CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
Which option will come in place of question mark (?) in the given series.
5 23 95 ? 1535 6143 24575
दी गई श्रृंख्ला में कौन सा विकल्प प्रश्नावाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगा।
5 23 95 ? 1535 6143 24575
Question 2:
Ahmat's house is facing north (north-facing). He came out of his house and walked straight 40 m, turned left and walked 30 m. Then he turned right and walked 35 m. Finally, he turned right twice consecutively and covered a distance of 30 m and 25 m respectively to reach his final destination. How far and in which direction is he from his house now?
अहमत का घर उत्तर की ओर (उत्तरमुखी) है। वह अपने घर से बाहर आया और सीधे 40 m चला, बायें मुड़ा और 30m चला। फिर वह दायें मुड़ा और 35m चला। अंत में, वह अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगातार दो बार दायें मुड़ा और क्रमश: 30m और 25m की दूरी तय की। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है?
Question 3:
How many squares are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?
Question 4:
On interchanging the given two signs + and – and two numbers 17 and 216 (not digits), which of the following equations will be correct?
दिए गए दो चिह्नों + और – तथा दो संख्याओं 17 और 216 (अंकों को नहीं) को आपस में बदलने पर, निम्नलिखित में से कौन-सा समीकरण सही होगा?
1. 10 × 216 + 17 ÷ 6 – 13 = 146
II. 7 × 216 + 41 – 17 – 36 = 81
Question 5:
Question 6:
Ahmat's house is facing north (north-facing). He came out of his house and walked straight 40 m, turned left and walked 30 m. Then he turned right and walked 35 m. Finally, he turned right twice consecutively and covered a distance of 30 m and 25 m respectively to reach his final destination. How far and in which direction is he from his house now?
अहमत का घर उत्तर की ओर (उत्तरमुखी) है। वह अपने घर से बाहर आया और सीधे 40 m चला, बायें मुड़ा और 30m चला। फिर वह दायें मुड़ा और 35m चला। अंत में, वह अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगातार दो बार दायें मुड़ा और क्रमश: 30m और 25m की दूरी तय की। अब वह अपने घर से कितनी दूर और किस दिशा में है?
Question 7:
In the following question choose the different letter/letters from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से अलग अक्षर / अक्षरों को चुनिए।
Question 8:
The sequence of folding a piece of paper and the manner in which the folded paper has been cut is shown in the following figures. How would this paper look when unfolded?
नीचे दी गई आकृतियों में एक कागज को मोड़ने का क्रम और मोड़े गए कागज को काटने की विधि दर्शाई गई है। कागज को खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा?
Question 9:
In a certain code language, “QUIRKY" is written as 'TCLZNG' and 'MUZHIK' is written as 'PCCPLS'. How will 'FROWZY' be written in that code language?
एक निश्चित कूट भाषा में, “QUIRKY" को 'TCLZNG' के रूप में लिखा गया है और 'MUZHIK' को 'PCCPLS' के रूप में लिखा गया है। उस कूट भाषा में 'FROWZY' को कैसे लिखा जाएगा ?
Question 10:
Four different positions of the same dice are shown, six faces of which are numbered from 1 to 6. Select the number which will be on the face opposite to the face showing '3'.
एक ही पासे की चार अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं, जिनमें से छह फलकों की संख्या 1 से 6 तक है। उस संख्या का चयन कीजिए जो '3' दर्शाने वाले फलक के विपरीत वाले फलक पर होगी।