपरेशन कम्प्यूटर द्वारा किए जाते है ।