CPO Mini Mock Reasoning (03 June 2024)
Question 1:
Choose the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets.
उस समुह को चुनिए जिसमें संख्याएं ठीक उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएं संबंधित हैं ।
(Note: Operations must be performed on whole numbers, without breaking the numbers into their constituent digits. Ex. 13 – Operations such as addition/subtraction/multiplying 13 etc. can be performed on number 13. Breaking 13 into 1 and 3, and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed)
(ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में अलग-अलग किए बिना, संक्रियाएं पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए। उदा. 13 - संख्या 13 पर संक्रियाएं जैसे 13 को जोड़ना/घटाना/गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग-अलग करने की, और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएं करने की अनुमति नहीं है)
(3, 5, 18)
(2, 3, 15)
Question 2:
Select the option that is embedded in the given figure X (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई आकृति X में अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)
Question 3:
In a certain code language, BLINK is coded a 2226 and ALL is coded as 1312. How EYES be coded as in that language?
किसी निश्चित कूट भाष में, BLINK को 2226 और ALL को 1312 लिखा जाता है। उसी भाषा में EYES को क्या लिखा जाएगा?
Question 4:
I, J, K, L और M पाँच दोस्त हैं। K की आय L की आय से ज्यादा है किंतु, M की आय से कम है। J की आय सबसे कम है। I की आय K की आय से कम है। किसकी आय सबसे अधिक है? I, J, K, L and M are five friends. K's income is more than L's income but less than M's income. J has the lowest income. The income of I is less than that of K. Who has the highest income?
Question 5:
दिए गए लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिए-
Find the given missing number-
Question 6:
Select the option that is embedded in the given figure X (rotation is not allowed).
उस विकल्प का चयन करें, जो दी गई आकृति X में अंतर्निहित है। (घुमाने की अनुमति नहीं है)
Question 7:
अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने श्रृंखला पूरी हो जायेगी
Select the combination of letters which when sequentially placed in the blank spaces of the given series will complete the series
I_ _ QZ_ _K_ _IJ _ QZ
Question 8:
अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए जो दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने श्रृंखला पूरी हो जायेगी
Select the combination of letters which when sequentially placed in the blank spaces of the given series will complete the series
I_ _ QZ_ _K_ _IJ _ QZ
Question 9:
In a certain code language, PACIFY is written as KUXCUS and MERIT is written as NYICG. How will INSULT be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में PACIFY को KUXCUS लिखा जाता है और MERIT को NYICG लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में INSULT को क्या लिखा जाएगा?
Question 10:
In a certain code language, 'PLURAL' is written as 'MQSVMB' and 'SINGLE' is written as 'JTHOFM'. How will 'DOUBLE' be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'PLURAL' को 'MQSVMB' लिखा जाता है और 'SINGLE' को 'JTHOFM' लिखा जाता है। उस भाषा में 'DOUBLE' कैसे लिखा जाएगा ?