If '+' means '×', '–' means '÷', '×' means '–', and '÷' means '+', then which of the following equation is correct?
यदि '+' का अर्थ '×' है, '–' का अर्थ '÷' है, '×' का अर्थ '–' है, और '÷' का अर्थ '+' है, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है ?
8 + 6 ÷ 12 × 4 – 2 = 58
8 ÷ 2 × 6 + 8 – 4 = 2
12 – 4 × 2 ÷ 5 + 4 = 25
7 × 9 ÷ 6 – 3 + 2 = 6
Question 2:
Which of the following comprise the input devices?
निम्नलिखित में से किसमें इनपुट डिवाइस शामिल हैं?
keyboard
None of these
mouse
both keyboard and mouse
की-बोर्ड और माउस दोनों इनपुट डिवाइस होते हैं, जिससे कम्प्यूटर को इन्सट्रक्शन दिया जाता है।
Question 3:
What was the implementation period of the 12th Five Year Plan in India?
भारत में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की कार्यान्वयन अवधि क्या थी?
2012-2017
2007-2012
1997-2002
2002-2007
भारत में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की कार्यान्वयन अवधि 2012-17 थी। इस योजना की विषयवस्तु " तीव्र, अधिक समावेशी और धारणीय विकास" थी। जोसेफ स्टालिन प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने सोवियत संघ में वर्ष 1928 में पंचवर्षीय योजना को लागू किया ।
Question 4:
A decrease in which of the following factors increases the rate of evaporation?
निम्नलिखित में से किस कारक में कमी होने से वाष्पीकरण की दर से वृद्धि होती है ?
संबंधित द्रव की मुक्त सतह का क्षेत्रफल Free surface area of the liquid concerned
आर्द्रता Humidity
द्रव की सतह के ऊपर पवन की गति Wind speed above the surface of the liquid
पारवेशी तापमान Ambient temperature
वायुमंडलीय आर्द्रता एवं तापमान में प्रत्यक्ष संबंध है। वायु में किसी निश्चित समय पर जलवाष्प धारण करने की शक्ति उसके तापमान पर निर्भर करती है। आर्द्रता में कमी होने से वाष्पीकरण की दर में वृद्धि होती है।
Question 5:
Select the Venn diagram that best represents the relationship between the following
उस वेन आरेख का चयन कीजिए, जो निम्न के बीच के संबंध को सर्वोत्तम ढंग से निरूपित करता है
Chicken, Vegetarian Food, Non-vegetarian Food
चिकन, शाकाहारी भोजन, मांसाहारी भोजन
A
C
D
B
Question 6:
निम्नलिखित में से उस विशेषण शब्द का चयन कीजिए, जो क्रिया से बना हुआ है?
भुलक्कड़
दासत्व
कौंतेय
वैसा
उपरोक्त विकल्पों में से भुलक्कड विशेषण शब्द क्रिया से बना हुआ है, अन्य विकल्प असंगत है। अत :
विकल्प 1 भुलक्कड सही उत्तर है।
शब्द विशेष
वैसा वो (सर्वनाम)
कौंतेय कुंती पुत्र (संज्ञा)
दासत्व दास (संज्ञा)
विशेषण - जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता बताते हैं।
इसके मुख्यतः चार भेद हैं-
1. गुणवाचक विशेषण
2. संख्यावाचक विशेषण
3. परिमाणबोधक विशेषण
4. सार्वनामिक विशेषण
Question 7:
Who invented Computer?
कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
Charles Babbage / चार्ल्स बैबेज
Galileo Galilee / गैलिलियो गैलीली
Peter Heintein / पीटर हेनटेन
None of these / इनमें से कोई नहीं
कम्प्यूटर का इतिहास एबैकस (Abacus) से प्रारम्भ होता है जिसका आविष्कार चीन में हुआ था उसके बाद पास्कल कैलकुलेटर का निर्माण सन 1645 में फ्रांस गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने किया था। सन 1820 में चार्ल्स बैवेज के कॉन्सेप्ट का उपयोग कर पहला कम्प्यूटर प्रोटोटाइप का निर्माण किया गया जिसके कारण चार्ल्स बैबेज को 'कम्प्यूटर का जनक' कहा जाता है
Question 8:
Sex ratio of India as per Census 2011 (i.e. number of females per 1000 males) is:
जनगणना 2011 के अनुसार भारत का लिंग अनुपात (अर्थात प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है:)
910
970
880
943
जनसंख्या की लैंगिक संरचना को किसी अनुपात व्यक्त करना, लिंगानुपात कहलाता है। भारत में यह अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या के रूप में दर्शाते हैं। 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार, देश का लिंगानुपात 943 है |
Question 9:
Which of the following ancient poets is not related to Haryana?
निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?
बनारसीदास Banarasidas
नरोत्तम दास Narottam Das
वीरभान Veerbhan
महात्मा हरिदास Mahatma Haridas
प्राचीन कवि हरियाणा से संबंधित है। पुष्पपंत, संत उधोदास, वीरभान जैन कवि मालदेव, महात्मा हरिदास, संत नित्यानंद, बनारसी दास, जैन कवि सूरदास निश्चल दास, बनवारीदास कवि उम्मेद और मस्तराम आदि ऐसे उल्लेखनीय हैं परंतु नरोत्तमदास का संबंध प्राचीन कवियों में नहीं है।
Question 10:
Who were the main writers who used Haryanvi in Jain poetry?
जैन काव्यधारा में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे?
बंसीलाल Bansilal
नित्यानंद Nityanand
जैतराम Jaitram
श्रीधर Shridhar
हरियाणा भाषा को समृद्ध करने में नाथ और जैन कवियों का विशिष्ट योगदान रहा है, जिनमें चौरंगीनाथ (पूर्णभगत) हरियाणा के मूल निवासी थे इनका तपोस्थल बोहर था। ये गोरखनाथ के समकालीन थे। इनकी वाणी में ठेठ हरियाणवी का सुंदर प्रयोग मिलता है। जैन काव्यधारा में पुष्पपंत व श्रीधर प्रसिद्ध रहे।